ETV Bharat / city

Ayushman Yojana Card: एमपी में मोदी की महत्वाकांक्षी योजना में फर्जीवाड़ा, जांच में मिले लाखों फर्जी कार्ड - क्या है आयुष्मान योजना पात्रता मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश में केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वाकांक्षी आयुष्मान भारत योजना में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है. जांच में करीब पौने दो लाख फर्जी आयुष्मान कार्ड पाए गए हैं. अभी तक की जांच में प्रदेश में 1 लाख 75 हजार से ज्यादा फर्जी आयुष्मान कार्ड पकड़े जा चुके हैं.

Lakhs of fake Ayushman cards found in MP investigation
एमपी में जांच में मिले लाखों फर्जी आयुष्मान कार्ड
author img

By

Published : Feb 24, 2022, 7:01 PM IST

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी आयुष्मान भारत योजना के लाभ में मध्यप्रदेश में बड़ा फर्जीवाड़ा हुआ है. प्रदेश के निजी हाॅस्पिटल में मुफ्त इलाज पाने के लिए लोगों ने बड़े स्तर पर फर्जीवाड़ा किया है. लोगों ने सांठगांठ कर, फर्जी आयुष्मान कार्ड बनवाए और कोरोना काल में इस पर इलाज भी करा लिया. गड़बड़ी सामने आने के बाद शुरू हुई जांच में अभी तक प्रदेश में करीब पौने दो लाख फर्जी आयुष्मान कार्ड पाए गए हैं. भोपाल संभाग में ही 49 हजार आयुष्मान कार्ड जांच में फर्जी पाए गए हैं. मामले में फर्जी कार्ड से इलाज कराने वालों और यह कार्ड बनाने वाले दो दर्जन से ज्यादा लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं.

कोरोना काल में इलाज के नाम पर फर्जीवाड़ा

कोरोना काल में पांच लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज पाने के लिए राज्य सरकार ने बीपीएल कार्ड धारकों से आयुष्मान कार्ड बनवाने की अपील की थी. ताकि कोरोना के इलाज के लिए पैसों की कमी के चलते उन्हें भटकना न पड़े. इस कार्ड की मदद से निजी हाॅस्पिटल में 5 लाख रुपए के इलाज की सुविधा मिलती है. इसके बाद काॅमन सर्विस सेंटर से मिलीभगत कर ऐसे लोगों ने बड़ी संख्या में आयुष्मान कार्ड बनवा डाले, जिसके लिए वह पात्र ही नहीं थे. हाॅस्पिटल में इलाज के लिए पहुंचे ऐसे लोगों के फर्जीवाड़े की शिकायतें कई निजी हाॅस्पिटल संचालकों ने भी की. इसके बाद जांच कराई गई, तो योजना के नाम पर बड़ी गड़बड़ी सामने आई है. अभी तक की जांच में प्रदेश में 1 लाख 75 हजार से ज्यादा फर्जी आयुष्मान कार्ड पकड़े जा चुके हैं.

कई जिलों में पकड़ में आए फर्जी कार्ड

  • राजधानी भोपाल में ही 10 हजार 231 फर्जी आयुष्मान कार्ड पकड़ में आ चुके हैं.
  • रायसेन में 4 लाख 92 हजार 477 आयुष्मान कार्ड बनाए गए, जिसमें से 8 हजार 282 कार्ड फर्जी पाए गए.
  • राजगढ़ में 5 लाख 68 हजार 480 कार्ड बनाए गए, जिसमें से 8231 आयुष्मान कार्ड फर्जी पाए गए.
  • सीहोर में 4 लाख 97 हजार आयुष्मान कार्ड बनावाए गए, जिसमें जांच में 7988 कार्ड फर्जी पाए गए.
  • विदिशा में 4 लाख 99 हजार 236 कार्ड बनवाए गए, जिसमें से 6 हजार 670 कार्ड फर्जी पाए गए.

अस्पताल उठा रहे आयुष्मान कार्ड का लाभ, एक इलाज का डबल चार्ज! मरीजों से वसूल रहे खर्च, कार्ड से भी निकाल रहे पैसा

धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई

आयुष्मान भारत के प्रदेश कार्यालय द्वारा गड़बड़ी में कार्रवाई को लेकर स्वास्थ्य विभाग को पत्र लिखा है. आयुष्मान भारत मध्यप्रदेश की असिस्टेंट सीईओ सपना लोवंशी के मुताबिक जांच में दो तरह की गड़बड़ी मिली है. जिसमें कुछ लोगों ने किसी दूसरे के नाम पर आयुष्मान कार्ड बना लिया, वहीं दूसरे मामले में फर्जी कार्ड पर निजी हाॅस्पिटल में इलाज कराया गया. यह गड़बड़ कार्ड काॅमन सर्विस सेंटर संचालक की मिलीभगत से हुआ है. प्रदेश के करीब दो दर्जन सेंटर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने को लेकर स्वास्थ्य विभाग को लिखा गया है. इसके अलावा फर्जी कार्ड से इलाज कराने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है.

आयुष्मान योजना की मलाई काट रहे अस्पताल

आयुष्मान योजना के लिए चिह्नित अस्पतालों-निजी क्लीनिकों में उपलब्ध होता है, जहां आमजन गरीब निःसहाय निर्धन को सरकार की योजना के जरिए इलाज किया जाना सुनिश्चित किया गया है, ऐसे में सरकार की योजना को पलीता लगाने वाले अस्पताल डॉक्टर समाज के लिए ही नहीं वरन सरकारी योजनाओं से आमजन को अछूता बनाना चाहते हैं, ऐसे संस्थान पर सरकार कार्रवाई करेगी या नहीं.

यह है आयुष्मान योजना

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत मध्यप्रदेश सहित देश भर में आयुष्मान भारत योजना संचालित की जा रही है. इसका लाभ गरीब, वंचित ग्रामीण, शहरी श्रमिक और आर्थिक रूप से कमजोर शहरी परिवार को दिया जाता है. इसके लिए बीपीएल कार्ड, पात्रता पर्ची, समग्र आईडी, विकलांग के लिए प्रमाण पत्र और अन्य दस्तावेज होना जरूरी हैं. इसे बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होता है और मांगे जाने वाले दस्तावेज अपलोड करना होते हैं.

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी आयुष्मान भारत योजना के लाभ में मध्यप्रदेश में बड़ा फर्जीवाड़ा हुआ है. प्रदेश के निजी हाॅस्पिटल में मुफ्त इलाज पाने के लिए लोगों ने बड़े स्तर पर फर्जीवाड़ा किया है. लोगों ने सांठगांठ कर, फर्जी आयुष्मान कार्ड बनवाए और कोरोना काल में इस पर इलाज भी करा लिया. गड़बड़ी सामने आने के बाद शुरू हुई जांच में अभी तक प्रदेश में करीब पौने दो लाख फर्जी आयुष्मान कार्ड पाए गए हैं. भोपाल संभाग में ही 49 हजार आयुष्मान कार्ड जांच में फर्जी पाए गए हैं. मामले में फर्जी कार्ड से इलाज कराने वालों और यह कार्ड बनाने वाले दो दर्जन से ज्यादा लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं.

कोरोना काल में इलाज के नाम पर फर्जीवाड़ा

कोरोना काल में पांच लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज पाने के लिए राज्य सरकार ने बीपीएल कार्ड धारकों से आयुष्मान कार्ड बनवाने की अपील की थी. ताकि कोरोना के इलाज के लिए पैसों की कमी के चलते उन्हें भटकना न पड़े. इस कार्ड की मदद से निजी हाॅस्पिटल में 5 लाख रुपए के इलाज की सुविधा मिलती है. इसके बाद काॅमन सर्विस सेंटर से मिलीभगत कर ऐसे लोगों ने बड़ी संख्या में आयुष्मान कार्ड बनवा डाले, जिसके लिए वह पात्र ही नहीं थे. हाॅस्पिटल में इलाज के लिए पहुंचे ऐसे लोगों के फर्जीवाड़े की शिकायतें कई निजी हाॅस्पिटल संचालकों ने भी की. इसके बाद जांच कराई गई, तो योजना के नाम पर बड़ी गड़बड़ी सामने आई है. अभी तक की जांच में प्रदेश में 1 लाख 75 हजार से ज्यादा फर्जी आयुष्मान कार्ड पकड़े जा चुके हैं.

कई जिलों में पकड़ में आए फर्जी कार्ड

  • राजधानी भोपाल में ही 10 हजार 231 फर्जी आयुष्मान कार्ड पकड़ में आ चुके हैं.
  • रायसेन में 4 लाख 92 हजार 477 आयुष्मान कार्ड बनाए गए, जिसमें से 8 हजार 282 कार्ड फर्जी पाए गए.
  • राजगढ़ में 5 लाख 68 हजार 480 कार्ड बनाए गए, जिसमें से 8231 आयुष्मान कार्ड फर्जी पाए गए.
  • सीहोर में 4 लाख 97 हजार आयुष्मान कार्ड बनावाए गए, जिसमें जांच में 7988 कार्ड फर्जी पाए गए.
  • विदिशा में 4 लाख 99 हजार 236 कार्ड बनवाए गए, जिसमें से 6 हजार 670 कार्ड फर्जी पाए गए.

अस्पताल उठा रहे आयुष्मान कार्ड का लाभ, एक इलाज का डबल चार्ज! मरीजों से वसूल रहे खर्च, कार्ड से भी निकाल रहे पैसा

धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई

आयुष्मान भारत के प्रदेश कार्यालय द्वारा गड़बड़ी में कार्रवाई को लेकर स्वास्थ्य विभाग को पत्र लिखा है. आयुष्मान भारत मध्यप्रदेश की असिस्टेंट सीईओ सपना लोवंशी के मुताबिक जांच में दो तरह की गड़बड़ी मिली है. जिसमें कुछ लोगों ने किसी दूसरे के नाम पर आयुष्मान कार्ड बना लिया, वहीं दूसरे मामले में फर्जी कार्ड पर निजी हाॅस्पिटल में इलाज कराया गया. यह गड़बड़ कार्ड काॅमन सर्विस सेंटर संचालक की मिलीभगत से हुआ है. प्रदेश के करीब दो दर्जन सेंटर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने को लेकर स्वास्थ्य विभाग को लिखा गया है. इसके अलावा फर्जी कार्ड से इलाज कराने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है.

आयुष्मान योजना की मलाई काट रहे अस्पताल

आयुष्मान योजना के लिए चिह्नित अस्पतालों-निजी क्लीनिकों में उपलब्ध होता है, जहां आमजन गरीब निःसहाय निर्धन को सरकार की योजना के जरिए इलाज किया जाना सुनिश्चित किया गया है, ऐसे में सरकार की योजना को पलीता लगाने वाले अस्पताल डॉक्टर समाज के लिए ही नहीं वरन सरकारी योजनाओं से आमजन को अछूता बनाना चाहते हैं, ऐसे संस्थान पर सरकार कार्रवाई करेगी या नहीं.

यह है आयुष्मान योजना

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत मध्यप्रदेश सहित देश भर में आयुष्मान भारत योजना संचालित की जा रही है. इसका लाभ गरीब, वंचित ग्रामीण, शहरी श्रमिक और आर्थिक रूप से कमजोर शहरी परिवार को दिया जाता है. इसके लिए बीपीएल कार्ड, पात्रता पर्ची, समग्र आईडी, विकलांग के लिए प्रमाण पत्र और अन्य दस्तावेज होना जरूरी हैं. इसे बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होता है और मांगे जाने वाले दस्तावेज अपलोड करना होते हैं.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.