ETV Bharat / city

दिग्विजय सिंह ने सीएम शिवराज को लिखा पत्र, जन स्वास्थ्य रक्षकों की सेवाएं लेने का किया अनुरोध - दिग्विजय ने शिवराज को लिखा पत्र

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने सीएम शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों पर दबाव कम करने के लिए प्रशिक्षित 15 हजार जन स्वास्थ्य रक्षकों की सेवाएं लेने का अनुरोध किया है.

digvijay wrote letter to shivraj
दिग्विजय ने शिवराज को लिखा पत्र
author img

By

Published : Apr 15, 2020, 3:13 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने कोरोना वॉरियर्स (डॉक्टर्स और स्वास्थ्यकर्मियों) पर दबाव कम करने के लिए 15 हजार प्रशिक्षित जनस्वास्थ्य रक्षकों की सेवाएं लेने का अनुरोध मुख्यमंत्री से किया है.

digvijay singh wrote letter to cm shivraj
दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में दिग्विजय सिंह ने कहा कि प्रदेश में कोरोना वायरस से निपटने के लिए डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों पर काफी दबाव है. इस दबाव को कम करने के लिए रतलाम, उज्जैन और शाजापुर जिलों में जिला प्रशासन जन स्वास्थ्य रक्षकों से सेवाएं ले रहा है, जोकि एकअच्छा कदम है.

उन्होंने आगे लिखा कि पूरे प्रदेश में लगभग 15 हजार प्रशिक्षित जन स्वास्थ्य रक्षक हैं, जिनकी सेवा और अनुभव का इस महामारी के समय पर उपयोग किया जाना चाहिए. इसके लिए उन्हें कोविड-19 से निपटने के लिए अल्पकालीन प्रशिक्षण देकर इनकी सेवाएं ली जा सकती है, जिससे स्वास्थ्यकर्मियों पर दबाव कम होगा और इनकी सेवाओं का भी बेहतर उपयोग हो सकेगा.

उनकी सेवाओं के लिए हम जन स्वास्थ्य रक्षकों को प्रतिमाह या प्रतिदिन के हिसाब से पारिश्रमिक भी दे सकते हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना महामारी के खिलाफ जन जागरूकता पैदा करने में उनकी अहम भूमिका हो सकती है.

भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने कोरोना वॉरियर्स (डॉक्टर्स और स्वास्थ्यकर्मियों) पर दबाव कम करने के लिए 15 हजार प्रशिक्षित जनस्वास्थ्य रक्षकों की सेवाएं लेने का अनुरोध मुख्यमंत्री से किया है.

digvijay singh wrote letter to cm shivraj
दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में दिग्विजय सिंह ने कहा कि प्रदेश में कोरोना वायरस से निपटने के लिए डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों पर काफी दबाव है. इस दबाव को कम करने के लिए रतलाम, उज्जैन और शाजापुर जिलों में जिला प्रशासन जन स्वास्थ्य रक्षकों से सेवाएं ले रहा है, जोकि एकअच्छा कदम है.

उन्होंने आगे लिखा कि पूरे प्रदेश में लगभग 15 हजार प्रशिक्षित जन स्वास्थ्य रक्षक हैं, जिनकी सेवा और अनुभव का इस महामारी के समय पर उपयोग किया जाना चाहिए. इसके लिए उन्हें कोविड-19 से निपटने के लिए अल्पकालीन प्रशिक्षण देकर इनकी सेवाएं ली जा सकती है, जिससे स्वास्थ्यकर्मियों पर दबाव कम होगा और इनकी सेवाओं का भी बेहतर उपयोग हो सकेगा.

उनकी सेवाओं के लिए हम जन स्वास्थ्य रक्षकों को प्रतिमाह या प्रतिदिन के हिसाब से पारिश्रमिक भी दे सकते हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना महामारी के खिलाफ जन जागरूकता पैदा करने में उनकी अहम भूमिका हो सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.