ETV Bharat / city

Bhopal school education स्कूल शिक्षा विभाग रिपोर्ट कार्ड में भोपाल, इंदौर और जबलपुर फिसड्डी

नाम बड़े और दर्शन छोटे. आपने यह कहावत तो जरूर सुनी होगी. यह कहावत मध्यप्रदेश के तीन बड़े शहरों भोपाल, इंदौर और जबलपुर पर बाखूबी लागू होती है. मध्यप्रदेश के शिक्षा विभाग के जारी रिपोर्ट कार्ड में यह दिग्गज तिकड़ी फिसड्डी साबित हुई है. वहीं छोटे जिलों में छतरपुर अव्वल आया है. बालाघाट और छिंदवाड़ा ने भी तीनों बड़े नामी शहरों को पीछे छोड़ते हुए क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान हासिल कर लिया है. (Bhopal school education department report card)

Bhopal school education department report card
स्कूल शिक्षा विभाग रिपोर्ट कार्ड में भोपाल, इंदौर और जबलपुर फिसड्डी
author img

By

Published : Sep 15, 2022, 9:38 PM IST

भाेपाल। स्कूल शिक्षा विभाग का जिला रिपोर्ट कार्ड जारी हो गया है. जिलों और संभागों की हुई इस रैंकिंग में भोपाल, इंदौर और जबलपुर जैसे बड़े शहर फिसड्डी साबित हुए हैं. जबकि जिलों में छतरपुर को पहला, बालाघाट दूसरा और छिंदवाड़ा को तीसरे स्थान मिला. तो संभाग ग्रेडिंग में सागर पहला, जबलपुर दूसरा और नर्मदापुरम को तीसरा स्थान मिला है. (MP School Bhopal Indore and Jabalpur fisaddi)

Bhopal school education department report card
भोपाल स्कूल शिक्षा विभाग रिपोर्ट कार्ड

जाने रैंकिंग का आधारः स्कूल शिक्षा विभाग ने कक्षा पहली से आठवीं तक के लिए सत्र 2022 23 में पहली तिमाही का जिला रिपोर्ट कार्ड जारी किया है. संचालक राज्य शिक्षा केंद्र धनराजू एस ने बताया कि माह जून, जुलाई और अगस्‍त 2022 में संपादित हुए हर कार्य और उपलब्धि के आधार पर जिलों को नंबर दिए गए है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के जिलों की शैक्षिक रैंकिंग प्रणाली विकसित करने के निर्देशानुसार इसे विकसित किया गया हैं. जिला रिपोर्ट कार्ड की समीक्षा के बाद छतरपुर जिले को पहला. इसी तरह संभाग अनुसार ग्रेडिंग में सागर संभाग को पहला, जबलपुर संभाग को दूसरा और नर्मदापुरम को तीसरा स्थान मिला है. रिपोर्ट में प्राथमिकता के आधार पर अनेक कार्य बिंदु निर्धारित किए गए हैं. जिनमें कृत कार्यों को सामने रख जिलों की रिर्पोट और रैकिंग बनाई गई है. इन कार्यो को मुख्यतः बच्चों के नामांकन एवं ठहराव, गुणवत्ता पूर्ण शैक्षिक उपलब्धियां, शिक्षकों का व्यवसायिक विकास, समानता, अधोसंरचना एवं भौतिक सुविधाएं और सुशासन प्रक्रियाएं आदि को 6 मुख्य भागों में बाटा गया है. जिसमें कुल 32 सूचकांक सम्मिलित हैं. इनमें प्रत्‍येक तिमाही की प्राथमिकता के अनुसार समसामायिक रूप से परिवर्तन किए जाते रहेंगे. (Bhopal school education Chhatarpur became first)

MP School Bhopal Indore and Jabalpur fisaddi
भोपाल स्कूल शिक्षा विभाग का जिला रिपोर्ट कार्ड जारी

बड़े शहरों में आयी गिरावटः भोपाल, इंदौर और जबलपुर जैसे महानगर इस रैंकिंग में इस बार फिसड्डी साबित हुए हैं. भोपाल पिछली बार इस रैंकिंग में 35 स्थान पर था. वही इस बार 51वें स्थान पर पहुंच गया है. जबकि इंदौर 23वें स्थान से 42 स्थान पर पहुंच गया है. जबलपुर 12वें स्थान से खिसकर 31वें स्थान पर पहुंच गया है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि बड़े शहरों में शिक्षा के स्तर में मध्यप्रदेश में गिरावट आई है. धनराजू ने बताया कि विगत रैंकिंग की तुलना में निवाड़ी जिले में 31 पायदान की छलांग लगाते हुए 10वां स्थान प्राप्त किया है. गुना ने पिछली रैंकिंग 51 में सुधार करते हुए इस बार 22वीं रैंक प्राप्त की है. (MP School Bhopal Indore and Jabalpur fisaddi)

भाेपाल। स्कूल शिक्षा विभाग का जिला रिपोर्ट कार्ड जारी हो गया है. जिलों और संभागों की हुई इस रैंकिंग में भोपाल, इंदौर और जबलपुर जैसे बड़े शहर फिसड्डी साबित हुए हैं. जबकि जिलों में छतरपुर को पहला, बालाघाट दूसरा और छिंदवाड़ा को तीसरे स्थान मिला. तो संभाग ग्रेडिंग में सागर पहला, जबलपुर दूसरा और नर्मदापुरम को तीसरा स्थान मिला है. (MP School Bhopal Indore and Jabalpur fisaddi)

Bhopal school education department report card
भोपाल स्कूल शिक्षा विभाग रिपोर्ट कार्ड

जाने रैंकिंग का आधारः स्कूल शिक्षा विभाग ने कक्षा पहली से आठवीं तक के लिए सत्र 2022 23 में पहली तिमाही का जिला रिपोर्ट कार्ड जारी किया है. संचालक राज्य शिक्षा केंद्र धनराजू एस ने बताया कि माह जून, जुलाई और अगस्‍त 2022 में संपादित हुए हर कार्य और उपलब्धि के आधार पर जिलों को नंबर दिए गए है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के जिलों की शैक्षिक रैंकिंग प्रणाली विकसित करने के निर्देशानुसार इसे विकसित किया गया हैं. जिला रिपोर्ट कार्ड की समीक्षा के बाद छतरपुर जिले को पहला. इसी तरह संभाग अनुसार ग्रेडिंग में सागर संभाग को पहला, जबलपुर संभाग को दूसरा और नर्मदापुरम को तीसरा स्थान मिला है. रिपोर्ट में प्राथमिकता के आधार पर अनेक कार्य बिंदु निर्धारित किए गए हैं. जिनमें कृत कार्यों को सामने रख जिलों की रिर्पोट और रैकिंग बनाई गई है. इन कार्यो को मुख्यतः बच्चों के नामांकन एवं ठहराव, गुणवत्ता पूर्ण शैक्षिक उपलब्धियां, शिक्षकों का व्यवसायिक विकास, समानता, अधोसंरचना एवं भौतिक सुविधाएं और सुशासन प्रक्रियाएं आदि को 6 मुख्य भागों में बाटा गया है. जिसमें कुल 32 सूचकांक सम्मिलित हैं. इनमें प्रत्‍येक तिमाही की प्राथमिकता के अनुसार समसामायिक रूप से परिवर्तन किए जाते रहेंगे. (Bhopal school education Chhatarpur became first)

MP School Bhopal Indore and Jabalpur fisaddi
भोपाल स्कूल शिक्षा विभाग का जिला रिपोर्ट कार्ड जारी

बड़े शहरों में आयी गिरावटः भोपाल, इंदौर और जबलपुर जैसे महानगर इस रैंकिंग में इस बार फिसड्डी साबित हुए हैं. भोपाल पिछली बार इस रैंकिंग में 35 स्थान पर था. वही इस बार 51वें स्थान पर पहुंच गया है. जबकि इंदौर 23वें स्थान से 42 स्थान पर पहुंच गया है. जबलपुर 12वें स्थान से खिसकर 31वें स्थान पर पहुंच गया है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि बड़े शहरों में शिक्षा के स्तर में मध्यप्रदेश में गिरावट आई है. धनराजू ने बताया कि विगत रैंकिंग की तुलना में निवाड़ी जिले में 31 पायदान की छलांग लगाते हुए 10वां स्थान प्राप्त किया है. गुना ने पिछली रैंकिंग 51 में सुधार करते हुए इस बार 22वीं रैंक प्राप्त की है. (MP School Bhopal Indore and Jabalpur fisaddi)

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.