ETV Bharat / city

Bhopal hospital fire Incident: भोपाल में बच्चों की मौत के आंकड़े पर सरकार और विपक्ष आमने-सामने - Bhopal hospital fire

भोपाल के हमीदिया अस्पताल (Bhopal Hamidia Hospital) परिसर में स्थित कमला नेहरू बाल चिकित्सालय अग्निकांड में मरने वाले बच्चों के आंकड़ों पर सियासत तेज हो गई है.

Government and opposition face to face on the death toll data of children in Bhopal Kamla Nehru Hospital SNCU fire
भोपाल में बच्चों की मौत के आंकड़े पर सरकार और विपक्ष आमने-सामने
author img

By

Published : Nov 11, 2021, 11:06 AM IST

Updated : Nov 12, 2021, 9:39 AM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के हमीदिया अस्पताल (Bhopal Hamidia Hospital) परिसर में स्थित कमला नेहरू बाल चिकित्सालय अग्निकांड (Kamla Nehru Children Hospital fire Incident) हादसे में हुई बच्चों की मौत के आंकड़े ने सरकार और विपक्ष को आमने-सामने ला दिया है. सरकार अग्निकांड से हुई मौतों की संख्या चार बता रही है तो वहीं कांग्रेस 48 घंटों में मरने वाले बच्चों की संख्या 14 बता रही है.

सरकार को मुताबिक चार बच्चों की मौत

ज्ञात हो कि सोमवार की रात को हमीदिया अस्पताल (Bhopal Hospital Fire) के परिसर में स्थित कमला नेहरू अस्पताल में एसएनसीयू ( Kamla Nehru Hospital SNCU) में आग लग गई थी. उस समय यहां 40 बच्चे उपचाररत थे. सरकार की ओर से यही दावा किया जाता रहा कि इस घटना में 36 बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया गया, वहीं चार बच्चों की मौत हुई.

  • मध्यप्रदेश में-
    —14 बच्चे “मॉं” की गोद के पहले शिवराज के जंगलराज का शिकार हो गये।

    “बेशरम बीजेपी, बेरहम बीजेपी”

    — MP Congress (@INCMP) November 10, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
कमला नेहरू अस्पताल अग्निकांड के बाद के 48 घंटे में 14 बच्चों की मौत हुईभोपाल कमला नेहरू अस्पताल अग्निकांड पर कांग्रेस की ओर से लगातार यह आरोप लगाए जा रहे हैं कि सरकार मौत के आंकड़े दबा रही है. कांग्रेस का एक दल बुधवार को घटना स्थल पर पहुंचा. इस दल में शामिल पूर्व मंत्री जीतू पटवारी, पी सी शर्मा, डॉ विजय लक्ष्मी साधो और विधायक आरिफ मसूद ने संवाददाता सम्मेलन में दावा किया कि अग्निकांड के बाद के 48 घंटे में 14 बच्चों की मौत हुई है. अस्पताल प्रशासन ने उन्हें खुद यह आंकड़े उपलब्ध कराए हैं, जबकि सरकार सिर्फ अग्निकांड में चार बच्चों की मौत होना स्वीकार कर रही है.
  • सरकार की लापरवाही से हुए इस "सामूहिक हत्याकांड" के बाद @INCMP ने हाईकोर्ट के न्यायाधीश जांच की मांग की थी! हादसे के 48 घंटे बाद भी @ChouhanShivraj सरकार जांच से दूर भाग रही है!

    क्या इसे सबूत खत्म
    करने की साजिश माना जाए?#HamidiaHospital pic.twitter.com/nfUmVm63VC

    — Jitu Patwari (@jitupatwari) November 10, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कांग्रेस का सरकार पर हमला
कांग्रेस नेता जीतू पटवारी (Congress leader Jitu Patwari) ने प्रदेश सरकार पर हमला करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश सरकार सरकारी हत्याओं की सरगना बन गई है. भोपाल में अस्पताल में हुआ अग्निकांड बच्चों की सामूहिक हत्या है. कमलनाथ ने हाई कोर्ट के सिटिंग जज से मामले की जांच कराने की मांग की है. उन्होंने कहा कि सरकार भले ही अग्निकांड में चार बच्चों की मौत स्वीकार कर रही हो लेकिन पिछले 48 घंटे में हमीदिया में 14 बच्चों की मौत हुई है. यह आंकड़े खुद अस्पताल प्रशासन ने उपलब्ध कराए हैं.

  • लूट/डकैती की @ChouhanShivraj सरकार जब से अस्तित्व में आई है, "सरकारी हत्याएं" बेहिसाब होने लगी हैं!

    कोरोना/ऑक्सीजन की कमी/जहरीली शराब जैसे कारणों से हजारों हत्याओं के दोषी पकड़ से बाहर हैं! @BJP4MP सरकार जांच की घोषणा तो करती है, लेकिन रिपोर्ट नहीं आती?#HamidiaHospital pic.twitter.com/FJs2XtOtni

    — Jitu Patwari (@jitupatwari) November 10, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

हमीदिया हादसे में 4 अफसरों पर गिरी गाज, डॉक्टर मरावी को बनाया नया अधीक्षक
पटवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री आवास से हमीदिया अस्पताल कुछ सौ मीटर की दूरी पर है, लेकिन फिर भी मुख्यमंत्री को वहां जाकर मौके का जायजा लेने का समय नहीं मिला. यह संवेदनहीनता की पराकाष्ठा है. मुख्यमंत्री और चिकित्सा शिक्षा मंत्री को मामले की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए तत्काल अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए. वहीं अस्पताल के फायर सेफ्टी के लिए सीधे भोपाल कमिश्नर जिम्मेदार हैं उन्हें भी तत्काल पद से हटाया जाए.
चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग का क्या कहना
राज्य के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग का कहना है कि इस हादसे के तीन घंटे बाद तक सिर्फ चार बच्चों की ही मौत हुई थी. उसके बाद हुई अन्य मौतों को इससे नहीं जोड़ा जा सकता, इससे जोड़कर देखेंगे तो यह ठीक नहीं होगा. जब मैं हादसे के बाद पहुंचा था तब वार्ड, लॉबी आदि में अंधेरा और धुआं था. वार्ड में 40 बच्चे थे, उन्हें दूसरे वार्ड में रेस्क्यू कर भेजा था. सारंग ने कहा कि कमला नेहरू अस्पताल में आग लगने और बच्चों के मरने के बाद विभाग ने सख्त एक्शन लिया है. सरकार ने तीन अफसरों को पद से हटा दिया है, जबकि एक को निलंबित कर दिया है. हमीदिया में डॉक्टर मरावी को अधीक्षक बनाया गया है.

  • कमला नेहरू अस्पताल की दुःखद घटना के बाद ज़िम्मेदार अधिकारियों पर मा.मुख्यमंत्री @ChouhanShivraj जी के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए गाँधी मैडिकल कॉलेज डीन डॉ. जितेंद्र शुक्ला हमीदिया अस्पताल अधीक्षक डॉ. लोकेंद्र दवे व गैस राहत विभाग संचालक श्री के.के.दुबे को पद से हटा दिया गया है।

    — Vishvas Kailash Sarang (@VishvasSarang) November 10, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के हमीदिया अस्पताल (Bhopal Hamidia Hospital) परिसर में स्थित कमला नेहरू बाल चिकित्सालय अग्निकांड (Kamla Nehru Children Hospital fire Incident) हादसे में हुई बच्चों की मौत के आंकड़े ने सरकार और विपक्ष को आमने-सामने ला दिया है. सरकार अग्निकांड से हुई मौतों की संख्या चार बता रही है तो वहीं कांग्रेस 48 घंटों में मरने वाले बच्चों की संख्या 14 बता रही है.

सरकार को मुताबिक चार बच्चों की मौत

ज्ञात हो कि सोमवार की रात को हमीदिया अस्पताल (Bhopal Hospital Fire) के परिसर में स्थित कमला नेहरू अस्पताल में एसएनसीयू ( Kamla Nehru Hospital SNCU) में आग लग गई थी. उस समय यहां 40 बच्चे उपचाररत थे. सरकार की ओर से यही दावा किया जाता रहा कि इस घटना में 36 बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया गया, वहीं चार बच्चों की मौत हुई.

  • मध्यप्रदेश में-
    —14 बच्चे “मॉं” की गोद के पहले शिवराज के जंगलराज का शिकार हो गये।

    “बेशरम बीजेपी, बेरहम बीजेपी”

    — MP Congress (@INCMP) November 10, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
कमला नेहरू अस्पताल अग्निकांड के बाद के 48 घंटे में 14 बच्चों की मौत हुईभोपाल कमला नेहरू अस्पताल अग्निकांड पर कांग्रेस की ओर से लगातार यह आरोप लगाए जा रहे हैं कि सरकार मौत के आंकड़े दबा रही है. कांग्रेस का एक दल बुधवार को घटना स्थल पर पहुंचा. इस दल में शामिल पूर्व मंत्री जीतू पटवारी, पी सी शर्मा, डॉ विजय लक्ष्मी साधो और विधायक आरिफ मसूद ने संवाददाता सम्मेलन में दावा किया कि अग्निकांड के बाद के 48 घंटे में 14 बच्चों की मौत हुई है. अस्पताल प्रशासन ने उन्हें खुद यह आंकड़े उपलब्ध कराए हैं, जबकि सरकार सिर्फ अग्निकांड में चार बच्चों की मौत होना स्वीकार कर रही है.
  • सरकार की लापरवाही से हुए इस "सामूहिक हत्याकांड" के बाद @INCMP ने हाईकोर्ट के न्यायाधीश जांच की मांग की थी! हादसे के 48 घंटे बाद भी @ChouhanShivraj सरकार जांच से दूर भाग रही है!

    क्या इसे सबूत खत्म
    करने की साजिश माना जाए?#HamidiaHospital pic.twitter.com/nfUmVm63VC

    — Jitu Patwari (@jitupatwari) November 10, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कांग्रेस का सरकार पर हमला
कांग्रेस नेता जीतू पटवारी (Congress leader Jitu Patwari) ने प्रदेश सरकार पर हमला करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश सरकार सरकारी हत्याओं की सरगना बन गई है. भोपाल में अस्पताल में हुआ अग्निकांड बच्चों की सामूहिक हत्या है. कमलनाथ ने हाई कोर्ट के सिटिंग जज से मामले की जांच कराने की मांग की है. उन्होंने कहा कि सरकार भले ही अग्निकांड में चार बच्चों की मौत स्वीकार कर रही हो लेकिन पिछले 48 घंटे में हमीदिया में 14 बच्चों की मौत हुई है. यह आंकड़े खुद अस्पताल प्रशासन ने उपलब्ध कराए हैं.

  • लूट/डकैती की @ChouhanShivraj सरकार जब से अस्तित्व में आई है, "सरकारी हत्याएं" बेहिसाब होने लगी हैं!

    कोरोना/ऑक्सीजन की कमी/जहरीली शराब जैसे कारणों से हजारों हत्याओं के दोषी पकड़ से बाहर हैं! @BJP4MP सरकार जांच की घोषणा तो करती है, लेकिन रिपोर्ट नहीं आती?#HamidiaHospital pic.twitter.com/FJs2XtOtni

    — Jitu Patwari (@jitupatwari) November 10, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

हमीदिया हादसे में 4 अफसरों पर गिरी गाज, डॉक्टर मरावी को बनाया नया अधीक्षक
पटवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री आवास से हमीदिया अस्पताल कुछ सौ मीटर की दूरी पर है, लेकिन फिर भी मुख्यमंत्री को वहां जाकर मौके का जायजा लेने का समय नहीं मिला. यह संवेदनहीनता की पराकाष्ठा है. मुख्यमंत्री और चिकित्सा शिक्षा मंत्री को मामले की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए तत्काल अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए. वहीं अस्पताल के फायर सेफ्टी के लिए सीधे भोपाल कमिश्नर जिम्मेदार हैं उन्हें भी तत्काल पद से हटाया जाए.
चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग का क्या कहना
राज्य के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग का कहना है कि इस हादसे के तीन घंटे बाद तक सिर्फ चार बच्चों की ही मौत हुई थी. उसके बाद हुई अन्य मौतों को इससे नहीं जोड़ा जा सकता, इससे जोड़कर देखेंगे तो यह ठीक नहीं होगा. जब मैं हादसे के बाद पहुंचा था तब वार्ड, लॉबी आदि में अंधेरा और धुआं था. वार्ड में 40 बच्चे थे, उन्हें दूसरे वार्ड में रेस्क्यू कर भेजा था. सारंग ने कहा कि कमला नेहरू अस्पताल में आग लगने और बच्चों के मरने के बाद विभाग ने सख्त एक्शन लिया है. सरकार ने तीन अफसरों को पद से हटा दिया है, जबकि एक को निलंबित कर दिया है. हमीदिया में डॉक्टर मरावी को अधीक्षक बनाया गया है.

  • कमला नेहरू अस्पताल की दुःखद घटना के बाद ज़िम्मेदार अधिकारियों पर मा.मुख्यमंत्री @ChouhanShivraj जी के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए गाँधी मैडिकल कॉलेज डीन डॉ. जितेंद्र शुक्ला हमीदिया अस्पताल अधीक्षक डॉ. लोकेंद्र दवे व गैस राहत विभाग संचालक श्री के.के.दुबे को पद से हटा दिया गया है।

    — Vishvas Kailash Sarang (@VishvasSarang) November 10, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
Last Updated : Nov 12, 2021, 9:39 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.