भोपाल। कोरोना संक्रमित होने के बाद से ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान चिरायु अस्पताल में भर्ती हैं और वहीं से सरकार का संचालन कर रहे हैं, आज उन्होंने वर्चुअल तरीके से कैबिनेट बैठक की. इस दौरान उन्होंने मंत्रियों को जरुरी दिशा निर्देश भी दिए, जबकि अपने स्वास्थ्य की जानकारी देते हुए सीएम ने कहा उनका स्वास्थ्य अब ठीक है और कोरोना से डरने की नहीं, बल्कि सचेत रहने की जरुरत है.
मुख्यमंत्री ने अस्पताल के अपने अनुभव भी साझा किए, उन्होंने कहा कि कोरोना हमे स्वावलंबन भी सिखाता है. अस्पताल में अपने कपड़े खुद ही धो रहा हूं. वैसे भी कोरोना के चलते अपने कपड़े दूसरों से नहीं धुलवाना चाहिए. पिछले महीनों में उनके हाथ का ऑपरेशन हुआ था, इस वजह से फिजियोथैरेपी की जरूरत होती है. लेकिन अस्पताल में कपड़े धोने के दौरान हाथ के मूवमेंट से आराम मिला है. अस्पताल में अपने लिए चाय भी खुद ही बना रहा हूं.
कोरोना से सचेत रहने की जरूरत
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना से घबराने की जरूरत नहीं है, बल्कि सचेत रहकर इस बीमारी पर नियंत्रण पाया जा सकता है. कोरोना समय पर पता चल जाए तो लाइलाज बीमारी नहीं है. सर्दी-जुकाम और बुखार की तरह ही ये बीमारी है. इस संक्रमण से डर तभी है, जब यह लंग्स तक पहुंच जाए. यदि किसी को लक्षण दिखे तो तुरंत चिकित्सकों से परामर्श लें, जिससे इस पर नियंत्रण किया जा सके.