ETV Bharat / city

फिर बोलीं 'साध्वी' : दिग्विजय सिंह और कमलनाथ दोनों काले मन वाले, दोनों की मति भ्रष्ट हो चुकी है - साध्वी प्रज्ञा ठाकुर का कमलनाथ पर निशाना

भोपाल सांसद प्रज्ञा सिंह (Pragya Singh Thakur)ने दिग्विजय सिंह और कमलनाथ Kamalnath And Digvijay Singh) को काले दिल वाला कहा है. उन्होंने कहा कि माता रानी दोनों को सद्बुद्धि दे. साध्वी प्रज्ञा सिंह भोपाल में दुर्गा झांकियों के दर्शन करने निकली थीं.

sadhvi pragya singh
फिर बोलीं 'साध्वी'
author img

By

Published : Oct 11, 2021, 10:31 PM IST

भोपाल। सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर (Pragya Singh Thakur)ने एक बार फिर दिग्विजय सिंह और कमलनाथ पर निशाना साधा है. साध्वी प्रज्ञा सिंह भोपाल में दुर्गा झांकियों के दर्शन करने निकली थीं. जब पत्रकारों ने उनसे कहा कि दिग्विजय ने ट्वीट किया है कि शिवराज सरकार झांकियां सजाने वालों पर एफआईआर कर रही है, तो भोपाल सांसद ने कहा कि दिग्विजय सिंह और कमलनाथ की मति भ्रष्ट हो गई है. माता रानी ऐसे लोगों को सद्बुद्धि दे.

फिर बोलीं 'साध्वी' : दिग्विजय सिंह और कमलनाथ दोनों काले मन वाले

दोनों काले मन वाले

साध्वी प्रज्ञा सिंह ने कमलनाथ और दिग्विजय सिंह(Kamalnath And Digvijay Singh) को काला मन वाला बताया और कहा कि दुर्गा मैया से प्रार्थना है कि इन्हें सदबुद्धि दे. सांसद ने कहा कि ऐसे लोगों को इन दिनों में भी चैन नहीं हैं, ये कुछ भी बोलते रहते हैं. कम से कम नवरात्रों में तो कुछ अच्छा सोचें, अच्छा बोलें.

'दिग्गी और कमलनाथ की मति भ्रष्ट हो गयी है'

प्रज्ञा सिंह से पूछा कि दिग्विजय सिंह ने कहा कि मोदी और अमित शाह कोरोना को ताली-थाली से ठीक करना चाहते थे. इस पर साध्वी ने कहा कि इन दोनों की मति भ्रष्ट हो गयी है. इस तरह इनका बोलना यही बता रहा है. साध्वी प्रज्ञा सिंह का कहना है कि मोदी जी ने कोरोना काल मे ताली और थाली इसलिए बजवाई कि जिससे लोग हतोत्साहित ना हों. लोगों का मनोबल कोरोना में ना गिरे. लोग डटकर कोरोना का मुकाबला करें.

बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर (BJP MP Pragya Singh Thakur) का ये अंदाज देखा है आपने ?

झांकी संचालकों पर FIR को लेकर मचा बवाल

भोपाल में झांकी संचालकों पर एफ आई आर दर्ज किए जाने की शिकायत भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी की थी. इसके बाद सरकार ने सख्ती करते हुए अधिकारियों से कहा कि झांकियों पर किसी भी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी .भोपाल प्रभारी मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि संचालकों पर किसी भी तरह की एफआईआई नहीं की गई है. यदि हुई है तो वह वापस कर ली जाएगी. इसी सिलसिले में साध्वी प्रज्ञा ने भी कहा कि मैं झांकी संचालकों से मिली हूं और प्रशासन से भी बात की है. लेकिन अभी तक किसी पर भी FIR नहीं की गई है.

बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर का दावा, गोमूत्र पीने से नहीं होता कोरोना

प्रशासन ने अपनी सफाई देते हुए कहा कि दो-तीन एफ आई आर दर्ज की गई हैं. उसमें परिसर में जुआ खेलना और अवैध तरीके से मेला लगाने की शिकायतें मिली थीं. इसलिए ये कार्रवाई की गई.

भोपाल। सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर (Pragya Singh Thakur)ने एक बार फिर दिग्विजय सिंह और कमलनाथ पर निशाना साधा है. साध्वी प्रज्ञा सिंह भोपाल में दुर्गा झांकियों के दर्शन करने निकली थीं. जब पत्रकारों ने उनसे कहा कि दिग्विजय ने ट्वीट किया है कि शिवराज सरकार झांकियां सजाने वालों पर एफआईआर कर रही है, तो भोपाल सांसद ने कहा कि दिग्विजय सिंह और कमलनाथ की मति भ्रष्ट हो गई है. माता रानी ऐसे लोगों को सद्बुद्धि दे.

फिर बोलीं 'साध्वी' : दिग्विजय सिंह और कमलनाथ दोनों काले मन वाले

दोनों काले मन वाले

साध्वी प्रज्ञा सिंह ने कमलनाथ और दिग्विजय सिंह(Kamalnath And Digvijay Singh) को काला मन वाला बताया और कहा कि दुर्गा मैया से प्रार्थना है कि इन्हें सदबुद्धि दे. सांसद ने कहा कि ऐसे लोगों को इन दिनों में भी चैन नहीं हैं, ये कुछ भी बोलते रहते हैं. कम से कम नवरात्रों में तो कुछ अच्छा सोचें, अच्छा बोलें.

'दिग्गी और कमलनाथ की मति भ्रष्ट हो गयी है'

प्रज्ञा सिंह से पूछा कि दिग्विजय सिंह ने कहा कि मोदी और अमित शाह कोरोना को ताली-थाली से ठीक करना चाहते थे. इस पर साध्वी ने कहा कि इन दोनों की मति भ्रष्ट हो गयी है. इस तरह इनका बोलना यही बता रहा है. साध्वी प्रज्ञा सिंह का कहना है कि मोदी जी ने कोरोना काल मे ताली और थाली इसलिए बजवाई कि जिससे लोग हतोत्साहित ना हों. लोगों का मनोबल कोरोना में ना गिरे. लोग डटकर कोरोना का मुकाबला करें.

बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर (BJP MP Pragya Singh Thakur) का ये अंदाज देखा है आपने ?

झांकी संचालकों पर FIR को लेकर मचा बवाल

भोपाल में झांकी संचालकों पर एफ आई आर दर्ज किए जाने की शिकायत भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी की थी. इसके बाद सरकार ने सख्ती करते हुए अधिकारियों से कहा कि झांकियों पर किसी भी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी .भोपाल प्रभारी मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि संचालकों पर किसी भी तरह की एफआईआई नहीं की गई है. यदि हुई है तो वह वापस कर ली जाएगी. इसी सिलसिले में साध्वी प्रज्ञा ने भी कहा कि मैं झांकी संचालकों से मिली हूं और प्रशासन से भी बात की है. लेकिन अभी तक किसी पर भी FIR नहीं की गई है.

बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर का दावा, गोमूत्र पीने से नहीं होता कोरोना

प्रशासन ने अपनी सफाई देते हुए कहा कि दो-तीन एफ आई आर दर्ज की गई हैं. उसमें परिसर में जुआ खेलना और अवैध तरीके से मेला लगाने की शिकायतें मिली थीं. इसलिए ये कार्रवाई की गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.