भोपाल। राजधानी भोपाल के रातीबड़ थाना क्षेत्र में स्थित कृष्णा नगर में बी फार्मा के छात्र ने खुद को करंट लगाकर आत्महत्या कर ली. छात्र ने अपने दोनों हाथों की कलाई में केबल छीलकर बांध लिया था. दोनों केबल बिजली के बोर्ड में लगाकर स्वीच ऑन कर दिया. इस घटना में करंट की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई. युवक के पास से सुसाइड नोट नहीं मिला है. पुलिस के अनुसार उसके मोबाइल का पैटर्न भी लॉक था. मोबाइल जब्त कर जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस सबसे पहले छात्र के मोबाइल की कॉल डिटेल्स निकलवा रही है.(Bhopal Suicide Case) (B Pharma student committed suicide).
बी फार्मा की कर रहा था पढ़ाई: रातीबड़ थाने के एएसआई नंद किशोर दुबे ने बताया कि- "कुलदीप वर्मा सीहोर जिले की इछावर तहसील के गांव सेमली का रहने वाला था. कुलदीप कृष्णा नगर रातीबड़ में शिशुपाल वानखेड़ी के मकान में किराए से रह रहा था. दो महीने पहले ही कुलदीप ने उनका मकान किराए पर लिया था. यहां वीएनएस कॉलेज से कुलदीप बी फार्मा प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रहा था. पुलिस सुसाइड नोट ना मिलने की वजह से कई ऐंगल से जांच कर रही है.
फ्लाइट मोड पर था मोबाइल: कुलदीप के पिता गजराज वर्मा ने पुलिस को बताया कि, शुक्रवार सुबह वह कुलदीप को कॉल कर रहे थे, लेकिन उसके नंबर पर कॉल नहीं लग रहा था. लगातार उसका नंबर आउट ऑफ कवरेज आ रहा था. दोपहर में पिता ने दोबारा कॉल किया, लेकिन इस बार भी कॉल नहीं लगा. अनहोनी की आशंका होने पर पिता ने मकान मालिक को फोन किया. वो भी उस समय घर पर मौजूद नहीं थे. (B Pharma student committed suicide).
Bhopal Suicide Case: भोपाल में मंत्रालय की महिला कर्मचारी ने की खुदकुशी, सामने आया CCTV फुटेज
मकान मालिक ने देखी घर पहुंच के छात्र की लाश: शाम करीब छह बजे शिशुपाल ड्यूटी से घर पहुंचे तो कुलदीप का कमरा अंदर से बंद था. किसी तरह खिड़की खोली गई. अंदर देखा तो शिशुपाल के होश उड़ गए. कुलदीप फर्श पर पड़ा था. उसके दोनों हाथ में बिजली का केबल बंधा हुआ था. केबल का एक सिरा बोर्ड में लगा हुआ था. बटन ऑन थी. उन्होंने थाने पहुंचकर घटना की जानकारी दी. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और कमरे का दरवाजा तोड़कर शव को बरामद किया गया. कुलदीप के पिता सेमली गांव में खेती का काम करते हैं. कुलदीप इकलौता बेटा था. उसने आत्महत्या किस वजह से की यह पिता भी नहीं बता सके. (Bhopal College student committed suicide).