भोपाल। जानलेवा हमले के आरोप के एक मामले में पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह शुक्रवार को कोर्ट में पेश हुए. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भोपाल जिला अदालत के विशेष न्यायालय में इस मामले में अपने बयान दर्ज कराए. यह मामला 2011 का है जिसमें काले झंडे दिखाए जाने के दौरान ABVP के कार्यकर्ता अमय आप्टे पर जानलेवा हमले की कोशिश की गई थी.
आपको बता दें कि 2011 में उज्जैन में काले झंडे दिखाने के मामले में दिग्विजय सिंह सहित कई कांग्रेसी नेताओं पर मुकदमे दर्ज हुए थे. ऐसे ही एक मामले में शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भोपाल जिला अदालत के विशेष न्यायालय में अपने बयान दर्ज कराए.