भोपाल। होली पर हुई बाजारों में खरीदारी, त्योहार पर मेल-मुलाकात का कोरोना के लिए वरदान होता है और हमारे लिए कहर. कोरोना की दूसरी लहर जानलेवा साबित हो रही है. आंकड़े बताते हें कि होली के बाद प्रदेश में पिछले 15 दिनों में कोरोना संक्रमण तीन गुना बढ़ गया है. 29 मार्च को प्रदेश में कोरोना के 2323 मामले पाॅजिटिव आए थे. जो अब बढ़कर 49 हजार 551 हो गए हैं. भोपाल में पिछले तीन दिनों से रोजाना करीब 14 सौ से ज्यादा पाॅजिटिव केस आ रहे हैं.
15 दिन में बढ़ गए कोरोना के तीन गुना मामले
त्योहारों से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लोगों से भीड़भाड़ वाले बाजारों में जाने से बचने और घरों में ही त्योहार मनाने की अपील की थी. कई लोगों ने सीएम की अपील पर घरों में त्योहार मनाया. लेकिन कई लोगों इसे अनसुना कर दिया. इसी का नतीजा है कि पिछले 15 दिनों में कोरोना के पाॅजिटिव मरीजों की संख्या में 34 हजार 401 की बढोतरी हुई है.
ऐसे बढ़ी जानलेवा कोरोना रफ्तार
- 29 मार्च को प्रदेश में कोरोना के 15,150 एक्टिव केसेस थे, जो अब बढ़कर 50 हजार हो गए हैं.
- 29 मार्च को प्रदेश में 2323 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आई थी. 7 दिन बाद यानि 5 अप्रेल को प्रदेश में कोरोना के 3398 नए मामले सामने आए.
- 17 दिन बाद 14 अप्रेल को प्रदेश में कोरोना के एक दिन में 9720 पाॅजिटिव केस सामने आए.
- भोपाल और इंदौर की स्थिति सबसे ज्यादा खराब है.
- भोपाल में पिछले तीन दिनों में कोरोना के 4590 पाॅजीटिव केस मिले, यही स्थिति इंदौर की भी है.
- 29 मार्च को प्रदेश में कोरोना की पाॅजिटिविटी रेट 9.9 फीसदी थी, जो अब बढ़कर 21 फीसदी से ज्यादा हो गई है.
त्योहार में सावधानी रखना सबसे ज्यादा जरूरी
अभी जहां नव दुर्गा उत्सव चल रहा है, वहीं रमजाम का पाक माह भी चल रह है। रामनवमी, हनुमान जयंती आने वाली है, लिहाजा मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए खास सावधानी रखना जरूरी है.
हिंदू उत्सव समिति के सदस्य सत्यनारायण बांगड़ ने भी लोगों से अपील की है, कि संक्रमण से बचने के लिए त्योहारों पर मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन करें. इसका लोग पालन करेंगे, तभी इस बीमारी से भी बच सकेंगे.
टूटा रिकॉर्ड: 24 घंटे में 11,045 नये कोरोना के मामले, 60 संक्रमितों की मौत
कहीं सुपर स्प्रेडर ना बन जाएं त्योहार
रमजान का महीना भी चल रहा है. इस मौके पर शहर काजी ने लोगों से अपील की है कि मुसीबत के इस दौर में मुकम्मल तरीके से मास्क लगाएं, सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें और बिना जरूरत घर से बाहर ना निकलें. ताकि अपने परिवार को सलामत रखा जा सके. जान बची तो फिर उल्लास और उमंग से त्योहार मना सकते हैं.