Delta+ अपडेट- देश के कई राज्यों में सामने आए नए मामले, कुल 51 केस
Delta Plus Variant Update: तमिलनाडु, राजस्थान समेत कई राज्यों में सामने आए डेल्टा प्लस वैरिएंट के नए मामले, देश में कुल 51 केस
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटों में 48,698 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है, जबकि 64,818 मरीज ठीक होकर अपने घर लौटे हैं, वहीं पिछले 24 घंटे में 1183 मरीजों की मौत की आधिकारिक पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की है. देश में अब तक कुल 3,01,83,143 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से 2,91,93,085 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 3,94,493 मरीजों की मौत अब तक हुई है और 5,95,565 मरीज अब भी सक्रिय हैं, जिनका इलाज जारी है.
मध्यप्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 7,89,611 हो गई है. शुक्रवार को कोरोना संक्रमित 22 मरीजों की मौत हुई है, जिसके बाद मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 8,871 हो गया है. वहीं 198 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. अब तक प्रदेश में 7,79,630 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 1,110 मरीज अभी भी एक्टिव हैं.