ETV Bharat / city

भोपाल नगर निगम में एमआईसी सदस्यों के विभागों का बंटवारा, महापौर ने जारी की नई लिस्ट, 30 सितंबर तक प्राॅपर्टी टैक्स जमा करने पर मिलेगी छूट - भोपाल नगर निगम

भोपाल नगर निगम में एमआईसी सदस्यों के विभागों का बंटवारा हो गया है. महापौर मालती राय ने इसकी लिस्ट जारी कर दी है. वहीं, नगर निगम 30 सितंबर 2022 तक मौजूदा साल का प्राॅपर्टी टैक्स जमा करने पर 10 फीसदी रिबेट की सुविधा दे रहा है. Bhopal Municipal Corporation, Property Tax Deposited till 30th September

MIC Department List Update
एमआईसी विभाग सूची अपडेट
author img

By

Published : Sep 2, 2022, 10:45 PM IST

भोपाल। भोपाल नगर निगम में एमआईसी सदस्यों के बीच विभागों का बंटवारा हो गया है. महापौर मालती राय ने इसकी लिस्ट जारी कर दी है. बताया जा रहा है कि कुछ विभागों में पेंच फंसा था, जो सुलझ गया है. विभागों के बंटवारे में बीजेपी के वरिष्ठ नेता, मंत्री, विधायकों की पसंद को भी तवज्जों दिया गया है. अशोक वाणी को उद्यानिकी दिया गया, जगदी यादव को रेवेन्यू और मनोज राठौर को बीसीएलएल दिया गया है. आनन्द अग्रवाल को प्लानिंग मंत्री बनाया गया. (Bhopal Municipal Corporation)

MIC Department List Update
एमआईसी विभाग सूची अपडेट

एमआईसी में ये 10 पार्षद हैं: कुल 10 पार्षदों को एमआईसी में शामिल किया गया है. इनमें सीनियर पार्षद रविंद्र यती, सुषमा बावीसा, मनोज राठौर, जगदीश यादव शामिल हैं. वहीं, राजेश हिंगोरानी, अशोक वाणी, आनंद अग्रवाल, छाया ठाकुर, जितेंद्र शुक्ला, आरके सिंह बघेल भी शामिल किए गए हैं. 18 अगस्त को लिस्ट सामने आई थी. हालांकि, लिस्ट पर 14 अगस्त का उल्लेख था.

Bhopal Mayor Oath Ceremony: महापौर मालती राय समेत 85 पार्षदों ने ली शपथ, आज लग सकती है BJP नगर निगम अध्यक्ष के नाम पर मुहर

प्राॅपर्टी टैक्स में छूट: नगर निगम की तरफ से प्राॅपर्टी टैक्स जमा करवाने वाले लोगाें के लिए 30 सितंबर 2022 तक मौजूदा साल का टैक्स जमा करवाने पर 10 फीसदी रिबेट की सुविधा दी जा रही है. लोग निगम की वेबसाइट पर ऑनलाइन या फिर निगम के सुविधा केंद्रों पर भी जाकर प्राॅपर्टी टैक्स जमा करवा सकते हैं. इसकी पुष्टि टैक्स ब्रांच के हेड सुपरिटेंडेंट विवेक वर्मा ने की है. प्रॉपर्टी टैक्स जमा करने की तिथि 1 महीने बढ़ाई गई है. अब 30 सितंबर तक प्रॉपटी टैक्स जमा करना होगा. इ (Property Tax Deposited till 30th September)

भोपाल। भोपाल नगर निगम में एमआईसी सदस्यों के बीच विभागों का बंटवारा हो गया है. महापौर मालती राय ने इसकी लिस्ट जारी कर दी है. बताया जा रहा है कि कुछ विभागों में पेंच फंसा था, जो सुलझ गया है. विभागों के बंटवारे में बीजेपी के वरिष्ठ नेता, मंत्री, विधायकों की पसंद को भी तवज्जों दिया गया है. अशोक वाणी को उद्यानिकी दिया गया, जगदी यादव को रेवेन्यू और मनोज राठौर को बीसीएलएल दिया गया है. आनन्द अग्रवाल को प्लानिंग मंत्री बनाया गया. (Bhopal Municipal Corporation)

MIC Department List Update
एमआईसी विभाग सूची अपडेट

एमआईसी में ये 10 पार्षद हैं: कुल 10 पार्षदों को एमआईसी में शामिल किया गया है. इनमें सीनियर पार्षद रविंद्र यती, सुषमा बावीसा, मनोज राठौर, जगदीश यादव शामिल हैं. वहीं, राजेश हिंगोरानी, अशोक वाणी, आनंद अग्रवाल, छाया ठाकुर, जितेंद्र शुक्ला, आरके सिंह बघेल भी शामिल किए गए हैं. 18 अगस्त को लिस्ट सामने आई थी. हालांकि, लिस्ट पर 14 अगस्त का उल्लेख था.

Bhopal Mayor Oath Ceremony: महापौर मालती राय समेत 85 पार्षदों ने ली शपथ, आज लग सकती है BJP नगर निगम अध्यक्ष के नाम पर मुहर

प्राॅपर्टी टैक्स में छूट: नगर निगम की तरफ से प्राॅपर्टी टैक्स जमा करवाने वाले लोगाें के लिए 30 सितंबर 2022 तक मौजूदा साल का टैक्स जमा करवाने पर 10 फीसदी रिबेट की सुविधा दी जा रही है. लोग निगम की वेबसाइट पर ऑनलाइन या फिर निगम के सुविधा केंद्रों पर भी जाकर प्राॅपर्टी टैक्स जमा करवा सकते हैं. इसकी पुष्टि टैक्स ब्रांच के हेड सुपरिटेंडेंट विवेक वर्मा ने की है. प्रॉपर्टी टैक्स जमा करने की तिथि 1 महीने बढ़ाई गई है. अब 30 सितंबर तक प्रॉपटी टैक्स जमा करना होगा. इ (Property Tax Deposited till 30th September)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.