भोपाल। मध्यप्रदेश में आफत की बारिश का दौर जारी है. कई जिले बाढ़ की चपेट में हैं. राजधानी भोपाल में भी बारिश का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले एक हफ्ते से शहर में हो रही जोरदार बारिश से बड़ा तालाब लबालब भर गया है. वॉटर लेवल पूरा होने के बाद भदभदा डैम में पानी छोड़ा गया.
डैम भर जाने के बाद उसके चार गेट खोले गए और अधिक मात्रा में पानी भी छोड़ा गया. बुधवार को भदभदा डैम के 6 और 7 नंबर गेट खोले गए थे, लेकिन रातभर हुई तेज बारिश ने बड़े तालाब का जलस्तर बढ़ा दिया और सुबह भदभदा डैम का नबंर तीन और चार दोनों गेट खोल दिए गए.
इस साल ये चौथी बार हुआ है जब भदभदा डैम के गेट खोले गए. अगर लगातार बारिश होती रही तो शाम तक नगर निगम डैम के और गेट भी खोल सकता है. भदभदा डैम में कुल 7 गेट हैं, जिनमें से फिलहाल 4 गेट खोले गए हैं. बड़े तालाब का जलस्तर जब 1666.80 के ऊपर हो जाता है तो भदभदा डैम के गेट खोले जाते हैं.