भोपाल। नगरीय निकाय चुनाव में जीत हासिल करने के लिए बीजेपी ने शुक्रवार से अपना अभियान शुरू कर दिया. भोपाल महापौर उम्मीदवार मालती राय के साथ सीएम शिवराज और वीडी शर्मा ने जनसभा का आयोजन किया. इससे पहले सीएम शिवराज व वीडी शर्मा ने मालती राय के साथ भोपाल के भवानी चौक स्थित कर्फ्यू वाली माता मंदिर में पूजा-अर्चन किया.
कमलनाथ ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बेइज्जती की : नामांकन पत्र भरने से पहले भोपाल से बीजेपी उम्मीदवार मालती राय के समर्थन में सभा में सीएम शिवराज ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. सीएम ने कहा कि कांग्रेस को महापौर के लिए प्रत्याशी नहीं मिला. वही घिसे- पिटे ले आए. सीएम शिवराज ने कांग्रेस नेताओं से पूछा कि इतने सालों में कोई नेता क्यों तैयार नहीं कर पाए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं की इससे ज्यादा और बेज्जती नहीं हो सकती. कमलनाथ ने पुराने चेहरों को उतार कर अपने कार्यकर्ताओं की बेइज्जती की है.
-
LIVE : मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री @vdsharmabjp का भाजपा की भोपाल नगर निगम महापौर प्रत्याशी श्रीमती @MALTIRAIBJP के पक्ष में रोड शो।#जीतेंगे_बूथ_जीतेगी_भाजपा https://t.co/eKCDPa1rgz
— BJP MadhyaPradesh (@BJP4MP) June 17, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">LIVE : मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री @vdsharmabjp का भाजपा की भोपाल नगर निगम महापौर प्रत्याशी श्रीमती @MALTIRAIBJP के पक्ष में रोड शो।#जीतेंगे_बूथ_जीतेगी_भाजपा https://t.co/eKCDPa1rgz
— BJP MadhyaPradesh (@BJP4MP) June 17, 2022LIVE : मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री @vdsharmabjp का भाजपा की भोपाल नगर निगम महापौर प्रत्याशी श्रीमती @MALTIRAIBJP के पक्ष में रोड शो।#जीतेंगे_बूथ_जीतेगी_भाजपा https://t.co/eKCDPa1rgz
— BJP MadhyaPradesh (@BJP4MP) June 17, 2022
कांग्रेस के पास चेहरे ही नहीं बचे : सीएम ने कहा कि कांग्रेस को विधायक और विधायक पत्नी को चुनाव मैदान में उतारना पड़ रहा है. क्योंकि इनके पास कोई और चेहरे नहीं हैं. ये पार्टी इतने सालों में नए उम्मीदवार तैयार नहीं कर पाई. जिन्हें जनता नकार चुकी है उन्हें फिर से चुनाव में उतार दिया है. सीएम शिवराज ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है. यहां सभी को अवसर मिलता है.
शिवराज बोले - अभी गाइडलाइन के हिसाब से कम है मेरी उम्र : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हमने अपने कार्यकर्ताओं के लिए एक गाइडलाइन बनाई है, जो साधारण बात नहीं है. तय किया है कि एक व्यक्ति एक पद एक पद पर ही रहेगा. बीजेपी में यह नहीं होता कि सब अपने ही घर में भर लो. हमने गाइडलाइन बनाई है कि विधायक को महापौर का टिकट नहीं देंगे. ज्यादा उम्र हो गई तो कहेंगे कि पार्टी की सेवा करो. हालांकि इसके बाद शिवराज ने मजाकिया लहजे में कहा कि इस मामले में मेरी उम्र थोड़ी कम है.
कांग्रेस चुनाव में छल- कपट करेगी : वीडी शर्मा : बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस नेता भाजपा कार्यकर्ताओं की ताकत को समझ चुके हैं. अब तो कमलनाथ भी मान चुके हैं कि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को बीजेपी के कार्यकर्ताओं से सीखना चाहिए. वीडी शर्मा ने कहा कि कांग्रेस का अब कहीं कोई वजूद नहीं है. यह पार्टी अब हर जगह अंतिम सांसें गिन रही है. वहीं बीजेपी की विशेषता बताते हुए वीडी शर्मा ने कहा कि यह पार्टी कार्यकर्ताओं की है. यहां सामूमिहक फैसले लिए जाते हैं, थोपे नहीं जाते. शर्मा ने कहा कि कांग्रेस चुनाव में छल- कपट करेगी, भ्रम फैलाएगी, लेकिन जनता इन्हें समझ चुकी है.
भोपाल के विकास में कसर नहीं छोड़ूगी : मालती : जनसभा में भाजपा महापौर उम्मीदवार मालती राय ने जनता से किया वादा किया कि भोपाल नगर निगम को भ्रष्टाचारमुक्त बनाऊंगी. शहर के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ूंगी. मालती राय ने कहा कि केंद्र में और प्रदेश में बीजेपी की सरकार है और फिर से नगर निगम भोपाल में बीजेपी की नगर सरकार बनेगी. (CM Shivraj question to Congress) (Why Congress not make new candidates) (Same faces again fielded in elections) ( CM Shivrak address jansabha in Bhopal)