- चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग का बयान
- नया वेरिएंट पर बोले -नए वेरिएंट का पता चला है
- महिला का चल रहा है इलाज
- महिला को पहले ही लग चुकी थी वैक्सीन
- 21 जून से प्रदेश में महा अभियान वैक्सीनेशन
- सीएम के नेतृत्व में मंत्री, सांसद, विधायक, सभी इस अभियान में शामिल होxगे
- वैक्सीन में बछड़े के सीरम पर कहा-
- 'कांग्रेस अभी भी वैक्सीन को लेकर अफवाह फैला रही है'
- 'कांग्रेस हमेशा देश को तोड़ने का काम करती रही है'
MP CORONA UPDATE:'कांग्रेस वैक्सीन को लेकर अफवाह फैला रही है' - undefined
एमपी कोविड अपडेट
10:58 June 17
21 जून से प्रदेश में महा अभियान वैक्सीनेशन
09:06 June 17
वैक्सिनेशन महाअभियान पर होगी चर्चा
- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दोपहर 1 बजे बुलाई महत्वपूर्ण बैठक
- वैक्सिनेशन महाअभियान को 21 जून से शुरू करने के बारे में बैठक
- कल प्रधानमंत्री से चर्चा के बाद वैक्सिनेशन महाअभियान 21 जून से शुरू करने का लिया निर्णय
- पहले 1 से 3 जुलाई तक होना था वैक्सिनेशन महाअभियान
- मंत्री समूह और जन जागरूकता एवं प्रचार प्रसार के लिए मंत्री समूह की वीसी के जरिए होगी बैठक
- मंत्री नरोत्तम मिश्रा, डॉ प्रभुराम चौधरी, विश्वास सारंग, प्रदुम्न सिंह तोमर, उषा ठाकुर, इंदर सिंह परमार, प्रेम सिंह पटेल, रामखेलावन पटेल, गोविंद राजपूत शामिल होंगे
- बैठक में वैक्सिनेशन महाअभियान की रूपरेखा तैयार की जाएगी
07:06 June 17
कम होता कोरोना का कहर
- मध्य प्रदेश में लगातार घट रही कोरोना की रफ्तार.
- प्रदेश में 200 से कम मिले कोरोना के मामले.
- गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कोरोना संक्रमण लगातार कम हो रहा हैं. जैसे-जैसे परिस्थिति में सुधार आता जा रहा है, वैसे ही अनलॉक की प्रक्रिया की तरफ हम बढ़ते जा रहे हैं.
- गृह मंत्री ने अपील करते हुए कहा कि कोरोना भी बाजार खुलने का इंतजार कर रहा है. लिहाजा सभी लोग सावधानी बरतें.
- बिहार में पिछले 24 घंटों में 370 नए #COVID19 मामले सामने आए हैं. 730 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं. कुल मामले-7,18,319 कुल डिस्चार्ज- 7,04,805 कुल मुत्यु- 9,523 सक्रिय मामले- 3,990
- महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 10,107 नए मामले, 10,567 डिस्चार्ज और 237 मौतें हुई हैं. सक्रिय मामले- 1,36,661 कुल मामले- 59,34,880
- पंजाब में #COVID19 के 688 नए मामले सामने आए. इस दौरान 1,383 लोग डिस्चार्ज हुए और 46 मौतें हुई हैं. सक्रिय मामलों की संख्या 10,046 है.
- पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटे में #COVID19 के 3,187 नए मामले सामने आए. इस दौरान 2,012 लोग डिस्चार्ज हुए और 69 लोगों की कोरोना से मौत हुईं. कुल मामले: 14,71,231 कुल डिस्चार्ज: 14,32,961 कुल मृत्यु: 17,118 कुल सक्रिय मामले: 21,152
- दिल्ली में पिछले 24 घंटों में #COVID19 के 212 नए मामले, 516 रिकवरी और 25 मौतें रिपोर्ट हुई हैं. कुल मामले-14,31,710 कुल रिकवरी- 14,04,085 कुल मुत्यु- 24,876 सक्रिय मामले- 2,749
10:58 June 17
21 जून से प्रदेश में महा अभियान वैक्सीनेशन
- चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग का बयान
- नया वेरिएंट पर बोले -नए वेरिएंट का पता चला है
- महिला का चल रहा है इलाज
- महिला को पहले ही लग चुकी थी वैक्सीन
- 21 जून से प्रदेश में महा अभियान वैक्सीनेशन
- सीएम के नेतृत्व में मंत्री, सांसद, विधायक, सभी इस अभियान में शामिल होxगे
- वैक्सीन में बछड़े के सीरम पर कहा-
- 'कांग्रेस अभी भी वैक्सीन को लेकर अफवाह फैला रही है'
- 'कांग्रेस हमेशा देश को तोड़ने का काम करती रही है'
09:06 June 17
वैक्सिनेशन महाअभियान पर होगी चर्चा
- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दोपहर 1 बजे बुलाई महत्वपूर्ण बैठक
- वैक्सिनेशन महाअभियान को 21 जून से शुरू करने के बारे में बैठक
- कल प्रधानमंत्री से चर्चा के बाद वैक्सिनेशन महाअभियान 21 जून से शुरू करने का लिया निर्णय
- पहले 1 से 3 जुलाई तक होना था वैक्सिनेशन महाअभियान
- मंत्री समूह और जन जागरूकता एवं प्रचार प्रसार के लिए मंत्री समूह की वीसी के जरिए होगी बैठक
- मंत्री नरोत्तम मिश्रा, डॉ प्रभुराम चौधरी, विश्वास सारंग, प्रदुम्न सिंह तोमर, उषा ठाकुर, इंदर सिंह परमार, प्रेम सिंह पटेल, रामखेलावन पटेल, गोविंद राजपूत शामिल होंगे
- बैठक में वैक्सिनेशन महाअभियान की रूपरेखा तैयार की जाएगी
07:06 June 17
कम होता कोरोना का कहर
- मध्य प्रदेश में लगातार घट रही कोरोना की रफ्तार.
- प्रदेश में 200 से कम मिले कोरोना के मामले.
- गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कोरोना संक्रमण लगातार कम हो रहा हैं. जैसे-जैसे परिस्थिति में सुधार आता जा रहा है, वैसे ही अनलॉक की प्रक्रिया की तरफ हम बढ़ते जा रहे हैं.
- गृह मंत्री ने अपील करते हुए कहा कि कोरोना भी बाजार खुलने का इंतजार कर रहा है. लिहाजा सभी लोग सावधानी बरतें.
- बिहार में पिछले 24 घंटों में 370 नए #COVID19 मामले सामने आए हैं. 730 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं. कुल मामले-7,18,319 कुल डिस्चार्ज- 7,04,805 कुल मुत्यु- 9,523 सक्रिय मामले- 3,990
- महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 10,107 नए मामले, 10,567 डिस्चार्ज और 237 मौतें हुई हैं. सक्रिय मामले- 1,36,661 कुल मामले- 59,34,880
- पंजाब में #COVID19 के 688 नए मामले सामने आए. इस दौरान 1,383 लोग डिस्चार्ज हुए और 46 मौतें हुई हैं. सक्रिय मामलों की संख्या 10,046 है.
- पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटे में #COVID19 के 3,187 नए मामले सामने आए. इस दौरान 2,012 लोग डिस्चार्ज हुए और 69 लोगों की कोरोना से मौत हुईं. कुल मामले: 14,71,231 कुल डिस्चार्ज: 14,32,961 कुल मृत्यु: 17,118 कुल सक्रिय मामले: 21,152
- दिल्ली में पिछले 24 घंटों में #COVID19 के 212 नए मामले, 516 रिकवरी और 25 मौतें रिपोर्ट हुई हैं. कुल मामले-14,31,710 कुल रिकवरी- 14,04,085 कुल मुत्यु- 24,876 सक्रिय मामले- 2,749
Last Updated : Jun 17, 2021, 11:01 AM IST
TAGGED:
covid update live