भोपाल। मध्यप्रदेश में बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा और दिग्विजय सिंह की रामधुन पर सियासी बवाल मचा हुआ है. रामेश्वर शर्मा ने अपनी विधानसभा में कहा था कि यदि उनकी विधानसभा में कांग्रेसी आएं तो उनके घुटने तोड़ दो. इस पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि मैं रामेश्वर के सरकारी निवास पर जाकर रामधुन करूंगा. यदि हिम्मत है तो रामेश्वर उनके घुटने तोड़ें. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के भाजपा विधायक रामेश्वर (digvijay singh rameshwar sharma ramdhun )के निवास पर 24 नवंबर को 1 घंटे रामधुन करने के ऐलान किया था.
'घुटना तोड़ पॉलिटिक्स' में रामधुन
दिग्विजय सिंह के रामधुन बजाने के बयान के बाद विधायक रामेश्वर शर्मा एक्शन में आए. उन्होंने पूरा बांग्ला राममय कर दिया. पंडाल लगाया गया. वो भी भगवा वस्त्र का और साज-सज्जा की गई और रामधुन बजाई जाने लगी. रामधुन के साथ ही भगवान राम के चित्र के साथ जय श्री राम लिखा है. परिसर में करीब 1 हजार लोगों के बैठने के लिए टेंट लगाया जा रहा है. साथ ही प्रसाद में बांटने के लिए पूड़ी, सब्जी, हलवा बांटने की तैयारी है.
-
श्रीराम जय राम जय जय राम बोलो श्री राम जय राम जय जय राम . #श्रीराम_धुन@ChouhanShivraj @KailashOnline @vdsharmabjp @SuhasBhagatBJP @HitanandSharma @LokendraParasar @rajneesh4n @ippatel @nisheethsharan @digvijaya_28 @pravindubey121 @News24_MPCG pic.twitter.com/KKzp8SMnFF
— Rameshwar Sharma (@rameshwar4111) November 23, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">श्रीराम जय राम जय जय राम बोलो श्री राम जय राम जय जय राम . #श्रीराम_धुन@ChouhanShivraj @KailashOnline @vdsharmabjp @SuhasBhagatBJP @HitanandSharma @LokendraParasar @rajneesh4n @ippatel @nisheethsharan @digvijaya_28 @pravindubey121 @News24_MPCG pic.twitter.com/KKzp8SMnFF
— Rameshwar Sharma (@rameshwar4111) November 23, 2021श्रीराम जय राम जय जय राम बोलो श्री राम जय राम जय जय राम . #श्रीराम_धुन@ChouhanShivraj @KailashOnline @vdsharmabjp @SuhasBhagatBJP @HitanandSharma @LokendraParasar @rajneesh4n @ippatel @nisheethsharan @digvijaya_28 @pravindubey121 @News24_MPCG pic.twitter.com/KKzp8SMnFF
— Rameshwar Sharma (@rameshwar4111) November 23, 2021
24 नवंबर को दिग्विजय आएंगे, रामधुन गाएंगे!
रामेश्वर शर्मा का बंगला पूरी तरह से राम धुन में डूबा हुआ दिखाई दे रहा है. बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा दिग्विजय सिंह का स्वागत करने को बेताब हैं. शर्मा का कहना है कि कम से कम मेरा जीवन धन्य हो जाएगा. राम का विरोधी राम धुन पर बैठेंगे और रामधुन बजाएंगे, तो इससे अच्छा क्या हो सकता है. हमारे संवाददाता सरस्वतीचंद्र ने विधायक के बंगले पहुंच कर बंगले का जायजा लिया और बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा से बातचीत की.
-
मैं कॉंग्रेसी हूँ जिसमें ताक़त हो तो मेरे घुटने तोड़ दे।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) November 20, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
मैं गांधीवादी हूँ।
हिंसा का जवाब अहिंसा से दूँगा।
24 नवंबर को मैं महात्मा गॉंधी की मूर्ति से रामेश्वर शर्मा के घर जाउंगा। उनके घर जा कर प्रभु से उन्हें सदबुद्धि देने के लिए एक घंटे तक रामधुन करूँगा। #कांग्रेस https://t.co/YCmyIXcdIo
">मैं कॉंग्रेसी हूँ जिसमें ताक़त हो तो मेरे घुटने तोड़ दे।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) November 20, 2021
मैं गांधीवादी हूँ।
हिंसा का जवाब अहिंसा से दूँगा।
24 नवंबर को मैं महात्मा गॉंधी की मूर्ति से रामेश्वर शर्मा के घर जाउंगा। उनके घर जा कर प्रभु से उन्हें सदबुद्धि देने के लिए एक घंटे तक रामधुन करूँगा। #कांग्रेस https://t.co/YCmyIXcdIoमैं कॉंग्रेसी हूँ जिसमें ताक़त हो तो मेरे घुटने तोड़ दे।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) November 20, 2021
मैं गांधीवादी हूँ।
हिंसा का जवाब अहिंसा से दूँगा।
24 नवंबर को मैं महात्मा गॉंधी की मूर्ति से रामेश्वर शर्मा के घर जाउंगा। उनके घर जा कर प्रभु से उन्हें सदबुद्धि देने के लिए एक घंटे तक रामधुन करूँगा। #कांग्रेस https://t.co/YCmyIXcdIo
दिग्विजय सिंह की चुनौति
रामेश्वर शर्मा के बयान पर दिग्विजय सिंह ने उन्हे चुनौति दी थी कहा था कि मैं कांग्रेसी हूं जिसमें ताक़त हो वो मेरे घुटने तोड़ दे. मैं गांधीवादी हूं. हिंसा का जवाब अहिंसा से दूंगा. 24 नवंबर को मैं महात्मा गांधी की मूर्ति से रामेश्वर शर्मा के घर जाउंगा. उनके घर जा कर प्रभु से उन्हें सदबुद्धि देने के लिए एक घंटे तक रामधुन करूँगा.