ETV Bharat / city

Bhopal School Rape Case: भोपाल के स्कूल में बच्चों के पेरेंट्स और सामाजिक संगठनों का हंगामा, जांच दल पहुंचा स्कूल - Bhopal Billabong School Rape Case

भोपाल में एक निजी स्कूल के बाहर गुरुवार को अभिभावकों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया. यह सभी स्कूल प्रबंधन द्वारा बच्ची के साथ हुए रेप मामले में लापरवाही बरते जाने से आक्रोशित थे. इनका कहना है कि बच्चों की सुरक्षा को लेकर स्कूल प्रबंधन का रवैया असंवेदनशील है. हंगामे के चलते बड़ी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद रहा. बाद में सीएम शिवराज की सख्ती के बाद अधिकारियों का एक जांच दल भी स्कूल पहुंचा. (Bhopal School children parents Protest) (Bhopal School Child Rape) (Bhopal School) (Bhopal School Rape Case)

Bhopal Billabong School Rape Case
भोपाल बिलाबॉन्ग स्कूल पर बच्चों के पेरेंट्स का हंगामा
author img

By

Published : Sep 15, 2022, 11:36 AM IST

Updated : Sep 15, 2022, 12:35 PM IST

भोपाल। 3 साल की मासूम के साथ ज्यादती के मामले में निजी स्कूल के खिलाफ जमकर अभिभावकों का गुस्सा फूटा. गुरुवार को अभिभावक और सामाजिक संगठन के लोग स्कूल के बाहर जमा हुए और जमकर हंगामा किया. नारेबाजी करते हुए इन अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन के रवैए पर सवालिया निशान लगाए हैं. (Bhopal School Rape Case) (Bhopal School childrens parents Protest)

पेरेंट्स ने स्कूल प्रबंधन से किया सवाल: बिलाबॉन्ग स्कूल के बाहर बड़ी संख्या में पहुंचे पेरेंट्स और सोशल वर्कर ने बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर की. पेरेंट्स ने स्कूल प्रबंधन से सवाल किए है कि स्कूल बस में CCTV क्यों बंद थे. बच्चों की सुरक्षा को लेकर स्कूल की क्या जिम्मेदारी है. इस दौरान उन्होंने प्रिंसिपल से मिलने की मांग की.

स्कूल में पेरेंट्स और सामाजिक संगठनों का हंगामा

खुलासा स्कूल बस से गायब था CCTV: भोपाल में स्कूल बस में बच्ची से उत्पीडण के मामले में जो सबसे बड़ा खुलासा हुआ है वो यह कि जिस बस में वारदात हुई उसका CCTV कैमरा समेत पूरा सिस्टम खराब था. इसे काफी लंबे समय से रिपेयर भी नहीं कराया गया था. इसके बारे में दोनों आरोपियों को भी पहले से ही जानकारी थी. बावजूद इसके ठीक कराकर सिस्टम को जल्द से जल्द इंस्टौल कराने को लेकर कोई कदम नहीं उठाए गए. बच्चों के पैरेंट्स इस बात को लेकर भी खासे उत्तेजित थे और उनका आरोप है कि ये घोर लापरवाही है. लिहाज इस दिशा में तत्काल कठोर कार्रवाई होनी चाहिए.

Bhopal School Child Rape भोपाल में बच्ची से रेप का मामला, आरोपी के घर को प्रशासन ने किया ध्वस्त

स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक: इधर स्कूल के मामले को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी गंभीरता से लिया है. सुबह अपने निवास पर स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. इसके बाद अधिकारियों का एक दल सीएम की सख्ती के बाद स्कूल पहुंचा. दल में जिला शिक्षा अधिकारी के साथ ही अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे. यहां पहुंचने के बाद इन्होंने पेरेंट्स के कुछ प्रतिनिधियों को साथ लेकर स्कूल प्रबंधन से चर्चा शुरू की. (Bhopal School childrens parents Protest) (Bhopal School Child Rape) (Bhopal School) (Bhopal School Rape Case)

भोपाल। 3 साल की मासूम के साथ ज्यादती के मामले में निजी स्कूल के खिलाफ जमकर अभिभावकों का गुस्सा फूटा. गुरुवार को अभिभावक और सामाजिक संगठन के लोग स्कूल के बाहर जमा हुए और जमकर हंगामा किया. नारेबाजी करते हुए इन अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन के रवैए पर सवालिया निशान लगाए हैं. (Bhopal School Rape Case) (Bhopal School childrens parents Protest)

पेरेंट्स ने स्कूल प्रबंधन से किया सवाल: बिलाबॉन्ग स्कूल के बाहर बड़ी संख्या में पहुंचे पेरेंट्स और सोशल वर्कर ने बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर की. पेरेंट्स ने स्कूल प्रबंधन से सवाल किए है कि स्कूल बस में CCTV क्यों बंद थे. बच्चों की सुरक्षा को लेकर स्कूल की क्या जिम्मेदारी है. इस दौरान उन्होंने प्रिंसिपल से मिलने की मांग की.

स्कूल में पेरेंट्स और सामाजिक संगठनों का हंगामा

खुलासा स्कूल बस से गायब था CCTV: भोपाल में स्कूल बस में बच्ची से उत्पीडण के मामले में जो सबसे बड़ा खुलासा हुआ है वो यह कि जिस बस में वारदात हुई उसका CCTV कैमरा समेत पूरा सिस्टम खराब था. इसे काफी लंबे समय से रिपेयर भी नहीं कराया गया था. इसके बारे में दोनों आरोपियों को भी पहले से ही जानकारी थी. बावजूद इसके ठीक कराकर सिस्टम को जल्द से जल्द इंस्टौल कराने को लेकर कोई कदम नहीं उठाए गए. बच्चों के पैरेंट्स इस बात को लेकर भी खासे उत्तेजित थे और उनका आरोप है कि ये घोर लापरवाही है. लिहाज इस दिशा में तत्काल कठोर कार्रवाई होनी चाहिए.

Bhopal School Child Rape भोपाल में बच्ची से रेप का मामला, आरोपी के घर को प्रशासन ने किया ध्वस्त

स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक: इधर स्कूल के मामले को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी गंभीरता से लिया है. सुबह अपने निवास पर स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. इसके बाद अधिकारियों का एक दल सीएम की सख्ती के बाद स्कूल पहुंचा. दल में जिला शिक्षा अधिकारी के साथ ही अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे. यहां पहुंचने के बाद इन्होंने पेरेंट्स के कुछ प्रतिनिधियों को साथ लेकर स्कूल प्रबंधन से चर्चा शुरू की. (Bhopal School childrens parents Protest) (Bhopal School Child Rape) (Bhopal School) (Bhopal School Rape Case)

Last Updated : Sep 15, 2022, 12:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.