भोपाल। प्रदेश में कांग्रेस की कमलनाथ सरकार गिरने के बाद कोरोना की दहशत के बीच बीजेपी ने विधायक दल की बैठक कर शिवराज सिंह चौहान को विधायक दल का नेता चुना और कुछ ही देर बाद रात में शिवराज की शपथ भी हो गई. वहीं आनन-फानन में विधानसभा सत्र बुलाकर मुख्य विपक्ष की गैरमौजूदगी में विश्वास मत भी हासिल कर लिया है, जिसको लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है.
कांग्रेस प्रवक्ता अजय यादव ने कहा कि, बीजेपी के नेता जनता के फैसलों के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. बीजेपी को सत्ता प्राप्ती के अलावा कुछ दिखाई नहीं दे रहा है. कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि, हमारे विधानसभा अध्यक्ष ने जहां 26 मार्च तक कोरोना की गंभीरता को देखते हुए विधानसभा स्थगित कर दी थी, उस समय बीजेपी के नेता आरोप लगा रहे थे कि, कांग्रेस पार्टी कोरोना- कोरोना का रोना रो रही है.
अब देशभर में कोरोना की गंभीरता दिखाई दे रही है. अजय यादव ने कहा कि 'बीजेपी बैठके कर रही है. बीजेपी की बैठकों में और विधायक दल की बैठक में धारा- 144 और कोरोना की सतर्कता का स्पष्ट उल्लंघन दिखाई दिया. एक साथ 200- 300 लोग बिना डिस्टेंसिंग मेंटेन किए एक साथ खड़े दिखाई दिए, यह स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ है'.
शिवराज ने किया जनता के साथ खिलवाड़
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि, शिवराज सिंह ने जिस तरह पदभार ग्रहण करते हुए भोपाल और जबलपुर में कर्फ्यू लगा दिया. लेकिन फिर भी विधानसभा सभा सत्र आहूत कर दिया. यह प्रशासनिक अधिनियमों का उल्लंघन है. बीजेपी को इस समय अपना राजनीतिक स्वार्थ त्याग कर केवल और केवल जनहित में काम करना चाहिए, इस तरह से जल्दबाजी नहीं दिखाना चाहिए. विश्वास मत तो कुछ समय बाद भी हासिल हो सकता था. लेकिन बीजेपी केवल अपने राजनीतिक स्वार्थों के लिए जनता के स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रही है.