भोपाल। रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने सख्त रूख दिखाया है. सीएम ने कहा है कि रेमडेसिविर की कालाबाजारी करने वालों पर एनएसए (राष्ट्रीय सुरक्षा कानून) के तहत कार्रवाई की जाएगी और उन्हें जेल भेजा जाएगा. सीएम ने कोरोना नियंत्रण की समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जो भी रेमडेसिविर के इंजेक्शन को जो ब्लैक में बेच रहे हैं फिर चाहे वो कोई हाॅस्पिटल, लैब जो भी उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
सीएम ने दिया भरोसा प्रदेश में खपत से ज्यादा है ऑक्सीजन
कोरोना समीक्षा बैठक में सीएम ने आक्सीजन की उपलब्धता को लेकर कई निर्देश दिए
- प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए राज्य के 37 जिलों में ऑक्सीजन प्लांट खोले जा रहे हैं.
- इन प्लांट को खोलने का काम अगले 3 माह में पूरा कर लिया जाएगा.
- सीएम ने कहा कि प्रदेश में ऑक्सीजन उपलब्धता 390 मीट्रिक टन हो गई है, जबकि ऑक्सीजन की वास्तविक खपत 347 मीट्रिक टन की है.
- प्रदेश में 13 नये एयर कंसेंट्रेटर यूनिट्स इसी माह के अंत तक शुरू किए जाएंगे.
- बैठक में अधिकारियों को निर्देश देते हुए सीएम ने कहा कि ऑक्सीजन प्लांट के लिए पीआईयू जगह का चयन करे और तेजी से कार्य किया जाए.
- 20 अप्रैल को रेमिडेसिविर के 20 हजार इंजेक्शन आएंगे
बैठक में बताया गया कि प्रदेश में सरकारी सप्लाई और निजी क्षेत्र की सप्लाई मिलाकर लगभग 1 लाख रेमडेसिविर इंजेक्शन आ चुके हैं। - रविवार को ही हैटरो कंपनी से 12 हजार इंजेक्शन की सरकारी सप्लाई हुई है. वहीं मायलान कंपनी से 20 अप्रैल को 20 हजार और इंजेक्शन मिलेंगे.
- बैठक में ग्वालियर, भोपाल, शहडोल, इंदौर, सागर, और भोपाल जिलों को भी जोड़ा गया.
- बैठक में ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग करने और रिपोर्ट 24 घंटे में आने पर जोर दिया गया.
- इसके अलावा कोविड केयर सेंटर्स की संख्या बढ़ाने, संक्रमित होने पर लोगों को आइसोलेट करने पर जोर दिया जाए ताकि परिवार के और लोग संक्रमित ना हों.
- सीएम ने अधिकारियों से कहा कि रोगियों को एक अस्पताल से दूसरे में न जाना पड़े, इसलिए हाॅस्पिटल में बेड की उपलब्धता दिखाई जाए करें. इसके लिए लोगों को निर्धारित जगहों पर इसकी जानकारी मिल सके.
- इसके अलावा यह भी जानकारी दी गई जिसमें बताया गया कि प्रदेश में 45 हजार मरीज होम आइसोलेशन में हैं.
- प्रदेश के सभी जिलों में कुल 110 कोविड केयर सेंटर बनाए गए हैं, जिनमें 06 हजार 153 बेड्स हैं.
- इसके अलावा सरकार अस्पतालों में बिस्तरों की संख्या लगातार बढ़ा रही है. आज प्रदेश के अस्पतालों में बिस्तरों की संख्या बढ़कर 40 हजार 784 हो गयी है.
- पिछले तीन दिनों में लगभग 3 हजार बेड्स बढ़ाए गए हैं.