भोपाल। नागरिकता संशोधन बिल पर नार्थ-ईस्ट के साथ देश के कई हिस्सों में अभी भी विरोध हो रहा है. सीएम कमलनाथ ने भी मध्य प्रदेश में नागरिकता संशोधन बिल लागू नहीं करने की बात कही है, लेकिन कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह ने इस बिल पर ट्वीट करते हुए कहा कि बिल लागू हो चुका है, इसलिए इसे स्वीकार करो और आगे बढ़ो.
लक्ष्मण सिंह के इस ट्वीट के बाद सूबे की राजनीति गर्माती नजर आ रही है, क्योंकि सीएम कमलनाथ ने नागरिकता संशोधन बिल पर अपना रुख स्पष्ट करते हुए कहा कि बिल पर पार्टी आलाकमान जो भी फैसला करेगा, वह उसका पालन करेंगे, लेकिन लक्ष्मण सिंह ट्वीट कर इस बिल पर आगे बढ़ने की बात कर रहे हैं.
-
"राष्ट्रीय नागरिकता कानून"संसद में पारित हो चुका है,सभी दलों ने अपने विचार व्यक्त कर दिए हैं।इस विषय पर ज्यादा टिप्पणी,बयान,व्यर्थ हैं।इसे स्वीकार करो और आगे बढ़ो।
— lakshman singh (@laxmanragho) December 13, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">"राष्ट्रीय नागरिकता कानून"संसद में पारित हो चुका है,सभी दलों ने अपने विचार व्यक्त कर दिए हैं।इस विषय पर ज्यादा टिप्पणी,बयान,व्यर्थ हैं।इसे स्वीकार करो और आगे बढ़ो।
— lakshman singh (@laxmanragho) December 13, 2019"राष्ट्रीय नागरिकता कानून"संसद में पारित हो चुका है,सभी दलों ने अपने विचार व्यक्त कर दिए हैं।इस विषय पर ज्यादा टिप्पणी,बयान,व्यर्थ हैं।इसे स्वीकार करो और आगे बढ़ो।
— lakshman singh (@laxmanragho) December 13, 2019
लक्ष्मण सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा कि राष्ट्रीय नागरिकता कानून संसद में पारित हो चुका हैं. सभी दलों ने अपने विचार व्यक्त कर दिए हैं. इस विषय पर ज्यादा टिप्पणी, बयान, व्यर्थ हैं. इसे स्वीकार करो और आगे बढ़ो. लक्ष्मण सिंह के इस ट्वीट के बाद राजनीति गर्मा सकती है, क्योंकि सीएम कमलनाथ के साथ-साथ उनके भाई दिग्विजय सिंह ने भी राज्यसभा में इस मसले पर बीजेपी से जमकर बहस की थी.
लक्ष्मण सिंह इससे पहले भी पार्टी लाइन से हटकर बयान देते रहे हैं. वे सीएम कमनलाथ को मजबूती से काम करने की नसीहत दे चुके हैं, तो अब नागरिकता संशोधन बिल को स्वीकार करने की बात कह रहे हैं.