भोपाल। मध्यप्रदेश संस्कृति विभाग द्वारा जनजातीय संग्रहालय में आयोजित बहुविध कला गतिविधियां जारी है. इस कार्यक्रम के अंतर्गत जनजातीय संग्रहालय में आदिवासी लोक कला एवं बोली विकास अकादमी के गुरु प्रसन्ना दास ने भक्त संगीत और डिंडौरी के धर्म सिंह बड़करें ने गोंड जनजाति के गानों का गायन किया.
मध्य प्रदेश की गोंड जनजाति की गाथात्मक इतिहास चेतना और रूप को सदियों से गोंडवानी के रूप में सुरक्षित रखा गया है. इसमें परिधान गायक गोंड जनजातीय अपने देवताओं और चरित्र नायको पर यश गान गाकर सुनाते आ रहे हैं.