भोपाल। 20 जनवरी से शुरू होने वाले 10 दिन के बूथ विस्तारक कार्यक्रम के लिए बीजेपी में बड़ी बैठक बुलाई गई. बीजेपी ने संभाग वार बैठक बुलाई, जिसमें मकसद यह था कि बूथ को कैसे मजबूत किया जाए. बूथ विस्तारक बैठक में बीजेपी के दिग्गजों ने इस बात को लेकर चिंतन-मंथन किया कि 9000 बूथों पर बीजेपी हर साल काम करने का दावा तो करती है, लेकिन बूथ पर काम ना होने के चलते उसका वोट प्रतिशत नहीं बढ़ पाता. पिछले चुनाव में बीजेपी की हार की यही वजह रही, बैठक में इस बात पर जोर दिया गया कि नेता-कार्यकर्ता बूथ पर हर हाल में जाएं.
एक पन्ने में 30 नाम, 5 को मिलेगी जिम्मेदारी
बीजेपी पन्ना प्रमुखों को सक्रिय करने की बात करती है. अब पार्टी हाईटेक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर पन्ना को मजबूत करेगी. प्रत्येक पन्ने में एक बूथ में 30 नाम होते हैं, जिनमें से उस पन्ने से 5 सक्रिय कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी जाएगी कि वह वोटर्स को बूथ तक ले जाएं और बीजेपी के पक्ष में मतदान कराएं. जिसकी मॉनिटरिंग व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर की जाएगी. बीजेपी का मानना है कि इस तरह से 41% वोट बैंक को बढ़ाकर 51% किया जा सकता है. प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि हम बूथ स्तर पर माइक्रोमैनेजमेंट कर रहे हैं और हर एक बूथ के पन्ने को डिजिटल फॉर्मेट में बना रहे हैं. 5 लोगों के ग्रुप बनाकर बूथ को मजबूत करेंगे.
10 दिन में बूथ पर देने होंगे 100 घंटे
बीजेपी 20 जनवरी से 30 जनवरी तक हर बूथ पर एक विस्तारक भेजेगी. बूथों पर परंपरागत और डिजिटल दोनों तरीके से जानकारी एकत्रित करने का काम किया जाएगा. प्रत्येक बूथ विस्तारक को 10 दिन में 100 घंटे बूथ पर जाकर काम करना होगा. 1 दिन में वह 10 घंटे बूथ को देगा, जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा सहित पदाधिकारी बूथ विस्तारक के तहत बूथों को मजबूत करने की रणनीति में जुटेंगे. बैठक में सीएम शिवराज प्रदेश, अध्यक्ष वीडी शर्मा, राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रह्लाद पटेल और वरिष्ठ नेता शामिल हुए. 20 जनवरी को ग्राम और नगर केंद्रों में जाने वाले बूथ विस्तार को रवाना होना है, इसके पहले विधानसभा के प्रशिक्षकों की कार्यशाला 17, 18 जनवरी को संभाग केंद्रों पर होगी. विधानसभा स्तरीय बूथ विस्तारकों की कार्यशाला 18, 19 जनवरी को होगी, इसके लिए विस्तारकों को ट्रेनिंग का मैसेज मोबाइल पर भेजने की व्यवस्था की गई है.