ETV Bharat / city

MP में कोरोना संक्रमण से जंग जारी, 11 दिन में बांटे गए साढ़े 3 लाख मास्क - corona cases in madhya pradesh

मध्य प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा कोविड जांच के साथ ही मास्क वितरण और संक्रमण से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. नागरिकों की जागरूकता के लिए घर-घर संपर्क और बैनर-होर्डिंग के जरिए बचाव के उपाय लिखकर संदेश दिया जा रहा है.

3.5 lakh masks distributed in MP
एमपी में कोरोना से बचाव के लिए बांटे गए तीन लाख से ज्यादा मास्क
author img

By

Published : Jan 31, 2022, 3:42 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए 'मास्क ही है जीवन' अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत लोगों को मास्क बांटे जा रहे है. बीते 11 दिनों में साढ़े तीन लाख से ज्यादा मास्क जरूरतमंदों को बांटे गए. राज्य के सभी नगरीय निकायों में 20 जनवरी से 'मास्क ही है जीवन' अभियान चलाकर जरूरतमंदों को मास्क का वितरण किया जा रहा है. बीते 11 दिनों में तीन लाख 51 हजार 804 मास्क जरूरतमंदों को वितरित किए जा चुके हैं.

नागरिकों को किया जा रहा जागरूक

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने बताया कि नगरीय निकायों द्वारा रोको-टोको अभियान में अभी तक 3 लाख 51 हजार 443 घरों में संपर्क किया जा चुका है. नागरिकों को कोरोना से बचाव के संबंध में जागरूक करने के लिए विभिन्न गतिविधियां की जा रही हैं. लगभग 5530 ऑनलाइन चर्चाए आयोजित की गई हैं. अभी तक नगरीय निकायों में जन-सहयोग से 2094 मास्क बैंक स्थापित किए जा चुके हैं. इनमें नागरिकों एवं विभिन्न संगठनों द्वारा एक लाख 69 हजार 651 मास्क दान स्वरूप दिये गए हैं. लोगों को जागरूक करने के लिए विभिन्न प्रचार माध्यमों का सहारा लिया जा रहा है, वहीं सड़क किनारे होर्डिंग-बैनर लगाए जाने के साथ वॉल पेंटिग का भी सहारा लिया जा रहा हैं.

भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए 'मास्क ही है जीवन' अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत लोगों को मास्क बांटे जा रहे है. बीते 11 दिनों में साढ़े तीन लाख से ज्यादा मास्क जरूरतमंदों को बांटे गए. राज्य के सभी नगरीय निकायों में 20 जनवरी से 'मास्क ही है जीवन' अभियान चलाकर जरूरतमंदों को मास्क का वितरण किया जा रहा है. बीते 11 दिनों में तीन लाख 51 हजार 804 मास्क जरूरतमंदों को वितरित किए जा चुके हैं.

नागरिकों को किया जा रहा जागरूक

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने बताया कि नगरीय निकायों द्वारा रोको-टोको अभियान में अभी तक 3 लाख 51 हजार 443 घरों में संपर्क किया जा चुका है. नागरिकों को कोरोना से बचाव के संबंध में जागरूक करने के लिए विभिन्न गतिविधियां की जा रही हैं. लगभग 5530 ऑनलाइन चर्चाए आयोजित की गई हैं. अभी तक नगरीय निकायों में जन-सहयोग से 2094 मास्क बैंक स्थापित किए जा चुके हैं. इनमें नागरिकों एवं विभिन्न संगठनों द्वारा एक लाख 69 हजार 651 मास्क दान स्वरूप दिये गए हैं. लोगों को जागरूक करने के लिए विभिन्न प्रचार माध्यमों का सहारा लिया जा रहा है, वहीं सड़क किनारे होर्डिंग-बैनर लगाए जाने के साथ वॉल पेंटिग का भी सहारा लिया जा रहा हैं.

Children Vaccination in MP: आज से प्रदेश के किशोरों को लग रहा है सुरक्षा का दूसरा डोज़, ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन की सुविधा

इनपुट - आईएएनएस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.