ETV Bharat / city

By Elections In MP: बीजेपी की नहीं लहर, इसलिए तीसरी लहरा का बनाना! - by election and corona wave in MP

राज्य में एक लोकसभा सीट और तीन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव (By Elections In MP) होने हैं. उपचुनावों में हो रही देरी पर कांग्रेस ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस का आरोप है कि बीजेपी को अपनी जीत का भरोसा नहीं है, इसलिए वो उपचुनाव टालने के लिए बहाने बना रही है.

cong attacks bjp
By Elections In MP: बीजेपी की नहीं लहर, इसलिए तीसरी लहरा का बनाना!
author img

By

Published : Sep 14, 2021, 4:53 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में एक लोकसभा सीट और 3 विधानसभा सीटों में उपचुनाव (By Elections In MP) होने हैं. साथ ही त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव और नगरीय निकाय चुनाव भी होने हैं. चुनाव आयोग चुनाव करवाने के लिए तैयार है, लेकिन सरकार डरी हुई है. ये आरोप लगाया है कांग्रेस ने. कांग्रेस प्रवक्ता का आरोप है कि बीजेपी की लहर नहीं है, इसलिए कोरोना की तीसरी लहर (Corona Third Wave ) का बहाना बनाकर चुनाव आगे खिसकाए जा रहे हैं.

By Elections In MP: 'चुनाव आयोग तैयार, फिर सरकार क्यों डर रही'

खंडवा लोकसभा सहित पृथ्वीपुर,जोबbट और रैगांव विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव होने (By Elections In MP) हैं. ईवीएम की पहले दौर की जांच का काम पूरा हो गया है. 3 साल से एक ही जगह पर पदस्थ अधिकारियों को हटाने की कार्यवाही भी पूरी कर ली गई है. मतदान केंद्रों का सर्वे (Booth survey) कराया जा रहा है. इन स्थानों पर उपचुनाव कराने के लिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय निर्वाचन आयोग को प्रस्ताव काफी पहले भेज चुका है. खंडवा लोकसभा सीट भाजपा सांसद नंदकुमार सिंह चौहान के निधन की वजह से खाली हुई है. पृथ्वीपुर कांग्रेस विधायक बृजेन्द्र सिंह राठौर, जोबट कलावती भूरिया और रैगांव भाजपा विधायक जुगल किशोर बागरी के निधन की वजह से रिक्त है.

By Elections In MP: 'भाजपा की लहर नहीं, इसलिए बहाना तीसरी लहर का'

कांग्रेस ने मध्यप्रदेश में होने वाले उपचुनावों (By Elections In MP) को टाले जाने को लेकर प्रदेश की भाजपा सरकार (BJP Govenment )को घेरा है. काग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा का कहना है कि इस समय प्रदेश में भाजपा की लहर नहीं है इसलिए बहाना तीसरी लहर का है. (Election Commission)चुनाव आयोग, राज्य निर्वाचन आयोग और मध्य प्रदेश सरकार तीनों की मिली जुली कुश्ती से लोकतंत्र के महायज्ञ को असफल करने की कोशिश की जा रही है. मिश्रा ने बताया कि एक लोकसभा और 3 विधानसभा सीट के उपचुनाव कराए जाने की अवधि अब लगभग समाप्त होने को है. देश के अन्य राज्यों में जब उप चुनाव हो रहे हैं तो मध्य प्रदेश में मुख्य सचिव द्वारा चुनाव आयोग को पत्र लिखकर कोरोना की तीसरी लहर की आशंका और बाढ़ का हवाला देकर चुनाव आगे बढ़ाए जाने को कहा गया.

उपचुनाव के लिए कांग्रेस का 'मास्टर प्लान': बूथ मैनेजमेंट पर रहेगा फोकस, पूर्व मंत्री और विधायकों की होगी तैनाती

By Elections In MP: उपचुनाव के खिलाफ हाईकोर्ट में दायर है याचिका

तीन विधानसभाओं और एक लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव (By Elections In MP) के खिलाफ हाई कोर्ट में याचिका दायर(Petition In High Court) की गई है. याचिका में मांग की गई है कि कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की आशंका खत्म होने के बाद मध्य प्रदेश में चुनाव कराएं जाएंगे. इस मामले में हाईकोर्ट ने लिखित में जवाब पेश करने के आदेश दिए हैं. इस मामले की अगली सुनवाई 22 सितंबर को होनी है.

भोपाल। मध्यप्रदेश में एक लोकसभा सीट और 3 विधानसभा सीटों में उपचुनाव (By Elections In MP) होने हैं. साथ ही त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव और नगरीय निकाय चुनाव भी होने हैं. चुनाव आयोग चुनाव करवाने के लिए तैयार है, लेकिन सरकार डरी हुई है. ये आरोप लगाया है कांग्रेस ने. कांग्रेस प्रवक्ता का आरोप है कि बीजेपी की लहर नहीं है, इसलिए कोरोना की तीसरी लहर (Corona Third Wave ) का बहाना बनाकर चुनाव आगे खिसकाए जा रहे हैं.

By Elections In MP: 'चुनाव आयोग तैयार, फिर सरकार क्यों डर रही'

खंडवा लोकसभा सहित पृथ्वीपुर,जोबbट और रैगांव विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव होने (By Elections In MP) हैं. ईवीएम की पहले दौर की जांच का काम पूरा हो गया है. 3 साल से एक ही जगह पर पदस्थ अधिकारियों को हटाने की कार्यवाही भी पूरी कर ली गई है. मतदान केंद्रों का सर्वे (Booth survey) कराया जा रहा है. इन स्थानों पर उपचुनाव कराने के लिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय निर्वाचन आयोग को प्रस्ताव काफी पहले भेज चुका है. खंडवा लोकसभा सीट भाजपा सांसद नंदकुमार सिंह चौहान के निधन की वजह से खाली हुई है. पृथ्वीपुर कांग्रेस विधायक बृजेन्द्र सिंह राठौर, जोबट कलावती भूरिया और रैगांव भाजपा विधायक जुगल किशोर बागरी के निधन की वजह से रिक्त है.

By Elections In MP: 'भाजपा की लहर नहीं, इसलिए बहाना तीसरी लहर का'

कांग्रेस ने मध्यप्रदेश में होने वाले उपचुनावों (By Elections In MP) को टाले जाने को लेकर प्रदेश की भाजपा सरकार (BJP Govenment )को घेरा है. काग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा का कहना है कि इस समय प्रदेश में भाजपा की लहर नहीं है इसलिए बहाना तीसरी लहर का है. (Election Commission)चुनाव आयोग, राज्य निर्वाचन आयोग और मध्य प्रदेश सरकार तीनों की मिली जुली कुश्ती से लोकतंत्र के महायज्ञ को असफल करने की कोशिश की जा रही है. मिश्रा ने बताया कि एक लोकसभा और 3 विधानसभा सीट के उपचुनाव कराए जाने की अवधि अब लगभग समाप्त होने को है. देश के अन्य राज्यों में जब उप चुनाव हो रहे हैं तो मध्य प्रदेश में मुख्य सचिव द्वारा चुनाव आयोग को पत्र लिखकर कोरोना की तीसरी लहर की आशंका और बाढ़ का हवाला देकर चुनाव आगे बढ़ाए जाने को कहा गया.

उपचुनाव के लिए कांग्रेस का 'मास्टर प्लान': बूथ मैनेजमेंट पर रहेगा फोकस, पूर्व मंत्री और विधायकों की होगी तैनाती

By Elections In MP: उपचुनाव के खिलाफ हाईकोर्ट में दायर है याचिका

तीन विधानसभाओं और एक लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव (By Elections In MP) के खिलाफ हाई कोर्ट में याचिका दायर(Petition In High Court) की गई है. याचिका में मांग की गई है कि कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की आशंका खत्म होने के बाद मध्य प्रदेश में चुनाव कराएं जाएंगे. इस मामले में हाईकोर्ट ने लिखित में जवाब पेश करने के आदेश दिए हैं. इस मामले की अगली सुनवाई 22 सितंबर को होनी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.