भोपाल। राजधानी में शिक्षा के मंदिर में शिक्षक और शिक्षिकाओं के डांस का वीडियो सामने आया है, जिसपर हड़कंप मचा हुआ है. इस वीडियो में एक शिक्षक अपनी साथी को पकड़ने की कोशिश भी कर रहा है. ये वीडियो भोपाल के बबड़िया कला के सरकारी मिडिल स्कूल के शिक्षक और शिक्षिकाओं का है जो- "तेरी आंखों का ये काजल..." गीत पर मस्ती करते नजर आ रहे हैं.
शिक्षक खुद को बता रहा है शिवराज सिंह का करीबी रिश्तेदार
इस वायरल वीडियो में जो शिक्षक दिखाई दे रहे हैं उनका नाम कप्तान सिंह चौहान बताया जा रहा है. इस मामले में कांग्रेस ने ट्वीट करते हुए लिखा कि- "सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में भोपाल के बावड़िया कला के सरकारी स्कूल के यह शिक्षक कप्तान सिंह “चौहान” जो कि ख़ुद को मामाजी का करीबी रिश्तेदार बताते हैं, स्कूल में एक कार्यक्रम में महिला शिक्षकों के बीच घुसकर डांस करते हुए….? मामाजी के पास के इलाके के हैं, कुछ भी कर सकते हैं…?
-
सोशल मीडिया पर वाइरल विडीओ में भोपाल के बावड़िया कला के सरकारी स्कूल के यह शिक्षक कप्तान सिंह “चौहान” जो कि ख़ुद को मामाजी का करीबी रिश्तेदार बताते है , स्कूल में एक कार्यक्रम में महिला शिक्षकों के बीच घुसकर डांस करते हुए….?
— Narendra Saluja (@NarendraSaluja) March 17, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
मामाजी के पास के इलाक़े के है , कुछ भी कर सकते है…? pic.twitter.com/mf2dzFOncA
">सोशल मीडिया पर वाइरल विडीओ में भोपाल के बावड़िया कला के सरकारी स्कूल के यह शिक्षक कप्तान सिंह “चौहान” जो कि ख़ुद को मामाजी का करीबी रिश्तेदार बताते है , स्कूल में एक कार्यक्रम में महिला शिक्षकों के बीच घुसकर डांस करते हुए….?
— Narendra Saluja (@NarendraSaluja) March 17, 2022
मामाजी के पास के इलाक़े के है , कुछ भी कर सकते है…? pic.twitter.com/mf2dzFOncAसोशल मीडिया पर वाइरल विडीओ में भोपाल के बावड़िया कला के सरकारी स्कूल के यह शिक्षक कप्तान सिंह “चौहान” जो कि ख़ुद को मामाजी का करीबी रिश्तेदार बताते है , स्कूल में एक कार्यक्रम में महिला शिक्षकों के बीच घुसकर डांस करते हुए….?
— Narendra Saluja (@NarendraSaluja) March 17, 2022
मामाजी के पास के इलाक़े के है , कुछ भी कर सकते है…? pic.twitter.com/mf2dzFOncA
कांग्रेस ने सीएम पर साधा निशाना
कांग्रेस ने ये वीडियो वायरल करते हुए CM शिवराज पर निशाना साधा है और जो शिक्षक डांस कर रहे हैं उन्हें मुख्यमंत्री का रिश्तेदार बताया जा रहा है. प्रदेश में सरकारी स्कूल के टीचरों पर आरोप भी लगते रहे हैं कि शिक्षक 70 हजार रुपये प्रति माह वेतन ले रहे हैं, लेकिन कई शिक्षक अपना रसूख दिखाकर स्कूल भी नहीं आते. ऐसे में बच्चों का भविष्य कैसे उज्ज्वल होगा जब पढ़ाने वाले इस तरह डांस और अन्य कार्यक्रम में लगे हुए हैं.
भगोरिया मेले के रंग में रंगे 'मामा', आदिवासियों संग ढ़ोल की ताल पर जमकर थिरके, देखें Video