भोपाल। राजधानी भोपाल के नीलम पार्क में पिछले 6 दिनों से अनशन पर बैठे प्रदेश के लोक सेवा आयोग से चयनित 2780 प्रोफेसर्स में से 833 असिस्टेंट प्रोफेसरों की नियुक्ति के आदेश देर रात प्रदेश सरकार ने जारी कर दिए हैं. जिसके बाद असिस्टेंट प्रोफेसरों ने अपना अनशन समाप्त कर दिया.
बता दें कि पीएसी से उच्च शिक्षा विभाग के सरकारी कॉलेजों के लिए करीब 2780 असिस्टेंट प्रोफेसरों की नियुक्ति हुई है. पहले चरण में राज्य शासन ने असिस्टेंट प्रोफेसरों को नियुक्ति आदेश दिए थे अब राज्यपाल लालजी टंडन से मुलाकात के बाद विभाग ने दूसरे दिन 833 असिस्टेंट प्रोफेसरों की नियुक्ति आदेश जारी किए हैं. जबकि यह भी आश्वासन दिया है कि जल्द ही शेष असिस्टेंट प्रोफेसरों की नियुक्ति के आदेश भी जारी कर दिए जाएंगे.
राज्य सरकार की ओर से सकारात्मक पहल को दृष्टिगत रखते हुए असिस्टेंट प्रोफेसरों ने फिलहाल राज्य स्तरीय धरना स्थगित कर दिया है. लेकिन जिला और संभाग स्तर पर नियुक्ति आदेश मिलने तक धरना जारी रहेगा. बता दें कि पीएसी से चयन पिछले वर्ष 6 दिसंबर को हो गया था लेकिन करीब 1 वर्ष बीतने के बावजूद जब नियुक्ति आदेश नहीं मिला तो मुख्यमंत्री से लेकर विभागीय मंत्री तक सभी असिस्टेंट प्रोफेसरों ने मुलाकात की थी.
मुलाकात के बाद भी जब नियुक्ति के आदेश नहीं मिले तो 24 नवंबर से उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी के विधानसभा क्षेत्र से असिस्टेंट प्रोफेसरों पदयात्रा शुरु की. यह पदयात्रा शनिवार को राजधानी पहुंची थी उसके बाद से ही लगातार असिस्टेंट प्रोफेसर नीलम पार्क में अपनी मांगों के लिए धरने पर बैठ गए. कई असिस्टेंट प्रोफेसरों ने तो भूख हड़ताल भी शुरू कर दी थी हालांकि मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद ही यह आदेश जारी किए गए हैं.