ETV Bharat / city

Bhopal News : राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा को 'बेस्ट एम्प्लायर ब्रांड अवार्ड', विभाग के मंत्री ने खुशी जताई - राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा को बेस्ट एम्प्लायर ब्रांड अवार्ड

मध्यप्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड भोपाल को "बेस्ट एंप्लॉयर ब्रांड अवार्ड 2022 से पुरस्कृत किया गया है. स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) और सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार को उनके निवास पर राज्य मुक्त शिक्षा बोर्ड के निदेशक प्रभातराज तिवारी ने सर्टिफिकेट प्रस्तुत कर उपलब्धि से अवगत कराया. राज्य मंत्री परमार ने उपलब्धि पर बधाई दी और इसी तरह नवाचार करने के लिए प्रेरित किया. (State Open School Education) (Best Employer Brand Award) (Education Minister expressed happiness)

State Open School Education
राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा को बेस्ट एम्प्लायर ब्रांड अवार्ड
author img

By

Published : Jul 26, 2022, 4:04 PM IST

भोपाल। राज्य मुक्त शिक्षा बोर्ड के निदेशक प्रभातराज तिवारी ने बताया कि वर्ल्ड एचआरडी कांग्रेस के डायरेक्टर डॉ.आर.एल भाटिया, द्वारा यह अवार्ड इंदौर के मेरियट होटल में दिया गया. ऐसे संगठन जो अपनी आकर्षक रणनीतियों के माध्यम से अपने क्षेत्र के बेस्ट टेलेन्ट एवं आइकॉन, जिनके विजन से संस्थान आगे बढ़ता है, उन्हें सम्मानित करने का निर्णय लेता है. राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा को ज्यूरी द्वारा चुना गया है.

State Open School Education
राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा को बेस्ट एम्प्लायर ब्रांड अवार्ड

रुक जाना नहीं...हताश ना हों छात्र, सरकार की इस योजना के तहत असफल विद्यार्थियों को मिलेगा दोबारा मौका

पहले भी मिले हैं अवार्ड : राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड ने पिछले वर्षों में नई योजना के उत्कृष्ट क्रियान्वयन, पारदर्शी प्रशासन एवं हितग्राही सेवाओं में सबसे उच्च स्थान बनाया है. म.प्र. राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड ने विगत समय में किये गये नवाचारों से काफी प्रसिद्धि पायी है. मप्र राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड को वर्ष 2018 में निगम मंडलों की श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ कार्यालय का अवार्ड अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन संस्थान द्वारा दिया गया था. (State Open School Education) (Best Employer Brand Award) (Education Minister expressed happiness)

भोपाल। राज्य मुक्त शिक्षा बोर्ड के निदेशक प्रभातराज तिवारी ने बताया कि वर्ल्ड एचआरडी कांग्रेस के डायरेक्टर डॉ.आर.एल भाटिया, द्वारा यह अवार्ड इंदौर के मेरियट होटल में दिया गया. ऐसे संगठन जो अपनी आकर्षक रणनीतियों के माध्यम से अपने क्षेत्र के बेस्ट टेलेन्ट एवं आइकॉन, जिनके विजन से संस्थान आगे बढ़ता है, उन्हें सम्मानित करने का निर्णय लेता है. राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा को ज्यूरी द्वारा चुना गया है.

State Open School Education
राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा को बेस्ट एम्प्लायर ब्रांड अवार्ड

रुक जाना नहीं...हताश ना हों छात्र, सरकार की इस योजना के तहत असफल विद्यार्थियों को मिलेगा दोबारा मौका

पहले भी मिले हैं अवार्ड : राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड ने पिछले वर्षों में नई योजना के उत्कृष्ट क्रियान्वयन, पारदर्शी प्रशासन एवं हितग्राही सेवाओं में सबसे उच्च स्थान बनाया है. म.प्र. राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड ने विगत समय में किये गये नवाचारों से काफी प्रसिद्धि पायी है. मप्र राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड को वर्ष 2018 में निगम मंडलों की श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ कार्यालय का अवार्ड अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन संस्थान द्वारा दिया गया था. (State Open School Education) (Best Employer Brand Award) (Education Minister expressed happiness)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.