ETV Bharat / city

जानें महिला SI ने ऐसा क्या किया कि हर तरफ हो रही तारीफ, देखें Video - andhra pradesh woman sub inspector Viral Video

प्रकाशम जिले के हनुमंथुनीपाडु अंचल के हाजीपुरम गांव के जंगल चरवाहों को एक व्यक्ति का शव मिला था, जो काफी पुराना था. इसके बाद चरवाहों ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद विजिलेंस कनिगिरी सीआई पपाराव और हनुमंथुनीपाडु एसआई कृष्णा पावनी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कंधों पर लाद कर लगभग पांच किलोमीटर कर चले.(woman SI walked 5 km carrying dead body on shoulder)

woman SI walked 5 km carrying dead body on shoulder
हनुमंथुनीपाडु एसआई कृष्णा पावनी वायरल वीडियो
author img

By

Published : Mar 22, 2022, 5:18 PM IST

Updated : Mar 22, 2022, 5:31 PM IST

हैदराबाद। प्रकाशम के हनुमंथुनीपाडु अंचल के हाजीपुरम गांव के जंगल चरवाहों को एक व्यक्ति का शव मिला था, जो काफी पुराना था. इसके बाद चरवाहों ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद विजिलेंस कनिगिरी सीआई पपाराव और हनुमंथुनीपाडु एसआई कृष्णा पावनी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कंधों पर लाद कर लगभग पांच किलोमीटर कर चले.(woman SI walked 5 km carrying dead body on shoulder)

woman SI walked 5 km carrying dead body on shoulder
शव को कंधे पर लादकर पांच पैदल चली महिला SI

क्या है मामला
शव काफी दिन पुराना होने के कारण सड़ चुका था, उससे बदबू आ रही थी. मौके पर मौजूद हर व्यक्ति पास जाकर शव देखने की तो जिद कर रहा था, लेकिन शव को वन क्षेत्र से सड़क पर ले जाने के लिए कोई आगे नहीं आया. जिसके बाद महिला एसआई कृष्णा पावनी ने एक अन्य व्यक्ति की मदद से शव को डोली की तरह बांस से बांधा और करीब पांच किमी तक कंधों पर लाद कर सड़क तक ले गई.

woman SI walked 5 km carrying dead body on shoulder
हनुमंथुनीपाडु एसआई कृष्णा पावनी

महिला एसआई की हो रही प्रशंसा
रास्ता खराब होने के कारण जंगल में वाहन तो दूर ठीक से चलना भी मुश्किल हो रहा था, लेकिन जंगल के ऐसे कठिन रास्ते पर भी शव को कंधे पर ले जाने वाली महिला एसआई कृष्णा पावनी की काम बाकई तारीफ के काबिल है. फिलहाल महिला एसआई के फोटो वायरल होने के बाद हर कोई उनकी प्रशंसा कर रहा है.

हैदराबाद। प्रकाशम के हनुमंथुनीपाडु अंचल के हाजीपुरम गांव के जंगल चरवाहों को एक व्यक्ति का शव मिला था, जो काफी पुराना था. इसके बाद चरवाहों ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद विजिलेंस कनिगिरी सीआई पपाराव और हनुमंथुनीपाडु एसआई कृष्णा पावनी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कंधों पर लाद कर लगभग पांच किलोमीटर कर चले.(woman SI walked 5 km carrying dead body on shoulder)

woman SI walked 5 km carrying dead body on shoulder
शव को कंधे पर लादकर पांच पैदल चली महिला SI

क्या है मामला
शव काफी दिन पुराना होने के कारण सड़ चुका था, उससे बदबू आ रही थी. मौके पर मौजूद हर व्यक्ति पास जाकर शव देखने की तो जिद कर रहा था, लेकिन शव को वन क्षेत्र से सड़क पर ले जाने के लिए कोई आगे नहीं आया. जिसके बाद महिला एसआई कृष्णा पावनी ने एक अन्य व्यक्ति की मदद से शव को डोली की तरह बांस से बांधा और करीब पांच किमी तक कंधों पर लाद कर सड़क तक ले गई.

woman SI walked 5 km carrying dead body on shoulder
हनुमंथुनीपाडु एसआई कृष्णा पावनी

महिला एसआई की हो रही प्रशंसा
रास्ता खराब होने के कारण जंगल में वाहन तो दूर ठीक से चलना भी मुश्किल हो रहा था, लेकिन जंगल के ऐसे कठिन रास्ते पर भी शव को कंधे पर ले जाने वाली महिला एसआई कृष्णा पावनी की काम बाकई तारीफ के काबिल है. फिलहाल महिला एसआई के फोटो वायरल होने के बाद हर कोई उनकी प्रशंसा कर रहा है.

Last Updated : Mar 22, 2022, 5:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.