ईटीवी भारत डेस्क : विशेष लव राशिफल में हम जानेंगे कि आज किन राशियों का प्रेम और दाम्पत्य जीवन अच्छा बीतेगा. मेष से लेकर मीन तक (Daily love horoscope) की राशियों की कैसी होगी लव-लाइफ. किसे मिलेगा पार्टनर का साथ, कहां छूट सकते हैं हाथ. प्रपोज करने के लिए दिन है बेहतर या करना पड़ेगा वेट. लव राशिफल (Daily love rashifal) चंद्र राशि पर आधारित है. आइये जानते हैं आपकी लव-लाइफ से जुड़ी हर बात Love Horoscope 26 April 2022 में.
मेष राशि: आज आपका दिन मित्रों और सामाजिक कामों के पीछे भागदौड़ में बीतेगा. आपके नए मित्र बन सकते हैं, जो भविष्य में आपके लिए लाभदायक रहेंगे. फ्रेंड्स और लव-पार्टनर का सहयोग भी प्राप्त होगा और उन्हें मिलने से आनंद में वृद्धि होगी. किसी छोटी यात्रा का प्लान बन सकता है.
शुभ ग्रह शुक्र को करें प्रसन्न दौलत, शोहरत, रोमांस का मिलेगा सुख
वृषभ राशि: आज आप नए रिश्तों की शुरुआत कर सकेंगे. भाग्य आपके साथ है. लव बर्ड्स के लिए दिन अच्छा है. आप लाभ प्राप्त कर सकेंगे. आपके वैवाहिक जीवन में मेल-जोल बना रहेगा. फ्रेंड्स और स्वीटहार्ट आपकी प्रशंसा करके आपका उत्साह बढ़ाएंगे. पति-पत्नी के बीच रोमांस बना रहेगा.
मिथुन राशि: मानसिक रूप से आज का दिन दुविधाओं और उलझनों से भरा रहेगा. शारीरिक रूप से थकान होने और आलस्य के कारण किसी काम में मन नहीं लगेगा. फ्रेंड्स और लव-पार्टनर का सहयोग नहीं मिलेगा. आज किसी भी नए रिश्तों की शुरुआत ना करें और विरोधियों के साथ चर्चा में ना करें.
कर्क राशि: फ्रेंड्स और स्वीटहार्ट का नकारात्मक व्यवहार आपको हताश करेगा. बाहर खाने-पीने के कारण स्वास्थ्य खराब होगा. क्रोध को नियंत्रण में रखें. परिवार के सदस्यों के साथ विवाद हो सकता है. नए संबंध दर्दनाक साबित होंगे. आज लव बर्ड्स के लिए समय थोड़ा मुश्किल भरा है. जल्दबाजी से नुकसान होने की आशंका रहेगी.
सिंह राशि: आज मामूली बात पर जीवनसाथी से मनमुटाव होने की आशंका रहेगी. लव बर्ड्स में से किसी एक पार्टनर का स्वास्थ्य खराब होने की संभावना है. फ्रेंड्स और लव-पार्टनर के साथ आपकी मुलाकात आनंददायक नहीं रहेगी.
मंगल राशि परिवर्तन से इन 7 राशियों के जमीन-जायदाद, धन और पराक्रम में होगी वृद्धि
कन्या राशि: लव लाइफ में आनंद और उत्साह रहने से आपका मन प्रसन्न रहेगा. स्वास्थ्य अच्छा बना रहेगा. लव लाइफ में सफलता मिलेगी. फ्रेंड्स और लव-पार्टनर की मदद आपको मिलेगी और शुभ समाचार मिलने की संभावना है. आज कोई अधूरा काम पूरा हो सकता है.
तुला राशि: आज आप डियर फ्रेंड और स्वीटहार्ट के साथ लॉजिकल डिस्कशन में भाग लेना आपको पसंद आएगा. लव-पार्टनर की प्रगति होगी. महिला मित्रों और लव-पार्टनर का सहयोग मिलेगा. स्वीटहार्ट के साथ मुलाकात सुखद रहेगी. अत्यधिक विचार करने से मन विचलित होगा. आज आसानी से सभी काम पूरे कर सकेंगे.
वृश्चिक राशि: आज लव बर्ड्स को शांति से दिन बिताने की सलाह दी जाती है. मानसिक रूप से भी आप स्वस्थ नहीं रहेंगे. रिश्तेदारों और लव-पार्टनर के स्वास्थ्य के संबंध में चिंता रहेगी. परिवार के सदस्यों के साथ अनबन होने से मन दुःखी होगा. पानी वाली जगहों पर जाने से बचें और नियम विरुद्ध काम में भाग ना लें.
धनु राशि: आज लव बर्ड्स ज्योतिष और आध्यात्मिक बातों में रुचि लेंगे. फ्रेंड्स और लव-पार्टनर के साथ आपका व्यवहार अच्छा रहेगा. नए रिश्तों की शुरुआत के लिए समय अच्छा है. डियर फ्रेंड और स्वीटहार्ट से मुलाकात होगी. किसी यात्रा पर जा सकते हैं. भाग्यवृद्धि के साथ मान-सम्मान भी मिलेगा.
ये भी पढ़ें: फेमस बॉलीवुड के एस्ट्रॉलजर खुराना जी से जाने अपना संपूर्ण राशिफल
मकर राशि: संयमित बोली आपको बहुत-सी मुसीबतों से बचा लेगी. सोच-विचार कर बोलें. रिश्तेदारों और लव-पार्टनर के साथ गलतफहमी पैदा होने से मानसिक रूप से चिंता का अनुभव होगा. स्वास्थ्य का ध्यान रखें.
कुंभ राशि: आज का दिन शुभ फलदायक है. आप शारीरिक और मानसिक रूप से प्रसन्न रहेंगे. लव लाइफ में आपको अच्छा अनुभव होगा. आज दोस्तों के साथ बाहर जाने या शॉपिंग करने का प्लान बन सकता है. दोस्तों से उपहार मिलने पर आप खुश होंगे.
मीन राशि: आज दोस्तों, रिश्तेदारों और लव-पार्टनर से दूर जाना पड़ सकता है. लव-पार्टनर या लाइफ पार्टनर के साथ मतभेद रहेगा. इसका ध्यान रखें. लेन-देन में सोच-विचार कर निर्णय लें. दुर्घटना होने का भय रहेगा. फ्रेंड्स और लव-पार्टनर के साथ बातचीत में गलतफहमी हो सकती है. लव बर्ड्स आज का दिन धैर्य के साथ गुजारें.
इस अनहोनी से मिला भगवान गणेश को एक नया नाम, बुधवार को करें विघ्नहर्ता की आराधना