भोपाल। प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे माफिया विरोधी अभियान के तहत क्राइम ब्रांच को लगातार सफलता मिल रही है. देर रात क्राइम ब्रांच ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए हबीबगंज रेलवे स्टेशन से मुंबई की एक महिला को भारी मात्रा में ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया है. महिला के पास से पकड़ी गई ड्रक्स की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 13 लाख रुपए बताई जा रही है. क्राइम ब्रांच को अंदेशा है कि महिला के तार कई बड़े माफियाओं के साथ जुड़े हैं, पूछताछ के बाद और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं.
क्राइम ब्रांच एएसपी निश्चल झारिया ने बताया कि क्राइम ब्रांच को जानकारी प्राप्त हुई थी कि एक महिला भारी मात्रा में ड्रग्स के साथ भोपाल पहुंच रही है, जिसे देखते हुए क्राइम ब्रांच की टीम ने राजधानी के हबीबगंज रेलवे स्टेशन पर पहले से घेराबंदी कर ली, जैसे ही यह महिला रेलवे स्टेशन पर उतरी, इसे तुरंत पकड़ लिया गया. इस महिला के पास से भारी मात्रा में मादक पदार्थ पकड़े गए हैं लंबे समय से काम कर रही है. महिला के द्वारा प्रदेश के कई जिलों में सप्लाई की जा रही थी.
उन्होंने बताया कि पकड़ी गई महिला लंबे समय से मध्यप्रदेश के कई जिलों में ड्रग्स को सप्लाई करने का काम करती है, इसके अलावा महिला के द्वारा देशभर के कई राज्यों में ड्रग्स की तस्करी का काम किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि महिला का पति भी ड्रग्स की तस्करी से जुड़ा हुआ था, लेकिन कुछ समय पहले उसकी मौत हो चुकी है. इसके बाद से इस गोरखधंधे का कारोबार आरोपी महिला संभाल रही है.
क्राइम ब्रांच के द्वारा महिला से पूछताछ की जा रही है कि आखिर इस ग्रुप में और कितने सदस्य शामिल हैं. पूछताछ के बाद और भी कई बड़े खुलासे हो सकते हैं. क्राइम ब्रांच की टीम जानने की कोशिश कर रही है कि वह प्रदेश में किन लोगों को यह ड्रग्स देने के लिए आई थी. पुलिस को पूरी उम्मीद है कि इस महिला सरगना के पकड़े जाने के बाद एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश हो सकता है.