ETV Bharat / city

Digvijay Singh Controversial Comment: दिग्विजय फिर सावरकर के मामले में विवादों में घिरे, बीजेपी हमलावर - मंत्री विश्वास सारंग ने दिग्विजय सिंह के ट्विटर पर दी प्रक्रिया

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह एक बार फिर सावरकर पर ट्वीट को लेकर विवाद में घिर गए हैं. पूर्व मुख्यमंत्री ने इसके साथ एक वीडियो भी साझा किया है. इसमें वक्ता सावरकर को लेकर कह रहा है कि सावरकर को पहली चार माह की सजा वर्ष 1908 में एक अंग्रेजी महिला से रेप करने की कोशिश के आरोप पर हुई थी.

Digvijay again embroiled in controversies in Savarkar case
दिग्विजय फिर सावरकर के मामले में विवादों में घिरे
author img

By

Published : Jun 25, 2022, 10:15 PM IST

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ पर हमलावर रहने के कारण हमेशा सुर्खियों में रहने वाले कांग्रेस नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह एक बार फिर चर्चाओं में हैं. उन्होंने सावरकर को लेकर जो बयान साझा किया है, उसने सियासी हलचल पैदा कर दी है. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने अपने ट्वीटर हैंडल पर लिखा है, सावरकर जी पर कुछ और तथ्य सामने आए हैं. सुनना चाहेंगे, पूर्व मुख्यमंत्री ने इसके साथ एक वीडियो भी साझा किया है. इसमें वक्ता सावरकर को लेकर कह रहा है कि सावरकर को पहली चार माह की सजा वर्ष 1908 में एक अंग्रेजी महिला से रेप करने की कोशिश के आरोप पर हुई थी.

Digvijay Statement On Pm Modi: दिग्विजय सिंह ने गुजरात दंगा मामले पर मोदी शाह को घेरा बोले- उनकी मानें तो दंगा कभी हुआ ही नहीं

विश्वास सारंग ने बताया दुर्भाग्यशाली: दिग्विजय सिंह ने अपने ट्वीट के साथ जो बयान साझा किया है, उसमें सावरकर द्वारा कई बार अंग्रेजी सरकार से माफी मांगने और पेंशन की राशि बढ़ाए जाने के लिए पत्र लिखने की भी बात कही गई है. पूर्व मुख्यमंत्री के साझा किए गए बयान पर भाजपा हमलावर है. राज्य सरकार के मंत्री विश्वास सारंग ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा, महान क्रांतिकारी पर इस तरह की बातें करना दुर्भाग्यशाली है. जहां तक दिग्विजय सिंह की बात है, वे मीडिया में सुर्खियां बने रहने के लिए इस तरह की बातें करते हैं. वीर सावरकर ने देश की आजादी के लिए जो कुछ किया उसके लिए दिग्विजय सिंह जैसे छोटे लोगों की जिनकी मानसिक स्तर खत्म हो चुका है, उनके सार्टिफिकेट की जरुरत नहीं है.

इनपुट - आईएएनएस

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ पर हमलावर रहने के कारण हमेशा सुर्खियों में रहने वाले कांग्रेस नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह एक बार फिर चर्चाओं में हैं. उन्होंने सावरकर को लेकर जो बयान साझा किया है, उसने सियासी हलचल पैदा कर दी है. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने अपने ट्वीटर हैंडल पर लिखा है, सावरकर जी पर कुछ और तथ्य सामने आए हैं. सुनना चाहेंगे, पूर्व मुख्यमंत्री ने इसके साथ एक वीडियो भी साझा किया है. इसमें वक्ता सावरकर को लेकर कह रहा है कि सावरकर को पहली चार माह की सजा वर्ष 1908 में एक अंग्रेजी महिला से रेप करने की कोशिश के आरोप पर हुई थी.

Digvijay Statement On Pm Modi: दिग्विजय सिंह ने गुजरात दंगा मामले पर मोदी शाह को घेरा बोले- उनकी मानें तो दंगा कभी हुआ ही नहीं

विश्वास सारंग ने बताया दुर्भाग्यशाली: दिग्विजय सिंह ने अपने ट्वीट के साथ जो बयान साझा किया है, उसमें सावरकर द्वारा कई बार अंग्रेजी सरकार से माफी मांगने और पेंशन की राशि बढ़ाए जाने के लिए पत्र लिखने की भी बात कही गई है. पूर्व मुख्यमंत्री के साझा किए गए बयान पर भाजपा हमलावर है. राज्य सरकार के मंत्री विश्वास सारंग ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा, महान क्रांतिकारी पर इस तरह की बातें करना दुर्भाग्यशाली है. जहां तक दिग्विजय सिंह की बात है, वे मीडिया में सुर्खियां बने रहने के लिए इस तरह की बातें करते हैं. वीर सावरकर ने देश की आजादी के लिए जो कुछ किया उसके लिए दिग्विजय सिंह जैसे छोटे लोगों की जिनकी मानसिक स्तर खत्म हो चुका है, उनके सार्टिफिकेट की जरुरत नहीं है.

इनपुट - आईएएनएस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.