हैदराबाद। प्रकाशम के हनुमंथुनीपाडु अंचल के हाजीपुरम गांव के जंगल चरवाहों को एक व्यक्ति का शव मिला था, जो काफी पुराना था. इसके बाद चरवाहों ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद विजिलेंस कनिगिरी सीआई पपाराव और हनुमंथुनीपाडु एसआई कृष्णा पावनी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कंधों पर लाद कर लगभग पांच किलोमीटर कर चले.(woman SI walked 5 km carrying dead body on shoulder)
क्या है मामला
शव काफी दिन पुराना होने के कारण सड़ चुका था, उससे बदबू आ रही थी. मौके पर मौजूद हर व्यक्ति पास जाकर शव देखने की तो जिद कर रहा था, लेकिन शव को वन क्षेत्र से सड़क पर ले जाने के लिए कोई आगे नहीं आया. जिसके बाद महिला एसआई कृष्णा पावनी ने एक अन्य व्यक्ति की मदद से शव को डोली की तरह बांस से बांधा और करीब पांच किमी तक कंधों पर लाद कर सड़क तक ले गई.
महिला एसआई की हो रही प्रशंसा
रास्ता खराब होने के कारण जंगल में वाहन तो दूर ठीक से चलना भी मुश्किल हो रहा था, लेकिन जंगल के ऐसे कठिन रास्ते पर भी शव को कंधे पर ले जाने वाली महिला एसआई कृष्णा पावनी की काम बाकई तारीफ के काबिल है. फिलहाल महिला एसआई के फोटो वायरल होने के बाद हर कोई उनकी प्रशंसा कर रहा है.