अटल टनल का उद्घाटन करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हिमाचल प्रदेश के रोहतांग में अटल टनल का लोकार्पण करेंगे. 10 हजार फीट की ऊंचाई पर बनी ये टनल भारत में अपनी तरह का एक इंजनीयरिंग लैंडमार्क है. इस टनल को पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी और टशी दावा की दोस्ती का प्रतीक भी कहा जाता है.
बिहार में चिराग पासवान ले सकते है बड़ा फैसला
बिहार में आज एनडीए सीटों के बंटवारे की घोषणा कर सकता है. हालांकि रामविलास पासवान की पार्टी एलजेपी पर अभी भी संशय बरकरार है. माना जा रहा है कि एलजेपी के अध्यक्ष चिराग पासवान आज कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं.
महागठबंधन भी कर सकता है सीटों का बंटवारा
राजग और कांग्रेस का महागठबंधन भी आज चुनाव के लिए सीटों के बंटवारे का ऐलान कर सकता. हालांकि यहां भी राजग और कांग्रेस में पेच फंसा हुआ है. लिहाजा राजग नेता तेजस्वी यादव पर सबकी निगाहें टिकी है.
सीएम शिवराज के कार्यक्रम
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज भोपाल में कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे. सीएम प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे. जबकि सीएम उपचुनाव के मद्देनजर बीजेपी के पक्ष में प्रचार भी करेंगे.
उज्जैन जिले के दौरे पर रहेंगे केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत
केंद्रीय समाजिक न्याय मंत्री थावरचंद गहलोत आज उज्जैन जिले के दौरे पर रहेंगे. वे यहां कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे. केंद्रीय मंत्री एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेंगे. जिसमें वे बनाए गए नए कृषि कानून की जानकारी देंगे.
देवास के हाटपिपल्या में सभा को संबोधित करेंगे कमलनाथ
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ 3 अक्टूबर देवास जिले के हाटपिपलिया में आमसभा करेंगे. वे यहां कांग्रेस प्रत्याशी राजवीर बघेल के समर्थन में सभा को संबोधित करेंगे.
नरोत्तम मिश्रा का दतिया दौरा
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा आज से दो दिन के दतिया जिले के दौरे पर रहेंगे. नरोत्तम मिश्रा कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. जबकि बीजेपी कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात करेंगे. इसके अलावा भांडेर में होने वाले उपचुनाव में प्रचार भी करेंगे.
IPL-2020 में आज दो मुकाबले
आईपीएल में आज दो मुकाबले खेले जाएंगे. पहला मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच अबुधाबी में खेला जाएगा. तो दूसरा मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइटर्स के बीच शरजाह में खेला जाएगा.