भोपाल। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के गृह क्षेत्र दतिया के रहने वाले एक ठेला चालक से मारपीट करना बीजेपी नेता को भारी पड़ गया. इस मामके मामले में एमपी नगर थाना पुलिस ने बीजेपी के मंडल अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह के ठेला चालक से मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज किया है. इसको लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधा है. कांग्रेस ने कहा कि नरोत्तम मिश्रा बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय पर भारी पड़ रहे हैं. मंडल अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह को कैलाश विजयवर्गीय का समर्थक माना जाता है. राजेंद्र सिंह ने ही पिछले दिनों बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की प्रेस कांफेंस में सभी को निमंत्रण भेजा था.
वीडियो हुआ था वायरल: दतिया का रहने वाला विजय यादव एमपी नगर इलाके में गन्ने के रस का ठेला लगाता है. पिछले दिनों नगर निगम ने उसका ठेला उठा लिया था, लेकिन गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के कहने पर फिर उसे ठेला वापस मिल गया था. 24 मार्च की शाम बीजेपी के एमपी नगर के मंडल अध्यक्ष ने उसे अपने ऑफिस पर बुलाकर यह कहते हुए मारपीट कर दी थी कि ठेला छुड़वाने के लिए मेरे पास क्यों नहीं आया. बाद में राजेन्द्र उसके ठेले के पास पहुंचा और फिर से ठेला लगाने का विरोध करते हुए मारपीट की. इसकी शिकायत विजय यादव ने एमपी नगर थाने में की.
पैसे वसूलने का आरोप : एमपी नगर थाना पुलिस ने गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के गृहजिले के रहने वाले इस व्यक्ति की शिकायत पर बीजेपी मंडल अध्यक्ष के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया है. फरियादी विजय यादव ने आरोप लगाया कि राजेन्द्र सभी ठेले वालों से पैसे वसूली करता था.
कांग्रेस ने साधा निशाना: बीजेपी मंडल अध्यक्ष के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरूण यादव ने बीजेपी को निशाने पर लेते हुए कहा कि, बीजेपी नेताओं की गुंडागर्दी जारी है. अब एमपी नगर मंडल अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह सड़क किनारे गन्ने के रस का ठेला लगाने वाले से मारपीट कर रहे हैं. कांग्रेस प्रवक्ता नरेन्द्र सलूजा ने ट्वीट किया कि, कैलाश विजयवर्गीय पर नरोत्तम मिश्रा भारी पड़ रहे हैं. यह वही मंडल अध्यक्ष हैं जिन्होंने पिछले दिनों कैलाश विजयवर्गीय की प्रेस कांफ्रेंस के लिए सभी को निमंत्रण भेजा था.