ETV Bharat / city

Patalpani station name change: टंट्या भील होगा पातालपानी स्टेशन का नाम, सीएम शिवराज ने कहा कांग्रेस सिर्फ एक खानदान के गुण गाती है

author img

By

Published : Nov 27, 2021, 6:11 PM IST

आदिवासी गौरव यात्रा (Adivasi Gaurav yatra) की शुरूआत करने खंडवा पहुंचे सीएम शिवराज सिंह (cm shivraj singh tribal love) चौहान ने कांग्रेस पर हमला बोला. सीएम ने कहा कि कांग्रेस ने न सिर्फ गलत इतिहास बताया और हमेशा एक ही खानदान का नाम रोशन करने का प्रयास किया. सीएम ने कहा कि हमारी सरकार पातालपानी स्टेशन (patalpani station name change) का नाम टंट्या भील के नाम पर करने जा रही है. इसका प्रस्ताव भी केंद्र को भेज दिया गया है.

Patalpani station name change
टंट्या भील होगा पातालपानी स्टेशन का नाम

खंडवा। 4 दिसम्बर को छिंदवाडा के पातालपानी रेलवे स्टेशन (patalpani station name change) का नाम भी बदल जाएगा. इसके साथ ही आदिवासी समाज के क्रांतिकारी टंट्या भील (मामा) (cm shivraj singh tribal love) की भी प्रतिमा लगाई जाएगी. आदिवासी गौरव यात्रा की शुरूआत करने खंडवा पहुंचे सीएम शिवराज सिंह चौहान (Adivasi Gaurav yatra) ने ये एलान भी किया. उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि हमारी सरकार और खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनजाति गौरव दिवस की शुरूआत की है. हम आदिवासी समाज और उनके क्रांतिकारियों का सम्मान करते हैं जबकि कांग्रेस ने न सिर्फ गलत इतिहास बताया बल्कि क्रांतिकारी वीरों को भी भुला दिया. शिवराज ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने हमेशा एक ही खानदान का नाम रोशन करने का प्रयास किया.

टंट्या भील होगा पातालपानी स्टेशन का नाम

बदलेगा पातालपानी रेलवे स्टेशन का नाम

सीएम ने कहा कि जनजाति गौरव के सम्मान के लिए निकाली जा रही यह आदिवासी गौरव यात्रा (Adivasi Gaurav yatra) 4 तारीख को पातालपानी पहुंचेगी. उन्होंने बताया कि पातालपानी को आदिवासी समाज के तीर्थ के तौर पर विकसित किया जाएगा. वहां टंट्या मामा की प्रतिमा लगाई जाएगी और पातालपानी रेलवे स्टेशन (patalpani station name change) और इंदौर के भंवरकुआं चौराहे का नाम टंट्या मामा के नाम पर रखने का फैसला लिया गया है. सीएम ने बताया कि इसका प्रस्ताव भी केंद्र सरकार को भेज दिया गया है.

खंडवा। 4 दिसम्बर को छिंदवाडा के पातालपानी रेलवे स्टेशन (patalpani station name change) का नाम भी बदल जाएगा. इसके साथ ही आदिवासी समाज के क्रांतिकारी टंट्या भील (मामा) (cm shivraj singh tribal love) की भी प्रतिमा लगाई जाएगी. आदिवासी गौरव यात्रा की शुरूआत करने खंडवा पहुंचे सीएम शिवराज सिंह चौहान (Adivasi Gaurav yatra) ने ये एलान भी किया. उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि हमारी सरकार और खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनजाति गौरव दिवस की शुरूआत की है. हम आदिवासी समाज और उनके क्रांतिकारियों का सम्मान करते हैं जबकि कांग्रेस ने न सिर्फ गलत इतिहास बताया बल्कि क्रांतिकारी वीरों को भी भुला दिया. शिवराज ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने हमेशा एक ही खानदान का नाम रोशन करने का प्रयास किया.

टंट्या भील होगा पातालपानी स्टेशन का नाम

बदलेगा पातालपानी रेलवे स्टेशन का नाम

सीएम ने कहा कि जनजाति गौरव के सम्मान के लिए निकाली जा रही यह आदिवासी गौरव यात्रा (Adivasi Gaurav yatra) 4 तारीख को पातालपानी पहुंचेगी. उन्होंने बताया कि पातालपानी को आदिवासी समाज के तीर्थ के तौर पर विकसित किया जाएगा. वहां टंट्या मामा की प्रतिमा लगाई जाएगी और पातालपानी रेलवे स्टेशन (patalpani station name change) और इंदौर के भंवरकुआं चौराहे का नाम टंट्या मामा के नाम पर रखने का फैसला लिया गया है. सीएम ने बताया कि इसका प्रस्ताव भी केंद्र सरकार को भेज दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.