ETV Bharat / city

गुरू गोविंद सिंह से CM कमलनाथ की तुलना, गुस्साए सिख समाज ने की शिकायत - सिख समाज

मध्यप्रदेश में वायरल हो रहे एक फोटो से सिख समाज आक्रोशित है क्योंकि इस संदेश में सूबे के मुख्यमंत्री कमलनाथ की तुलना गुरू गोविंद से की गयी है और उन्हीं के संदेश को फोटो पर लिखा भी गया है.

गुरू गोविंद सिंह से CM कमलनाथ की तुलना
author img

By

Published : Jul 27, 2019, 10:37 AM IST

भोपाल| सिख समाज के दसवें गुरु, गुरू गोविंद सिंह जी की कही गई बातों को मुख्यमंत्री कमलनाथ के फोटो के साथ लिखकर जिस तरह तुलना की गई है, जिससे सिख समाज आक्रोशित हो गया है. ये पोस्ट सोशल मीडिया पर किसी अज्ञात ने वायरल की है. जिस पर सिख समाज के साथ-साथ कांग्रेस ने भी अपनी नाराजगी व्यक्त की है. वायरल संदेश पर सिख समाज ने पुलिस को ज्ञापन सौंपकर साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई है.
देर रात कांग्रेस के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने सोशल मीडिया पर वायरल फोटो को डालते हुए कहा कि इस पोस्ट से कांग्रेस का कोई लेना-देना नहीं है और न ही कांग्रेस आईटी सेल का, ये किसी की साजिश है. जिसने भी ये काम किया है, उसकी शिकायत साइबर सेल में कर दी गयी है और पुलिस उस पर कार्रवाई करेगी.

भोपाल| सिख समाज के दसवें गुरु, गुरू गोविंद सिंह जी की कही गई बातों को मुख्यमंत्री कमलनाथ के फोटो के साथ लिखकर जिस तरह तुलना की गई है, जिससे सिख समाज आक्रोशित हो गया है. ये पोस्ट सोशल मीडिया पर किसी अज्ञात ने वायरल की है. जिस पर सिख समाज के साथ-साथ कांग्रेस ने भी अपनी नाराजगी व्यक्त की है. वायरल संदेश पर सिख समाज ने पुलिस को ज्ञापन सौंपकर साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई है.
देर रात कांग्रेस के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने सोशल मीडिया पर वायरल फोटो को डालते हुए कहा कि इस पोस्ट से कांग्रेस का कोई लेना-देना नहीं है और न ही कांग्रेस आईटी सेल का, ये किसी की साजिश है. जिसने भी ये काम किया है, उसकी शिकायत साइबर सेल में कर दी गयी है और पुलिस उस पर कार्रवाई करेगी.

Intro:सिख समाज की शिकायत के बाद कांग्रेस ने भी की साइबर सेल में शिकायत

भोपाल | सिख समाज के गुरु के द्वारा कही गई बात को मुख्यमंत्री कमलनाथ के फोटो के साथ जोड़कर जिस तरह का वाक्य इस्तेमाल किया गया है, उससे सिख समाज में भारी आक्रोश व्याप्त है . इस तरह की पोस्ट सोशल मीडिया पर अज्ञात व्यक्ति के द्वारा वायरल की गई है . अब इस पोस्ट को लेकर सिख समाज तो नाराज हुआ ही है कांग्रेस ने भी अपनी नाराजगी व्यक्त की है .
जहां एक तरफ सिख समाज की धार्मिक भावनाएं इस तरह की पोस्ट से आघात हुई है , जिसकी वजह से समाज ने पहले ही पुलिस को ज्ञापन सौंपकर वायरल फोटो किए जाने की शिकायत दर्ज करवा दी है तो वहीं अब कांग्रेस ने भी इस पोस्ट को लेकर नाराजगी व्यक्त की है .
Body: देर रात कांग्रेस के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने सोशल मीडिया पर इस पोस्ट को डालते हुए बताया है कि इस पोस्ट से ना कांग्रेस का लेना - देना है और ना कांग्रेस की आईटी सेल का , यह किसी की साजिश है . इसे जिसने भी पोस्ट किया है उसकी हम साइबर सेल में , कांग्रेस आईटी सेल की ओर से शिकायत भी दर्ज करवा रहे हैं . यह धार्मिक भावनाओं का अपमान है . उस पर कड़ी कार्यवाही होगी . उसे हम किसी भी हाल में बख्शेंगे नहीं .
कांग्रेस के द्वारा भी देर शाम इस पोस्ट की शिकायत साइबर सेल में कर दी गई है. जिसकी पुष्टि देर रात सोशल मीडिया पर कांग्रेस के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने की है . उन्होंने साफ कर दिया है कि इस तरह की पोस्ट कांग्रेस के द्वारा सोशल मीडिया पर नहीं डाली गई है . जिस व्यक्ति के द्वारा भी कृत्य किया गया है . निश्चित रूप से उसकी शिकायत कर दी गई है और उस पर कड़ी कार्यवाही होगी .
Conclusion:जो फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उसमें मुख्यमंत्री कमलनाथ के चित्र का उपयोग किया गया है . साथ ही गुरु गोविंद सिंह द्वारा कही गई बात " सवा लाख से एक लड़ाऊं " लिखा गया है और इसमें मुख्यमंत्री की तुलना गुरु गोविंद साहब से की गई है . यही वजह है कि इस पोस्ट पर आपत्ति दर्ज कराई जा रही है .
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.