ETV Bharat / city

Gold Silver Price Today: भोपाल में गिरा सोने का भाव, जानें क्या रहा बाकी शहरों में गोल्ड रेट आज! - gold silver rate today in indore

सोने के रेट में सर्राफा बाजार में पिछले दिनों के मुकाबले तेजी देखी गई है. जानते हैं क्या रहा मंगलवार 3 अगस्त को MP के प्रमुख शहरों में सोने चांदी का भाव.

gold silver price today
सोने और चांदी की चमक क्या फीकी पड़ी आज?
author img

By

Published : Aug 3, 2021, 9:38 AM IST

Updated : Aug 3, 2021, 9:48 AM IST

भोपाल। सोने चांदी की कीमतों में जिस तरह का ट्रेंड दिख रहा है उसमें कभी चांदी की कीमतों में इजाफा हो रहा है तो कभी सोने की कीमत बढ़ जा रही है. कल के मुकाबले आज सर्राफा बाजार में सोने के भाव में तेजी आई है. विकल्प अब ग्राहकों के पास कई हैं. सोने की शुद्धता के पैमाने को विस्तार दिया गया है. हम पहले ही बता चुके हैं कि हॉलमार्क के गहनों में अब ऑप्शन 3 नहीं बल्कि अब छह हो गए हैं. जानते हैं मंगलवार, 3 अगस्त को क्या रहा सोने चांदी का भाव.

भोपाल में आज का भाव
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 49110 रुपए है जबकि कल इसकी कीमत 49360 रुपए थी. वहीं, चांदी कल प्रति किलो 70660 रुपए थी आज यह 70560 रुपए प्रति किलो के हिसाब से बिक रही है.

इंदौर में आज का भाव
इंदौर में सोने के भावों मे तेजी दिखाई दे रही है. इंदौर में आज 24 कैरेट सोने का दाम 48560 रुपए है कल इसकी कीमत 48,871 रुपए थी. वहीं चांदी की कीमत कल 73.300 थी तो आज यह 67900 रुपए है.

ग्वालियर में आज का भाव

ग्वालियर में आज 10 ग्राम सोने की कीमत 49,660 रु और चांदी 69510 रुपये किलो के भाव से बिक रही है.

जबलपुर में आज का भाव

जबलपुर की बात करें तो आज 10 ग्राम सोने की कीमत 49,660 रु है जबकि चांदी 75,120 रु प्रति किलो के हिसाब से उपलब्ध है.

कैसे तय होती है सोने की कीमत
ज्यादातर सोने की ज्वैलरी 22 कैरेट में बनती है. इसी के आधार पर ज्वैलरी की कीमत भी तय होती है. गोल्ड ज्वैलरी की कीमत सोने की बाजार कीमत के साथ-साथ सोने की शुद्धता, मेकिंग चार्ज, सोने का वजन और जीएसटी के आधार पर तय होती है. गहने की कीमत = एक ग्राम सोने की कीमत x सोने के गहने का वजन + मेकिंग चार्ज प्रति ग्राम + जीएसटी के आधार पर निकाली जाती है. सोने की ज्वैलरी खरीदने पर इसकी कीमत और मेकिंग चार्ज पर 3 फीसदी का गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) लगता है.

मिस्ड कॉल से जानें भाव
मिस्ड कॉल से जानें भाव 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co पर देख सकते हैं.

येलो गोल्ड की शुद्धता की पहचान ऐसे करें
24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध होता है.आम तौर पर ज्वेलरी बनाने के लिए 22 कैरेट सोने का इस्तेमाल किया जाता है, जिसमें 91.66 फीसदी सोना होता है. अगर आप 22 कैरेट सोने की ज्वेलरी लेते हैं तो आपको पता होना चाहिए कि इसमें 22 कैरेट गोल्ड के साथ 2 कैरेट कोई और मेटल मिक्स किया गया है. ज्वेलरी में शुद्धता को लेकर हॉलमार्क से जुड़े 5 तरह के निशान होते हैं, और ये निशान ज्वेलरी में होते हैं.

हॉलमार्क पर दें ध्यान
गहने खरीदते समय हॉलमार्क का विशेष ध्यान रखें.हॉलमार्किंग से इस बात की गारंटी होती है कि जो सामान दुकानदार ने ग्राहक को बेचा है, वह उतने ही कैरेट का है, जितना आभूषण पर लिखा है. हॉलमार्किंग भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम के तहत होती है.

भोपाल। सोने चांदी की कीमतों में जिस तरह का ट्रेंड दिख रहा है उसमें कभी चांदी की कीमतों में इजाफा हो रहा है तो कभी सोने की कीमत बढ़ जा रही है. कल के मुकाबले आज सर्राफा बाजार में सोने के भाव में तेजी आई है. विकल्प अब ग्राहकों के पास कई हैं. सोने की शुद्धता के पैमाने को विस्तार दिया गया है. हम पहले ही बता चुके हैं कि हॉलमार्क के गहनों में अब ऑप्शन 3 नहीं बल्कि अब छह हो गए हैं. जानते हैं मंगलवार, 3 अगस्त को क्या रहा सोने चांदी का भाव.

भोपाल में आज का भाव
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 49110 रुपए है जबकि कल इसकी कीमत 49360 रुपए थी. वहीं, चांदी कल प्रति किलो 70660 रुपए थी आज यह 70560 रुपए प्रति किलो के हिसाब से बिक रही है.

इंदौर में आज का भाव
इंदौर में सोने के भावों मे तेजी दिखाई दे रही है. इंदौर में आज 24 कैरेट सोने का दाम 48560 रुपए है कल इसकी कीमत 48,871 रुपए थी. वहीं चांदी की कीमत कल 73.300 थी तो आज यह 67900 रुपए है.

ग्वालियर में आज का भाव

ग्वालियर में आज 10 ग्राम सोने की कीमत 49,660 रु और चांदी 69510 रुपये किलो के भाव से बिक रही है.

जबलपुर में आज का भाव

जबलपुर की बात करें तो आज 10 ग्राम सोने की कीमत 49,660 रु है जबकि चांदी 75,120 रु प्रति किलो के हिसाब से उपलब्ध है.

कैसे तय होती है सोने की कीमत
ज्यादातर सोने की ज्वैलरी 22 कैरेट में बनती है. इसी के आधार पर ज्वैलरी की कीमत भी तय होती है. गोल्ड ज्वैलरी की कीमत सोने की बाजार कीमत के साथ-साथ सोने की शुद्धता, मेकिंग चार्ज, सोने का वजन और जीएसटी के आधार पर तय होती है. गहने की कीमत = एक ग्राम सोने की कीमत x सोने के गहने का वजन + मेकिंग चार्ज प्रति ग्राम + जीएसटी के आधार पर निकाली जाती है. सोने की ज्वैलरी खरीदने पर इसकी कीमत और मेकिंग चार्ज पर 3 फीसदी का गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) लगता है.

मिस्ड कॉल से जानें भाव
मिस्ड कॉल से जानें भाव 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co पर देख सकते हैं.

येलो गोल्ड की शुद्धता की पहचान ऐसे करें
24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध होता है.आम तौर पर ज्वेलरी बनाने के लिए 22 कैरेट सोने का इस्तेमाल किया जाता है, जिसमें 91.66 फीसदी सोना होता है. अगर आप 22 कैरेट सोने की ज्वेलरी लेते हैं तो आपको पता होना चाहिए कि इसमें 22 कैरेट गोल्ड के साथ 2 कैरेट कोई और मेटल मिक्स किया गया है. ज्वेलरी में शुद्धता को लेकर हॉलमार्क से जुड़े 5 तरह के निशान होते हैं, और ये निशान ज्वेलरी में होते हैं.

हॉलमार्क पर दें ध्यान
गहने खरीदते समय हॉलमार्क का विशेष ध्यान रखें.हॉलमार्किंग से इस बात की गारंटी होती है कि जो सामान दुकानदार ने ग्राहक को बेचा है, वह उतने ही कैरेट का है, जितना आभूषण पर लिखा है. हॉलमार्किंग भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम के तहत होती है.

Last Updated : Aug 3, 2021, 9:48 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.