भोपाल/सीहोर। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने प्रदेश में एक हज़ार नई एम्बुलेंस सेवा पर सवाल खड़े किए हैं. दिग्विजय सिंह ने गुना जिले के चाचौड़ा के दो लोगों की मौत को लेकर आरोप लगाया कि एम्बुलेंस नहीं पहुंचने से मौत हो गयी.
पूर्व मुख्यमंत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा: "सीहोर बाईपास पर दुर्घटना में गुना जिले के चाचौड़ा के परिवार के दो लोगों की मौत की दुःखद खबर है. खबर है कि एम्बुलेंस नहीं पहुंचने की वजह से मौत हुई. 2 दिन पहले ही सीएम @ChouhanShivraj ने भोपाल में एम्बुलेंस की प्रदर्शनी लगाकर लोकार्पण किया था, तो ज़रूरत पड़ने पर एम्बुलेंस कहां गईं ? ." दिग्विजय सिंह ने ट्विटर पर वह वीडियो भी शेयर किया है जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को संबोधित करते हुए बताया गया है.
-
सीहोर बाईपास पर दुर्घटना में गुना जिले के चाचौड़ा के परिवार के दो लोगों की मौत की दुःखद खबर है। खबर है कि एम्बुलेंस नही पहुंचने की वजह से मौत हुई। 2 दिन पहले ही सीएम @ChouhanShivraj ने भोपाल में एम्बुलेंस की प्रदर्शनी लगाकर लोकार्पण किया था तो ज़रूरत पड़ने पर एम्बुलेंस कहाँ गईं? pic.twitter.com/vMPvpl1pnA
— digvijaya singh (@digvijaya_28) May 1, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">सीहोर बाईपास पर दुर्घटना में गुना जिले के चाचौड़ा के परिवार के दो लोगों की मौत की दुःखद खबर है। खबर है कि एम्बुलेंस नही पहुंचने की वजह से मौत हुई। 2 दिन पहले ही सीएम @ChouhanShivraj ने भोपाल में एम्बुलेंस की प्रदर्शनी लगाकर लोकार्पण किया था तो ज़रूरत पड़ने पर एम्बुलेंस कहाँ गईं? pic.twitter.com/vMPvpl1pnA
— digvijaya singh (@digvijaya_28) May 1, 2022सीहोर बाईपास पर दुर्घटना में गुना जिले के चाचौड़ा के परिवार के दो लोगों की मौत की दुःखद खबर है। खबर है कि एम्बुलेंस नही पहुंचने की वजह से मौत हुई। 2 दिन पहले ही सीएम @ChouhanShivraj ने भोपाल में एम्बुलेंस की प्रदर्शनी लगाकर लोकार्पण किया था तो ज़रूरत पड़ने पर एम्बुलेंस कहाँ गईं? pic.twitter.com/vMPvpl1pnA
— digvijaya singh (@digvijaya_28) May 1, 2022
29 अप्रैल को शिवराज सिंह ने एक हज़ार हाईटेक एम्बुलेंस को दिखाई थी हरी झण्डी: घायलों, गंभीर मरीजों और गर्भवती महिलाओं को त्वरित इलाज के लिए 108-एंबुलेंस की सेवा 29 अप्रैल से शुरू की गई है. इसमे तमाम आधुनिक सुविधाएं हैं सरकार का दावा था कि इन एम्बुलेंस का रिस्पांस टाइम शहर के लिए 18 मिनट और ग्रामीण क्षेत्र के लिए 25 मिनट रखा गया है और हर महीने 15 फीसदी मरीज कैब की तरह मोबाइल एप से एंबुलेंस की बुकिंग कर प्राइवेट अस्पताल में इलाज ले सकेंगे.
सीहोर हादसे में बाप-बेटी की गई जान: सीहोर स्वास्थ्य महकमे की लचर व्यवस्थाओं ने एक बार फिर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के गृह जिला मुख्यालय को शर्मिंदा कर दिया. सड़क हादसे में घायल हुए एक परिवार को 40 मिनट बाद 108 एंबुलेंस नसीब हो सकी. तब तक मासूम बालिका और उसके पिता की सांसों की डोर टूट चुकी थी. बाद में घायल मां- बेटे को भोपाल रेफर किया गया, जिनकी हालत भी गंभीर बताई गई है. (Digvijay Singh raised questions on Ambulance service)(MP Ambulance service questioned)