ETV Bharat / city

राजधानी हुई पानी-पानी, भदभदा डैम के खोले गए चार गेट - मध्यप्रदेश

लगातार हो रही बारिश के चलते भोपाल पानी-पानी हो गया है. बड़े तालाब का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर जाने के बाद भदभदा डैम के चार गेट खोल दिए गए हैं. आने वाले समय भी बारिश नहीं रुकी तो और गेट भी खोले जा सकते हैं.

भदभदा डैम के खोले गए चार गेट
author img

By

Published : Aug 15, 2019, 3:22 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में आफत की बारिश का दौर जारी है. कई जिले बाढ़ की चपेट में हैं. राजधानी भोपाल में भी बारिश का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले एक हफ्ते से शहर में हो रही जोरदार बारिश से बड़ा तालाब लबालब भर गया है. वॉटर लेवल पूरा होने के बाद भदभदा डैम में पानी छोड़ा गया.

भदभदा डैम के खोले गए चार गेट

डैम भर जाने के बाद उसके चार गेट खोले गए और अधिक मात्रा में पानी भी छोड़ा गया. बुधवार को भदभदा डैम के 6 और 7 नंबर गेट खोले गए थे, लेकिन रातभर हुई तेज बारिश ने बड़े तालाब का जलस्तर बढ़ा दिया और सुबह भदभदा डैम का नबंर तीन और चार दोनों गेट खोल दिए गए.

इस साल ये चौथी बार हुआ है जब भदभदा डैम के गेट खोले गए. अगर लगातार बारिश होती रही तो शाम तक नगर निगम डैम के और गेट भी खोल सकता है. भदभदा डैम में कुल 7 गेट हैं, जिनमें से फिलहाल 4 गेट खोले गए हैं. बड़े तालाब का जलस्तर जब 1666.80 के ऊपर हो जाता है तो भदभदा डैम के गेट खोले जाते हैं.

भोपाल। मध्यप्रदेश में आफत की बारिश का दौर जारी है. कई जिले बाढ़ की चपेट में हैं. राजधानी भोपाल में भी बारिश का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले एक हफ्ते से शहर में हो रही जोरदार बारिश से बड़ा तालाब लबालब भर गया है. वॉटर लेवल पूरा होने के बाद भदभदा डैम में पानी छोड़ा गया.

भदभदा डैम के खोले गए चार गेट

डैम भर जाने के बाद उसके चार गेट खोले गए और अधिक मात्रा में पानी भी छोड़ा गया. बुधवार को भदभदा डैम के 6 और 7 नंबर गेट खोले गए थे, लेकिन रातभर हुई तेज बारिश ने बड़े तालाब का जलस्तर बढ़ा दिया और सुबह भदभदा डैम का नबंर तीन और चार दोनों गेट खोल दिए गए.

इस साल ये चौथी बार हुआ है जब भदभदा डैम के गेट खोले गए. अगर लगातार बारिश होती रही तो शाम तक नगर निगम डैम के और गेट भी खोल सकता है. भदभदा डैम में कुल 7 गेट हैं, जिनमें से फिलहाल 4 गेट खोले गए हैं. बड़े तालाब का जलस्तर जब 1666.80 के ऊपर हो जाता है तो भदभदा डैम के गेट खोले जाते हैं.

Intro:भोपाल समेत पूरे मध्यप्रदेश मे लागतार हो रही बारिश से नदी नाले उफान पर है...जो पूरी तरह से भर चुके है भोपाल के बड़े तालाब की भी यही स्थिति बनी हुई है.. बड़ा तालाब डेड लेवल से ऊपर बह रहा है...Body:इसी को देखते हुए बड़े तालाब का पानी भदभदा डेम मे छोड़ा गया है..इस बारिश के सीजन मे ये चौथी बार है जब भदभदा के गेट खोले गए है...बुधवार रात को 6 और 7 नंबर गेट खोला गए लेकिन रातभर बारिश और बड़े तालाब के लगातार बढ़ते जल स्तर को देखते हुए सुबह दो और गेट खोले गए 3 और 4....वही बारिश का दौर अब भी जारी है और ऐसी ही बारिश जारी रहती है तो उम्मीद है कि शाम तक नगर निगम और भी गेट खोलने का फैसला ले सकता है....भदभदा डेम मे खुल 7 गेट है जिसमें से 4 गेट फिलहाल खुले हुए है....
Conclusion:बतादें बड़े तालाब 1666.80 फिट पर फूल हो जाता है...इसके बाद पानी छोड़ने का फैसला लिया जाता है... इससे पहले 2016 मे बड़े तालाब का पानी छोड़ा गया था..

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.