ETV Bharat / city

Azan vs Hanuman Chalisa: सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर का आपत्तिजनक बयान, बोलीं- खराब होती है नींद, कांग्रेस ने एक पक्ष को दिया बढ़ावा

author img

By

Published : Apr 24, 2022, 8:12 PM IST

सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने अजान पर आपत्तिजनक बयान देते हुए कहा कि इससे लोगों की नींद खराब होती है और वे डिस्टर्ब होते हैं. इसके अलावा उन्होंने कांग्रेस पर भी निशाना साधा है. (Azan vs Hanuman Chalisa) (BJP MP Sadhvi Pragya Thakur)

BJP MP Sadhvi Pragya Thakur statement on Azan vs Hanuman Chalisa
सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर का अजान पर बयान

भोपाल। देश में लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा और अजान को लेकर मचे सियासी बवाल में अब साध्वी प्रज्ञा सिंह भी उतर गई हैं, उन्होंने मस्जिदों में लाउडस्पीकर पर अजान पर कहा कि यदि कोई किसी को पूजा पद्धति के माध्यम से परेशान करता है या डिस्टर्ब करता है तो यह एक षड्यंत्र है इसलिए इसे रोकना चाहिए. (Azan vs Hanuman Chalisa) (BJP MP Sadhvi Pragya Thakur)

अजान से खराब होती है नींद: साध्वी प्रज्ञा सिंह ने कहा कि साधु-सन्यासियों की बात करें तो वे भगवान का पूजन करते हैं, ध्यान करते हैं, लेकिन किसी को डिस्टर्ब नहीं करते. साध्वी ने कहा कि सुबह की अजान से लोगों की नींद खराब होती है और वे डिस्टर्ब होते हैं.

षड्यंत्रकारी के खिलाफ कार्रवाई सही: दिल्ली, यूपी या फिर एमपी में बुलडोजर चलने की बात पर सांसद प्रज्ञा सिंह ने कहा कि देश में सिर्फ एक ही धर्म है और वह है सनातन. जो षड्यंत्रकारी हैं देश के खिलाफ काम करते हैं उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए, चाहे वह किसी भी वर्ग का हो.

मातोश्री की 'महाभारत': गिरफ्तार राणा दंपत्ति की अमित शाह से गुहार बोले- महाराष्ट्र पर कब ध्यान दोगे सरकार

कांग्रेस ने दिया एक पक्ष को बढ़ावा: साध्वी प्रज्ञा ने कहा कि कांग्रेस ने अपने कार्यकाल में एक पक्ष को ही बढ़ावा दिया है, इसलिए भोपाल में एक ही पक्ष के लोगों ने अतिक्रमण किया, और अगर इनको हटाओ तो यह बवंडर करते हैं हंगामा करते हैं. उन्होंने कहा कि भारत में सब को रहने की इजाजत है लेकिन षड्यंत्रकारियो को नहीं.

भगवा के खिलाफ जाने वाले को मिलेगा दंड: उज्जैन में एक शिक्षक ने भगवा को आंतकवाद कहा इस पर साध्वी ने कहा कि निलंबित करना एक प्रक्रिया है, लेकिन ऐसे लोगों की मानसिकता को समझना चाहिए, उन पर निगाह रखना चाहिए. भगवा को आतंकवाद कांग्रेस ने कहा है, और भगवा को आतंकवाद कहने वालों को मुंहतोड़ जवाब मिला है. जो भी भारत में भगवा के विरुद्ध जाएगा, उसको दंड मिलेगा.

भोपाल। देश में लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा और अजान को लेकर मचे सियासी बवाल में अब साध्वी प्रज्ञा सिंह भी उतर गई हैं, उन्होंने मस्जिदों में लाउडस्पीकर पर अजान पर कहा कि यदि कोई किसी को पूजा पद्धति के माध्यम से परेशान करता है या डिस्टर्ब करता है तो यह एक षड्यंत्र है इसलिए इसे रोकना चाहिए. (Azan vs Hanuman Chalisa) (BJP MP Sadhvi Pragya Thakur)

अजान से खराब होती है नींद: साध्वी प्रज्ञा सिंह ने कहा कि साधु-सन्यासियों की बात करें तो वे भगवान का पूजन करते हैं, ध्यान करते हैं, लेकिन किसी को डिस्टर्ब नहीं करते. साध्वी ने कहा कि सुबह की अजान से लोगों की नींद खराब होती है और वे डिस्टर्ब होते हैं.

षड्यंत्रकारी के खिलाफ कार्रवाई सही: दिल्ली, यूपी या फिर एमपी में बुलडोजर चलने की बात पर सांसद प्रज्ञा सिंह ने कहा कि देश में सिर्फ एक ही धर्म है और वह है सनातन. जो षड्यंत्रकारी हैं देश के खिलाफ काम करते हैं उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए, चाहे वह किसी भी वर्ग का हो.

मातोश्री की 'महाभारत': गिरफ्तार राणा दंपत्ति की अमित शाह से गुहार बोले- महाराष्ट्र पर कब ध्यान दोगे सरकार

कांग्रेस ने दिया एक पक्ष को बढ़ावा: साध्वी प्रज्ञा ने कहा कि कांग्रेस ने अपने कार्यकाल में एक पक्ष को ही बढ़ावा दिया है, इसलिए भोपाल में एक ही पक्ष के लोगों ने अतिक्रमण किया, और अगर इनको हटाओ तो यह बवंडर करते हैं हंगामा करते हैं. उन्होंने कहा कि भारत में सब को रहने की इजाजत है लेकिन षड्यंत्रकारियो को नहीं.

भगवा के खिलाफ जाने वाले को मिलेगा दंड: उज्जैन में एक शिक्षक ने भगवा को आंतकवाद कहा इस पर साध्वी ने कहा कि निलंबित करना एक प्रक्रिया है, लेकिन ऐसे लोगों की मानसिकता को समझना चाहिए, उन पर निगाह रखना चाहिए. भगवा को आतंकवाद कांग्रेस ने कहा है, और भगवा को आतंकवाद कहने वालों को मुंहतोड़ जवाब मिला है. जो भी भारत में भगवा के विरुद्ध जाएगा, उसको दंड मिलेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.