भोपाल (Bhopal News)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) आज को शाम 4 बजे एम्स भोपाल के पास 8 मेट्रो रेलवे स्टेशनों का भूमिपूजन करेंगे. कार्यक्रम में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह भी शामिल होंगे. भोपाल मेट्रो रेल परियोजना (Bhopal Metro Rail Project) के प्रायोरिटी कॉरीडोर के 8 मेट्रो स्टेशन निर्माण के लिए अंतर्राष्ट्रीय निविदाएं बुलाई गईं थी. कुल 426 करोड़ 67 लाख रुपये की लागत से 8 मेट्रो स्टेशन बनाये जाएंगे (Construction Costs 426 Crore Rupees).
प्रायोरिटी कॉरीडोर की वायाडक्ट का कार्य लगभग 70 प्रतिशत पूरा हो गया है. भोपाल मेट्रो रेल परियोजना में सुभाष नगर मेट्रो डिपो की डिजाइन बनाई जा चुकी है. जनवरी 2022 से इसका कार्य प्रारंभ हो जाएगा. भोपाल एम्स से करोंद चौराहा और भदभदा चौराहे से रत्नागिरी तिराहे तक लगभग 30 किलोमीटर के 2 मेट्रो कॉरीडोर का निर्माण किया जा रहा है.
विश्व-स्तरीय होंगे मेट्रो स्टेशन
सभी 8 एलीवेटेड मेट्रो स्टेशन विश्व-स्तरीय सुविधाओं से युक्त होंगे (Bhoomipujan of 8 Metro Stations). ऊर्जा संरक्षण के लिए सभी स्टेशनों पर एलईडी लाइट और सोलर पैनल की व्यवस्था होगी. रानी कमलापति रेलवे स्टेशन को मेट्रो स्टेशन के साथ स्काई वॉक के माध्यम से जोड़ा जायेगा. इस मेट्रो स्टेशन का नाम भी रानी कमलापति मेट्रो स्टेशन होगा. सभी स्टेशनों पर मॉल की तरह सेंट्रल एयर कॉनकोर्स होगा, जिसमें एटीएम, खाद्य आउटलेट, कैफे, मोबाइल रिचार्ज आदि सेवाएं उपलब्ध होंगी.
सस्ते हवाई सफर को लेकर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 22 राज्यों को लिखा लेटर, वैट घटाने की मांग
सभी स्टेशनों पर शहर के अन्य आवागमन के साधनों के साथ सहयोजन की प्लानिंग की गई है.सभी स्टेशनों पर अत्याधुनिक ऑटोमेटिक फेयर कलेक्शन सिस्टम होगा. सुरक्षा के लिए पूर्णकालिक सीसीटीवी, मेटल डिटेक्टर और अन्य सुरक्षा के आधुनिक उपकरण लगाए जाएंगे. वाटर हॉर्वेस्टिंग भी लगाया जायेगा.