ETV Bharat / city

MP Corona Emergency meeting: भोपाल में कोरोना केस बढ़े, सीएम ने बुलाई आपात बैठक, अधिकारियों से अलर्ट रहने को कहा - एमपी कोरोना आपात मीटिंग सीएम निर्देश

कोरोना पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह नेआपात बैठक बुलाई. सीएम ने निर्देश दिए कि अब एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन पर कोविड टेस्टिंग (covid testing railway station airports mp)होगी. साथ ही शहर में छोटे कंटेनमेंट जोन बनेंगे. भोपाल में एक साथ 16 नए कोरोना केस आने के बाद सीएम ने(MP Corona Emergency meeting) आपात बैठक बुलाई थी.

MP Corona Emergency meeting
भोपाल में कोरोना केस बढ़े, सीएम ने बुलाई आपात बैठक
author img

By

Published : Nov 30, 2021, 4:56 PM IST

भोपाल। कोरोना के नए वैरिएंट की आहट के बाद मुख्यमंत्री ने उच्च स्तरीय आपात बैठक बुलाई. आपात बैठक बुलाने की जरूरत इसलिए पड़ी क्योंकि भोपाल में एक साथ 16 नए पाॅजीटिव मामले सामने आ गए. सीएम ने उच्च स्तरीय बैठक बुलाकर (MP Corona Emergency meeting)अधिकारियों को कोरोना से निपटने के सभी इंतजाम करने के निर्देश दिए. कोरोना को लेकर लोगों को जागरूक करने मुख्यमंत्री एक बार फिर जागरूकता अभियान के लिए सड़क पर उतरेंगे. सीएम ने बुधवार को सुबह 10 बजे जिला क्राइसिस मैनेजमेंट (corona cases increased in bhop)की बैठक बुलाई है. जिसमें कोरोना को लेकर तैयारियों का प्रजेंटेशन देने के निर्देश दिए हैं. सीएम ने सभी प्रभारी मंत्रियों को अपने-अपने जिलों में कोरोना की समीक्षा करने के निर्देश दिए हैं.

सीएम ने आपात बैठक क्यों ली

मध्यप्रदेश में मंगलवार को कोरोना के 22 मामले सामने आए हैं. इसमें 16 मामले सिर्फ राजधानी भोपाल में आए हैं. इसके अलावा 5 केस इंदौर में आए हैं. भोपाल में 16 मामले सामने आने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रालय में कोरोना को लेकर आपात बैठक बुलाई.(covid testing railway station airports mp ) बैठक में मुख्य सचिव, डीजीपी, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अलावा स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चैधरी, चिकित्सा मंत्री विश्वास सारंग, नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेन्द्र सिंह, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा मौजूद रहे.

Covid Alert Sagar: नाइजीरिया से सागर लौटे 3 लोग क्वारंटीन, तीनों का करवाया RTPCR टेस्ट

बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दिए निर्देश

  • भोपाल में आए सभी 16 मामलों में कोरोना मरीजों को आइसोलेट कर परिवार की कोरोना जांच कराएं और उनकी Contact Tracing कराएं
  • सीएम ने कहा कि अधिकारी एक क्षण भी लापरवाही न करें. टेस्ट की संख्या बढ़ाएं. जो भी पाॅजीटिव मिले, उन्हें आइसोलेट करें.
  • जरूरत होने पर छोटे कंटेंटमेंट जोन बनाएं. लोगों को मास्क लगाने पर जोर दें. सोशन डिस्टेंसिंग का आग्रह करें.
  • सीएम ने भोपाल रेल्वे स्टेशन और एयरपोर्ट पर कोरोना जांच शुरू करने के निर्देश दिए.
  • भोपाल में काटजू अस्पताल सहित अन्य अस्पतालों का चयनित करके रखें.
  • अस्पतालों में कोरोना से संबंधित सभी जरूरी मशीन और उपकरण को एक बार चेक करा लें.
  • मुख्यमंत्री ने कहा, प्रशासन कोरोना को लेकर पूरी कार्ययोजना तैयार कर अलर्ट पर रहे.

लोगों को जागरूक करने सड़क पर उतरेंगे शिवराज

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कोरोना को लेकर लोगों की लापरवाही बहुत भारी पड़ सकती हैं. लोगों को जागरूक करने मुख्यमंत्री शिवराज खुद जागरूकता के लिए सड़कों पर उतरेंगे. सीएम ने कहा कि वे खुद लोगों को जागरूक करने जाएंगे. सीएम ने बुधवार को जिला क्राइसेस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक बुलाई है, जिसमें मुख्यमंत्रीने अधिकारियों को कोरोना से निपटने के लिए पूरी कार्ययोजना प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं. सीएम ने कहा कि कोरोना से जुड़े सभी आंकड़े हर रोज सुबह-शाम नियमित रूप से प्रस्तुत करें.

भोपाल। कोरोना के नए वैरिएंट की आहट के बाद मुख्यमंत्री ने उच्च स्तरीय आपात बैठक बुलाई. आपात बैठक बुलाने की जरूरत इसलिए पड़ी क्योंकि भोपाल में एक साथ 16 नए पाॅजीटिव मामले सामने आ गए. सीएम ने उच्च स्तरीय बैठक बुलाकर (MP Corona Emergency meeting)अधिकारियों को कोरोना से निपटने के सभी इंतजाम करने के निर्देश दिए. कोरोना को लेकर लोगों को जागरूक करने मुख्यमंत्री एक बार फिर जागरूकता अभियान के लिए सड़क पर उतरेंगे. सीएम ने बुधवार को सुबह 10 बजे जिला क्राइसिस मैनेजमेंट (corona cases increased in bhop)की बैठक बुलाई है. जिसमें कोरोना को लेकर तैयारियों का प्रजेंटेशन देने के निर्देश दिए हैं. सीएम ने सभी प्रभारी मंत्रियों को अपने-अपने जिलों में कोरोना की समीक्षा करने के निर्देश दिए हैं.

सीएम ने आपात बैठक क्यों ली

मध्यप्रदेश में मंगलवार को कोरोना के 22 मामले सामने आए हैं. इसमें 16 मामले सिर्फ राजधानी भोपाल में आए हैं. इसके अलावा 5 केस इंदौर में आए हैं. भोपाल में 16 मामले सामने आने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रालय में कोरोना को लेकर आपात बैठक बुलाई.(covid testing railway station airports mp ) बैठक में मुख्य सचिव, डीजीपी, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अलावा स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चैधरी, चिकित्सा मंत्री विश्वास सारंग, नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेन्द्र सिंह, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा मौजूद रहे.

Covid Alert Sagar: नाइजीरिया से सागर लौटे 3 लोग क्वारंटीन, तीनों का करवाया RTPCR टेस्ट

बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दिए निर्देश

  • भोपाल में आए सभी 16 मामलों में कोरोना मरीजों को आइसोलेट कर परिवार की कोरोना जांच कराएं और उनकी Contact Tracing कराएं
  • सीएम ने कहा कि अधिकारी एक क्षण भी लापरवाही न करें. टेस्ट की संख्या बढ़ाएं. जो भी पाॅजीटिव मिले, उन्हें आइसोलेट करें.
  • जरूरत होने पर छोटे कंटेंटमेंट जोन बनाएं. लोगों को मास्क लगाने पर जोर दें. सोशन डिस्टेंसिंग का आग्रह करें.
  • सीएम ने भोपाल रेल्वे स्टेशन और एयरपोर्ट पर कोरोना जांच शुरू करने के निर्देश दिए.
  • भोपाल में काटजू अस्पताल सहित अन्य अस्पतालों का चयनित करके रखें.
  • अस्पतालों में कोरोना से संबंधित सभी जरूरी मशीन और उपकरण को एक बार चेक करा लें.
  • मुख्यमंत्री ने कहा, प्रशासन कोरोना को लेकर पूरी कार्ययोजना तैयार कर अलर्ट पर रहे.

लोगों को जागरूक करने सड़क पर उतरेंगे शिवराज

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कोरोना को लेकर लोगों की लापरवाही बहुत भारी पड़ सकती हैं. लोगों को जागरूक करने मुख्यमंत्री शिवराज खुद जागरूकता के लिए सड़कों पर उतरेंगे. सीएम ने कहा कि वे खुद लोगों को जागरूक करने जाएंगे. सीएम ने बुधवार को जिला क्राइसेस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक बुलाई है, जिसमें मुख्यमंत्रीने अधिकारियों को कोरोना से निपटने के लिए पूरी कार्ययोजना प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं. सीएम ने कहा कि कोरोना से जुड़े सभी आंकड़े हर रोज सुबह-शाम नियमित रूप से प्रस्तुत करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.