ETV Bharat / city

Exclusive Interview Of Usha Thakur: 3-4 पीढ़ी पहले हिंदू ही थे आज के मुसलमान

author img

By

Published : Sep 7, 2021, 5:20 PM IST

Updated : Sep 8, 2021, 10:22 AM IST

पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर (Tourism Minister Usha Thakur) ने एक बार फिर कहा कि पूरी दुनिया का ही भगवाकरण होना चाहिए. इससे विश्व में शांति और समृद्धि आएगी. ठाकुर ने कहा कि मोहन भागवत जी (Mohan Bhagwat) की ये बात ऐतिहासिक रूप से सही है कि मुसलमानों की तीसरी-चौथी पीढ़ी हिंदू रही है. आरएसएस (RSS) की तुलना तालिबान (Taliban) से करने पर उषा ठाकुर ने गीतकार जावेद अख्तर (Jawed Akhtar) को भी निशाने पर लिया.

Exclusive Interview Of Usha Thakur
पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर का एक्सक्लूजिव इंटरव्यू

भोपाल। पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर (Tourism Minister Usha Thakur) का कहना है कि ये बात सही है कि ज्यादातर मुसलमान तीन-चार पीढ़ी पहले हिंदू थे. ऐसे में मोहन भागवत का बयान पूरी तरह सही है. ईटीवी भारत से एक्सक्लूजिव इंटरव्यू (Exclusive Interview Of Usha Thakur) में पर्यटन मंत्री ने कहा कि अगर पूरी दुनिया का भगवाकरण हो जाए तो इससे अच्छा कुछ भी नहीं.

हिंदुस्तान ही नहीं, पूरी दुनिया का हो भगवाकरण: पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर

भारत ही नहीं पूरे विश्व का भगवाकरण होना चाहिए

मध्य प्रदेश की पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर (Exclusive Interview Of Usha Thakur) का कहना है कि भारत ही नहीं पूरे विश्व का भगवाकरण होना चाहिए, तभी मानवता के लिए सुख शांति आ पाएगी. उषा ठाकुर ने कहा कि भगवा का अर्थ त्याग और तपस्या है, भोग-विलास कम. अगर ये सभी गुण इंसानों में आ जाएं तो इससे अच्छा क्या होगा.

MBBS कोर्स में पढ़ाया जाए RSS नेताओं के पाठ

उषा ठाकुर ने एमबीबीएस में आरएसएस के नेताओं के पाठ शुरु करने के प्रस्ताव का समर्थन किया. ठाकुर (Tourism Minister Usha Thakur) ने कहा जब प्रेरक व्यक्तियों का इतिहास पढ़ाया जाता है तो निश्चित ही सेवा भाव सभी में जागृत होती है. राजपूत समाज के कार्यक्रम में पहुंचीं उषा ठाकुर ने माना कि आजादी के बाद की पुस्तकों में मुगलों का ज्यादा ही महिमामंडन किया गया है. हमें इतिहास (Exclusive Interview Of Usha Thakur) में बाबर और गजनी पढ़ाया गया. जबकि राजपूतों की शौर्य गाथाओं को दबा दिया गया.

मुसलमानों की तीसरी-चौथी पीढ़ी हिंदू

मुसलमानों पर मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) के बयान पर उषा ठाकुर (Tourism Minister Usha Thakur) ने कहा कि इतिहास उठाकर देख लीजिए, मुसलमानों की तीसरी और चौथी पीढ़ी हिंदू ही होगी. मेरे सामने भी ऐसे कई उदाहरण हैं . ऐसे में मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) का बयान पूरी तरह से सही है.

जावेद अख्तर ने गलत कहा

गीतकार जावेद अख्तर (Jawed Akhtar) द्वारा तालिबान से आरएसएस की तुलना करने को उन्होंने दुखद बताया. उन्होंने कहा कि जिस देश ने जावेद अख्तर (Jawed Akhtar) को नाम और शोहरत दी, उस देश के सेवाभावी संगठन के बारे में ऐसा कहना दुखद है. जावेद अख्तर (Jawed Akhtar)) को बोलने से पहले सोचना चाहिए थे, कि तालिबान की दुनिया में कैसे इमेज है. (Exclusive Interview Of Usha Thakur) उनके बर्बर शासन की तुलना संघ से करना बिल्कुल गलत है.

भोपाल। पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर (Tourism Minister Usha Thakur) का कहना है कि ये बात सही है कि ज्यादातर मुसलमान तीन-चार पीढ़ी पहले हिंदू थे. ऐसे में मोहन भागवत का बयान पूरी तरह सही है. ईटीवी भारत से एक्सक्लूजिव इंटरव्यू (Exclusive Interview Of Usha Thakur) में पर्यटन मंत्री ने कहा कि अगर पूरी दुनिया का भगवाकरण हो जाए तो इससे अच्छा कुछ भी नहीं.

हिंदुस्तान ही नहीं, पूरी दुनिया का हो भगवाकरण: पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर

भारत ही नहीं पूरे विश्व का भगवाकरण होना चाहिए

मध्य प्रदेश की पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर (Exclusive Interview Of Usha Thakur) का कहना है कि भारत ही नहीं पूरे विश्व का भगवाकरण होना चाहिए, तभी मानवता के लिए सुख शांति आ पाएगी. उषा ठाकुर ने कहा कि भगवा का अर्थ त्याग और तपस्या है, भोग-विलास कम. अगर ये सभी गुण इंसानों में आ जाएं तो इससे अच्छा क्या होगा.

MBBS कोर्स में पढ़ाया जाए RSS नेताओं के पाठ

उषा ठाकुर ने एमबीबीएस में आरएसएस के नेताओं के पाठ शुरु करने के प्रस्ताव का समर्थन किया. ठाकुर (Tourism Minister Usha Thakur) ने कहा जब प्रेरक व्यक्तियों का इतिहास पढ़ाया जाता है तो निश्चित ही सेवा भाव सभी में जागृत होती है. राजपूत समाज के कार्यक्रम में पहुंचीं उषा ठाकुर ने माना कि आजादी के बाद की पुस्तकों में मुगलों का ज्यादा ही महिमामंडन किया गया है. हमें इतिहास (Exclusive Interview Of Usha Thakur) में बाबर और गजनी पढ़ाया गया. जबकि राजपूतों की शौर्य गाथाओं को दबा दिया गया.

मुसलमानों की तीसरी-चौथी पीढ़ी हिंदू

मुसलमानों पर मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) के बयान पर उषा ठाकुर (Tourism Minister Usha Thakur) ने कहा कि इतिहास उठाकर देख लीजिए, मुसलमानों की तीसरी और चौथी पीढ़ी हिंदू ही होगी. मेरे सामने भी ऐसे कई उदाहरण हैं . ऐसे में मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) का बयान पूरी तरह से सही है.

जावेद अख्तर ने गलत कहा

गीतकार जावेद अख्तर (Jawed Akhtar) द्वारा तालिबान से आरएसएस की तुलना करने को उन्होंने दुखद बताया. उन्होंने कहा कि जिस देश ने जावेद अख्तर (Jawed Akhtar) को नाम और शोहरत दी, उस देश के सेवाभावी संगठन के बारे में ऐसा कहना दुखद है. जावेद अख्तर (Jawed Akhtar)) को बोलने से पहले सोचना चाहिए थे, कि तालिबान की दुनिया में कैसे इमेज है. (Exclusive Interview Of Usha Thakur) उनके बर्बर शासन की तुलना संघ से करना बिल्कुल गलत है.

Last Updated : Sep 8, 2021, 10:22 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.