MP Bhopal Rain: भाेपाल। मध्य प्रदेश में बारिश से आमजन को अभी निजात नहीं मिलने वाली है. मध्य प्रदेश मौसम विभाग द्वारा जारी एक पूर्वानुमान के अनुसार 10 सितंबर को मध्य प्रदेश के दक्षिणी शहरों इंदौर जबलपुर सागर बैतूल और नर्मदापुरम में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. इसके बाद 12तारीख से फिर पूरे प्रदेश में बारिश का दौर शुरू होगा जो कि 14 सितंबर तक लगातार चलेगा. तीन दिन प्रदेश के मध्य और ऊपरी इलाकों भोपाल, सागर, ग्वालियर-चंबल बुंदेलखंड और बघेलखंड समेत कई अन्य इलाकों में अच्छी बारिश हो सकती है. (Bhopal Rain will continue till 15)
चार दिनों तक चलेगा बारिश का दौरः बारिश का यह दौर आगामी 15 सितंबर तक चलेगा. मध्य प्रदेश मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों के लिए प्रदेश के सभी संभागों में गरज चमक के साथ बारिश की चेतावनी जारी की है. वही 35 जिलों में बिजली गिरने और चमकने की चेतावनी जारी की है. जिसमें रीवा, शहडोल, इंदौर, भोपाल, उज्जैन, जबलपुर, सागर, ग्वालियर और चंबल संभाग में कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश की चेतावनी जारी की गई है. शहडोल, जबलपुर, भोपाल, नर्मदापुरम, ग्वालियर और चंबल संभाग के साथ धार, पन्ना, सागर, शाजापुर, दमोह, देवास, छतरपुर जिलों में गरज चमक के साथ बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया गया है. (Bhopal Rain will continue major cities of MP)