ETV Bharat / city

Bhopal Suicide Case बी फार्मा के छात्र ने करंट लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस - मध्य प्रदेश समाचार हिंदी

भोपाल के रातीबड़ थाना इलाके में शनिवार को बी फार्मा के एक छात्र ने स्वयं को करंट लगाकर आत्महत्या कर ली है. छात्र यहां किराए पर कमरा लेकर पढ़ाई करता था. उसने बिजली के तार को अपने दोनों हाथों की कलाई से बांध लिया और प्‍लग में लगाकर बटन चालू कर दिया था. इससे छात्र की करंट लगने के कारण मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भेज दिया है. Bhopal Suicide News, Bhopal Suicide Case, Bhopal College student committed suicide, BPharma student committed suicide.

Bhopal Suicide Case
बीफार्मा के छात्र ने करंट लगाकर की आत्महत्या
author img

By

Published : Aug 28, 2022, 5:43 PM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल के रातीबड़ थाना क्षेत्र में स्थित कृष्णा नगर में बी फार्मा के छात्र ने खुद को करंट लगाकर आत्महत्या कर ली. छात्र ने अपने दोनों हाथों की कलाई में केबल छीलकर बांध लिया था. दोनों केबल बिजली के बोर्ड में लगाकर स्वीच ऑन कर दिया. इस घटना में करंट की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई. युवक के पास से सुसाइड नोट नहीं मिला है. पुलिस के अनुसार उसके मोबाइल का पैटर्न भी लॉक था. मोबाइल जब्त कर जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस सबसे पहले छात्र के मोबाइल की कॉल डिटेल्स निकलवा रही है.(Bhopal Suicide Case) (B Pharma student committed suicide).

ratibad police station bhopal
रातीबड़ थाना भोपाल

बी फार्मा की कर रहा था पढ़ाई: रातीबड़ थाने के एएसआई नंद किशोर दुबे ने बताया कि- "कुलदीप वर्मा सीहोर जिले की इछावर तहसील के गांव सेमली का रहने वाला था. कुलदीप कृष्णा नगर रातीबड़ में शिशुपाल वानखेड़ी के मकान में किराए से रह रहा था. दो महीने पहले ही कुलदीप ने उनका मकान किराए पर लिया था. यहां वीएनएस कॉलेज से कुलदीप बी फार्मा प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रहा था. पुलिस सुसाइड नोट ना मिलने की वजह से कई ऐंगल से जांच कर रही है.

फ्लाइट मोड पर था मोबाइल: कुलदीप के पिता गजराज वर्मा ने पुलिस को बताया कि, शुक्रवार सुबह वह कुलदीप को कॉल कर रहे थे, लेकिन उसके नंबर पर कॉल नहीं लग रहा था. लगातार उसका नंबर आउट ऑफ कवरेज आ रहा था. दोपहर में पिता ने दोबारा कॉल किया, लेकिन इस बार भी कॉल नहीं लगा. अनहोनी की आशंका होने पर पिता ने मकान मालिक को फोन किया. वो भी उस समय घर पर मौजूद नहीं थे. (B Pharma student committed suicide).

Bhopal Suicide Case: भोपाल में मंत्रालय की महिला कर्मचारी ने की खुदकुशी, सामने आया CCTV फुटेज

मकान मालिक ने देखी घर पहुंच के छात्र की लाश: शाम करीब छह बजे शिशुपाल ड्यूटी से घर पहुंचे तो कुलदीप का कमरा अंदर से बंद था. किसी तरह खिड़की खोली गई. अंदर देखा तो शिशुपाल के होश उड़ गए. कुलदीप फर्श पर पड़ा था. उसके दोनों हाथ में बिजली का केबल बंधा हुआ था. केबल का एक सिरा बोर्ड में लगा हुआ था. बटन ऑन थी. उन्होंने थाने पहुंचकर घटना की जानकारी दी. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और कमरे का दरवाजा तोड़कर शव को बरामद किया गया. कुलदीप के पिता सेमली गांव में खेती का काम करते हैं. कुलदीप इकलौता बेटा था. उसने आत्महत्या किस वजह से की यह पिता भी नहीं बता सके. (Bhopal College student committed suicide).

भोपाल। राजधानी भोपाल के रातीबड़ थाना क्षेत्र में स्थित कृष्णा नगर में बी फार्मा के छात्र ने खुद को करंट लगाकर आत्महत्या कर ली. छात्र ने अपने दोनों हाथों की कलाई में केबल छीलकर बांध लिया था. दोनों केबल बिजली के बोर्ड में लगाकर स्वीच ऑन कर दिया. इस घटना में करंट की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई. युवक के पास से सुसाइड नोट नहीं मिला है. पुलिस के अनुसार उसके मोबाइल का पैटर्न भी लॉक था. मोबाइल जब्त कर जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस सबसे पहले छात्र के मोबाइल की कॉल डिटेल्स निकलवा रही है.(Bhopal Suicide Case) (B Pharma student committed suicide).

ratibad police station bhopal
रातीबड़ थाना भोपाल

बी फार्मा की कर रहा था पढ़ाई: रातीबड़ थाने के एएसआई नंद किशोर दुबे ने बताया कि- "कुलदीप वर्मा सीहोर जिले की इछावर तहसील के गांव सेमली का रहने वाला था. कुलदीप कृष्णा नगर रातीबड़ में शिशुपाल वानखेड़ी के मकान में किराए से रह रहा था. दो महीने पहले ही कुलदीप ने उनका मकान किराए पर लिया था. यहां वीएनएस कॉलेज से कुलदीप बी फार्मा प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रहा था. पुलिस सुसाइड नोट ना मिलने की वजह से कई ऐंगल से जांच कर रही है.

फ्लाइट मोड पर था मोबाइल: कुलदीप के पिता गजराज वर्मा ने पुलिस को बताया कि, शुक्रवार सुबह वह कुलदीप को कॉल कर रहे थे, लेकिन उसके नंबर पर कॉल नहीं लग रहा था. लगातार उसका नंबर आउट ऑफ कवरेज आ रहा था. दोपहर में पिता ने दोबारा कॉल किया, लेकिन इस बार भी कॉल नहीं लगा. अनहोनी की आशंका होने पर पिता ने मकान मालिक को फोन किया. वो भी उस समय घर पर मौजूद नहीं थे. (B Pharma student committed suicide).

Bhopal Suicide Case: भोपाल में मंत्रालय की महिला कर्मचारी ने की खुदकुशी, सामने आया CCTV फुटेज

मकान मालिक ने देखी घर पहुंच के छात्र की लाश: शाम करीब छह बजे शिशुपाल ड्यूटी से घर पहुंचे तो कुलदीप का कमरा अंदर से बंद था. किसी तरह खिड़की खोली गई. अंदर देखा तो शिशुपाल के होश उड़ गए. कुलदीप फर्श पर पड़ा था. उसके दोनों हाथ में बिजली का केबल बंधा हुआ था. केबल का एक सिरा बोर्ड में लगा हुआ था. बटन ऑन थी. उन्होंने थाने पहुंचकर घटना की जानकारी दी. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और कमरे का दरवाजा तोड़कर शव को बरामद किया गया. कुलदीप के पिता सेमली गांव में खेती का काम करते हैं. कुलदीप इकलौता बेटा था. उसने आत्महत्या किस वजह से की यह पिता भी नहीं बता सके. (Bhopal College student committed suicide).

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.