भोपाल। प्रदेश में बढ़ते कोरोना के प्रभाव से निपटने में पूरा प्रशासनिक अमला जुटा है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भोपाल के पूर्व महापौर आलोक शर्मा ने लॉक डाउन के कारण जिन लोगों को खाने की समस्या आ रही है उनमें खाद्य सामग्री बांटी. मुख्यमंत्री ने जरूरतमंदों को खुला राशन, आटा, दाल, चावल, तेल, बिस्किट, ब्रेड और भोजन के पैकेट बांटे.
इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जो कार्यकर्ता लॉक डाउन के समय गरीबों की मदद कर रहे हैं मैं उनका धन्यवाद करना चाहता हूं. आप सब आपस में पर्याप्त दूरी बनाए रखें. कोरोना वायरस से हमारी लड़ाई चल रही है, हम लड़ेंगे और निश्चित रूप से जीतेंगे. आप सभी घर में रहे, जरूरी काम से निकलना पड़े तो सोशल डिस्टेंसिंग करें.
प्रदेश में कोरोना वायरस की स्थिति के बारे में मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश में स्थिति नियंत्रण में है. इंदौर को लेकर हम चिंता कर रहे हैं. शहर में पूरी तरह लॉक डाउन किया गया है. मैं नागरिकों से अपील करता हूं कि उनके नियमों का पालन करें, आपके घर आवश्यक चीजें पहुंचाई जाएंगी।प्रदेश में दवाइयों की, टेस्टिंग किट की कोई कमी नहीं आएगी.