भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रियों के साथ बैठक कर विभागीय कामों पर चर्चा की. सीएम ने कहा कि वो सभी मंत्रियों से आज और कल वन टू वन चर्चा करेंगे. जिसमें विभागीय जानकारी, रोड मैप, डिलीवरी मैकेनिज्म जैसे विषयों पर चर्चा करेंगे.
मुख्यमंत्री आज से 2 दिन तक सभी मंत्रियों से वन टू वन चर्चा करेंगे. उन्होंने कहा कि सभी मंत्रियों को जल्द ही उनके प्रभार के जिले मिल जाएंगे, इसलिए इसके पहले सभी से चर्चा की जाएगी, जितना जरूरी विभागीय कामकाज है, उतना ही जरूरी प्रभार का जिला भी है. इसमें किस चीज की मंजूरी दी जाए और किन बातों पर रोक रखी जाए, इस पर चर्चा की जाएगी.
मुख्यमंत्री ने सभी मंत्रियों को नसीहत दी कि अपने विभाग की सभी गतिविधियों पर पैनी नजर रखें, विभाग के निचले स्तर तक की जानकारी रखें, यदि किसी भी स्रोत से किसी गड़बड़ी की शिकायत मिलती है तो उस पर कार्रवाई करें. मुख्यमंत्री ने कहा कि ये सोचकर काम न करें कि ऐसी शिकायतें तो मिलती रहती हैं.
अगस्त से शुरू होगी विभागों की समीक्षा
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस माह सभी मंत्री अपने विभाग को अच्छे से समझ लें और विभाग को लेकर प्राथमिकताएं और योजनाएं तय कर लें. सभी मंत्री लॉन्ग टर्म और शॉर्ट टर्म के काम अपने-अपने विभागों में प्लान कर लें क्योंकि वो अगस्त से सभी विभागों की समीक्षा शुरू करेंगे. सीएम ने कहा कि प्रदेश में विकास कार्य तेजी से हो, ये मंत्री को सुनिश्चित करना है और इसी दिशा में तेजी से आगे बढ़ना है.