भोपाल। मध्यप्रदेश में इन दिनों सियासत उफान पर है, एक तरफ जहां प्रदेशाध्यक्ष को लेकर सियासत गरमाई हुई है, वहीं अब कांग्रेस की परेशानियों ने नया मोड़ ले लिया है क्योंकि एक वायरल ऑडियो के जरिए कांग्रेस विधायक हीरालाल अलावा पर शराब ठेकेदार से 10 लाख रुपए मांगने के आरोप लगाए गए हैं, जबकि विधायक ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताया है.
हीरलाल अलावा का कहना है कि उन्होंने कभी किसी ठेकेदार से पैसे की मांग नहीं की है. हां, लेकिन हमने अपने क्षेत्र में अवैध शराब पकड़ी थी, जिसे आरोपी चोरी-छिपे बेच रहे थे और आगे भी हम अवैध शराब पकड़ते रहेंगे. खुद पर लगे आरोपों को खारिज करते हुए अलावा ने कहा कि अगर मुझे पैसे मांगने होते तो अवैध शराब क्यों पकड़वाता.
गौरतलब है कि ऑडियो में एक अधिकारी कह रहा है कि शराब ठेकेदार पहले ही, मंत्री उमंग सिंघार और विधायक राज्यवर्धन दत्तीगांव को 10-15 लाख रुपये महीना दे रहे हैं, लेकिन अब मनावर विधायक हीरालाल अलावा भी 10 लाख रुपये मांग रहे हैं.
नोटः ईटीवी भारत इस वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है.