ETV Bharat / city

Minister Narottam Mishra गृहमंत्री का कांग्रेस पर तंज, भारत जोड़ो यात्रा से पहले पार्टी छोड़कर चले जाएंगे कई नेता, MP में नहीं चलेगा अंडे का फंडा

author img

By

Published : Sep 4, 2022, 2:27 PM IST

Updated : Sep 4, 2022, 2:35 PM IST

मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस के प्रदर्शन कर तंस कसा है. वहीं शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देने पर कांग्रेस के सवाल पर भी पलटवार किया. उन्होंने कहा की 15 महीने की सरकार में कांग्रेस एक व्यक्ति को भी रोजगार नहीं दे सकी और अगर दिया है तो मीडिया के सामने आकर बताएं. Narottam Mishra on Congress rally, Many leaders leave Congress before Bharat Jodo Yatra

Narottam Mishra on Congress rally, Many leaders leave Congress before Bharat Jodo Yatra
Narottam Mishra on Congress rally, Many leaders leave Congress before Bharat Jodo Yatra

भोपाल। दिल्ली में कांग्रेस महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है. इस पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि ''यह झारखंड जाकर प्रदर्शन क्यों नहीं करते. झारखंड में रोज हत्याएं हो रही हैं. राहुल बाबा विदेश से इसमें भाषण देने आ रहे हैं. कमलनाथ इसमें शामिल होंगे या नहीं पता नहीं क्योंकि इससे पहले वह किसी कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए और भारत जोड़ो यात्रा में अब 4 दिन बचे हैं उससे पहले चार और नेता कांग्रेस छोड़कर चले जाएंगे. उन्होंने कहा अजीज कुरैशी कांग्रेस के विरोध में प्रदर्शन की बात कह रहे हैं. अजीज कुरैशी सहित कई ऐसे कांग्रेस के नेता हैं जो कांग्रेस छोड़ना चाहते हैं''.

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान

एमपी में नहीं चलेगा अंडे का फंडा: वहीं बाल सुधार गृह में अंडे और चिकन देने के फैसले पर उन्होंने कहा कि ''मध्यप्रदेश में अंडे का फंडा नहीं चलने दिया जाएगा. चिकन और नॉनवेज नहीं बंटने दिया जाएगा. इस तरह का प्रस्ताव नहीं है और राजपत्र में भी नहीं आया है''. मध्यप्रदेश किशोर न्याय नियम 2022 में तय किए गए मानकों के तहत अच्छे न्यूट्रिशयन के लिये बालगृहों में मिलने वाले खाने में अंडा और चिकन भी शामिल करने का फैसला किया गया है. जिस पर विवाद शुरु रो गया है.

15 महीने की कमलनाथ सरकार में नहीं दी एक भी नौकरी: 15 शिक्षक नियुक्ति को लेकर विपक्ष के आरोप पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि ''कमलनाथ ने 15 महीने की सरकार में 15 लोगों को नौकरी नहीं दे पाए और किसी एक को भी 15 महीने में रोजगार दिया हो तो मीडिया के सामने आकर बताएं. महंगाई भत्ता तक नहीं दिया. सीएम शिवराज 15000 लोगों को एक साथ नियुक्ति पत्र दे रहे हैं. इसी बात की इनको तकलीफ हो रही है. क्योंकि कांग्रेस जब सरकार में थी तो पूरे समय खजाना खाली होने का रोना रोते रही. हमारी सरकार ने कोरोना की विसंगति के बीच भी करोड़ों रुपये किसानों और मजदूरों को खाते में पहुंचाये हैं. उसके बाद भी हम लगातार लोगों को रोजगार देने का प्रयास कर रहे हैं. रोजगार मेलों का भी आयोजन किया जा रहा है. जिसमें लाखों लोगों को लोन के माध्यम से स्वरोजगार के अवसर दिए जा रहे हैं''.

MP गृहमंत्री का बयान, बोले- शबाना आजमी और नसरुद्दीन शाह हैं टुकडे-टुकड़े गैंग के एजेंट

नीतीश कुमार पर साधा निशाना: नरोत्तम मिश्रा ने नीतीश कुमार पर चुटकी लेते हुए कहा कि ''उनके पांव के नीचे जमीं नहीं बची है फिर भी उनको याकीन नहीं है. बिहार में खुद के दम पर पूर्ण बहुमत से सरकार कभी नहीं बना पाए. जैसे ही चुनाव आता है तो सारे विपक्षी दल एक साथ एकत्र हो जाते हैं. लेकिन यह सब मिलकर भी 50 सीटें नहीं ला पाते और अब इन सब का सूपड़ा साफ होने वाला है''. महेंद्र सिसोदिया की नाराजगी पर गृह मंत्री ने कहा कि ''महेंद्र सिसोदिया खुद ही मामले का पटाक्षेप कर चुके हैं और विषय खत्म हो गया है''.

बैठक से मिलता है मार्गदर्शन: बीजेपी की बैठक को लेकर गृहमंत्री ने कहा कि ''बैठक नवाचार, प्रबोधन, निरंतर प्रक्रिया का हिस्सा है. इसके माध्यम से कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन मिलता है. आज भी मध्य क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल, राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिव प्रकाश, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव का हमें मार्गदर्शन मिलेगा''.

Narottam Mishra on Congress rally, Many leaders leave Congress before Bharat Jodo Yatra, No eggs chicken in meals for juvenile homes

भोपाल। दिल्ली में कांग्रेस महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है. इस पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि ''यह झारखंड जाकर प्रदर्शन क्यों नहीं करते. झारखंड में रोज हत्याएं हो रही हैं. राहुल बाबा विदेश से इसमें भाषण देने आ रहे हैं. कमलनाथ इसमें शामिल होंगे या नहीं पता नहीं क्योंकि इससे पहले वह किसी कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए और भारत जोड़ो यात्रा में अब 4 दिन बचे हैं उससे पहले चार और नेता कांग्रेस छोड़कर चले जाएंगे. उन्होंने कहा अजीज कुरैशी कांग्रेस के विरोध में प्रदर्शन की बात कह रहे हैं. अजीज कुरैशी सहित कई ऐसे कांग्रेस के नेता हैं जो कांग्रेस छोड़ना चाहते हैं''.

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान

एमपी में नहीं चलेगा अंडे का फंडा: वहीं बाल सुधार गृह में अंडे और चिकन देने के फैसले पर उन्होंने कहा कि ''मध्यप्रदेश में अंडे का फंडा नहीं चलने दिया जाएगा. चिकन और नॉनवेज नहीं बंटने दिया जाएगा. इस तरह का प्रस्ताव नहीं है और राजपत्र में भी नहीं आया है''. मध्यप्रदेश किशोर न्याय नियम 2022 में तय किए गए मानकों के तहत अच्छे न्यूट्रिशयन के लिये बालगृहों में मिलने वाले खाने में अंडा और चिकन भी शामिल करने का फैसला किया गया है. जिस पर विवाद शुरु रो गया है.

15 महीने की कमलनाथ सरकार में नहीं दी एक भी नौकरी: 15 शिक्षक नियुक्ति को लेकर विपक्ष के आरोप पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि ''कमलनाथ ने 15 महीने की सरकार में 15 लोगों को नौकरी नहीं दे पाए और किसी एक को भी 15 महीने में रोजगार दिया हो तो मीडिया के सामने आकर बताएं. महंगाई भत्ता तक नहीं दिया. सीएम शिवराज 15000 लोगों को एक साथ नियुक्ति पत्र दे रहे हैं. इसी बात की इनको तकलीफ हो रही है. क्योंकि कांग्रेस जब सरकार में थी तो पूरे समय खजाना खाली होने का रोना रोते रही. हमारी सरकार ने कोरोना की विसंगति के बीच भी करोड़ों रुपये किसानों और मजदूरों को खाते में पहुंचाये हैं. उसके बाद भी हम लगातार लोगों को रोजगार देने का प्रयास कर रहे हैं. रोजगार मेलों का भी आयोजन किया जा रहा है. जिसमें लाखों लोगों को लोन के माध्यम से स्वरोजगार के अवसर दिए जा रहे हैं''.

MP गृहमंत्री का बयान, बोले- शबाना आजमी और नसरुद्दीन शाह हैं टुकडे-टुकड़े गैंग के एजेंट

नीतीश कुमार पर साधा निशाना: नरोत्तम मिश्रा ने नीतीश कुमार पर चुटकी लेते हुए कहा कि ''उनके पांव के नीचे जमीं नहीं बची है फिर भी उनको याकीन नहीं है. बिहार में खुद के दम पर पूर्ण बहुमत से सरकार कभी नहीं बना पाए. जैसे ही चुनाव आता है तो सारे विपक्षी दल एक साथ एकत्र हो जाते हैं. लेकिन यह सब मिलकर भी 50 सीटें नहीं ला पाते और अब इन सब का सूपड़ा साफ होने वाला है''. महेंद्र सिसोदिया की नाराजगी पर गृह मंत्री ने कहा कि ''महेंद्र सिसोदिया खुद ही मामले का पटाक्षेप कर चुके हैं और विषय खत्म हो गया है''.

बैठक से मिलता है मार्गदर्शन: बीजेपी की बैठक को लेकर गृहमंत्री ने कहा कि ''बैठक नवाचार, प्रबोधन, निरंतर प्रक्रिया का हिस्सा है. इसके माध्यम से कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन मिलता है. आज भी मध्य क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल, राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिव प्रकाश, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव का हमें मार्गदर्शन मिलेगा''.

Narottam Mishra on Congress rally, Many leaders leave Congress before Bharat Jodo Yatra, No eggs chicken in meals for juvenile homes

Last Updated : Sep 4, 2022, 2:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.