भोपाल। मध्य प्रदेश में दिसम्बर अंत तक 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी नागरिकों को कोरोना वैक्सीन की दोनो डोज लगाने के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिये कोविड टीकाकरण महाअभियान संचालित किया जा रहा है. महाअभियान की श्रृंखला में 24 नवम्बर यानी आज मध्य प्रदेश का कोविड टीकाकरण महाअभियान-6 (Madhya Pradesh covid-19 vaccination campaign-6) प्रदेश में संचालित हो रहा है.
दूसरी डोज ड्यू वालों पर रहेगा फोकस
लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने बताया कि टीकाकरण महाअभियान-6 में ऐसे व्यक्यिों के टीकाकरण पर अधिक जोर दिया जायेगा, जिनकी दूसरी डोज ड्यू है और उन्होंने अभी तक टीका नहीं लगवाया है (MP covid-19 vaccination campaign six)
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने बताया कि प्रदेश में पिछले 5 कोविड टीकाकरण महाअभियान की तरह इस महाअभियान में भी जन-प्रतिनिधियों, समाज के सभी वर्गों के संगठनों, सामाजिक कार्यकर्ताओं से टीकाकरण के लिये नागरिकों को प्रेरित करने के लिए आग्रह किया गया है. स्वास्थ्य विभाग के साथ महिला-बाल विकास, स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा, राजस्व, वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों को टीकाकरण से शेष रहे व्यक्तियों का टीकाकरण करवाने का दायित्व सौंपा गया है. सभी जिलों के कलेक्टर और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को टीकाकरण महाअभियान-6 के संबंध में जारी निर्देशों के अनुसार कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिये कहा गया है।
शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन कराकर महाअभियान को सफल बनाएं : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
कोविड टीकाकरण महाअभियान-6 (covid-19 vaccination campaign-6) को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि 24 नवम्बर को फिर से प्रदेश में वैक्सीनेशन महाअभियान के तहत निर्धारित केंद्रों पर टीकाकरण किया जा रहा है. पिछले महाभियानों की तरह इस बार भी टीकाकरण के लिए लोग आगे आएं और शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन कराकर महाअभियान को सफल बनाएं. टीकाकरण बहुत आवश्यक है. हम सभी एक-दूसरे को टीकाकरण के लिए प्रेरित करें ताकि प्रदेश की जनता कोविड से पूरी तरह सुरक्षित हो सके. मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि कोविड वैक्सीन कोरोना से बचाव का एकमात्र कारगर उपाय है. जो व्यक्ति वैक्सीन नहीं लगवा रहे हैं वह स्वयं, अपने परिजन एवं समाज को कोरोना बीमारी के खतरे में डाल रहे हैं. लोग न केवल स्वयं वैक्सीन लगवाएं बल्कि अन्य लोगों को भी प्रेरित करें.
धर्म-गुरुओं, जन-प्रतिनिधियों से सीएम ने की अपील
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा है कि कोरोना वैक्सीनेशन महाअभियान-6 वैक्सीन के द्वितीय डोज़ से शेष रह गए सभी पात्र नागरिकों स्वास्थ्य सुरक्षा चक्र का लाभ देने के लिए है. प्रदेश में वैक्सीनेशन महाअभियान जारी है. महाअभियान को सफल बनाने के लिए सीएम ने क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी, सामाजिक संस्थाओं, कोरोना वॉलेंटियर्स, धर्म-गुरुओं, जन-प्रतिनिधियों और समाजसेवियों से पिछली बार की भांति इस बार भी सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा प्रदेशवासियों को कोरोना से बचाने के लिए शत-प्रतिशत पात्र आबादी को दिसम्बर माह तक वैक्सीन की दोनों डोज लगवा दी जायेगी.
क्या भारतीयों को भी Covid-19 वैक्सीन की बूस्टर डोज की जरूरत है ?
4 दिसम्बर को मेगा वैक्सीनेशन के साथ ऐसे पूरा होगा लक्ष्य
बता दें कि शिवराज सरकार ने 18 साल से अधिक की पात्र आबादी को दोनों डोज का 100% लक्ष्य पूरा करने के लिए दिसंबर 2021 तक का समय निर्धारित किया है. 4 दिसम्बर को मेगा वैक्सीनेशन प्रोग्राम चलाया जायेगा. प्रदेश में पात्र आबादी 5.49 करोड़ है. मध्य प्रदेश में 20 नवंबर तक 8 करोड़ 37 हजार 319 पात्र नागरिकों को कोरोना वैक्सीन की डोज लग चुकी है. इसमें से 5 करोड़ 6 लाख 9 हजार 455 को वैक्सीन की प्रथम डोज और 2 करोड़ 94 लाख 27 हजार 864 नागरिकों को दोनों डोज लग चुकी है.