ETV Bharat / city

MP में और सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल: 4 % घटाया VAT, अब पेट्रोल 107 रुपए, डीजल 91 रुपए लीटर - Government to reduce Vat on Petrol- Diesel

Good News on Diwali: केंद्र सरकार के पेट्रोल-डीज़ल पर एक्साइज ड्यूटी (Excise Duty) कम करने बाद अब मध्य प्रदेश सरकार ने भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती कर दी है. सरकार ने पेट्रोल डीजल पर 4 फीसदी VAT कम कर दिया है.

After Central Government Madhya Pradesh Government to reduce Vat on Petrol- Diesel
MP में और सस्ता हुआ पेट्रोल- डीजल
author img

By

Published : Nov 4, 2021, 11:29 AM IST

Updated : Nov 4, 2021, 5:11 PM IST

भोपाल। केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा पेट्रोल और डीज़ल (Petrol- Diesel) पर एक्साइज ड्यूटी घटाने (Reduce Excise Duty) के बाद प्रदेश की शिवराज सरकार ने भी पेट्रोल-डीज़ल पर वैट (VAT) और अतिरिक्त कर कम कर दिया है. शिवराज सरकार ने प्रदेश की जनता को और राहत देने के लिए पेट्रोल और डीजल पर वेट 4 फीसदी घटा दिया है. नई दर 4 नवंबर आधी रात से लागू हो जाएगी. प्रदेश में अब प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत लगभग रु 107 और डीजल की कीमत लगभग रु 91 हो जायेगी. इस प्रकार पेट्रोल की कीमत में कुल रु12 की तथा डीजल की कीमत में कुल रु 17 की कमी होगी.

CM शिवराज का दिवाली गिफ्ट, सस्ता हुआ पेट्रोल डीजल

केन्द्र सरकार के फैसले के बाद सीएम का ऐलान

दरअसल, पेट्रोल-डीज़ल की लगातार बढ़ रही कीमतों को देखते हुए केन्द्र की मोदी सरकार ने जनता को राहत देते हुए कीमतों में कमी की है. केन्द्र सरकार ने पेट्रोल पर 5 रुपए और डीज़ल पर 10 रुपए एक्साइज ड्यूटी घटाने का ऐलान किया है. इसके बाद नई कीमतें आज से ही लागू हो गई हैं. केन्द्र सरकार ने राज्यों से भी वैट कम करने की अपील की है. इसके बाद प्रदेश की शिवराज सरकार ने भी पेट्रोल-डीज़ल से वैट घटाने का ऐलान किया है.
भोपाल में 107 रुपए लीटर हुआ पेट्रोल, डीज़ल 91 रुपये
शिवराज सरकार ने प्रदेश की जनता को और राहत देने के लिए पेट्रोल और डीजल पर वेट की दरों में 4 नवंबर आधी रात से वैट कम कर दिया है. प्रदेश में अब प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत लगभग रु 107 और डीजल की कीमत लगभग रु 91 हो जायेगी. इस प्रकार पेट्रोल की कीमत में कुल रु12 की तथा डीजल की कीमत में कुल रु 17 की कमी होगी. पेट्रोल डीजल के नए दाम आज रात से लागू हो जाएंगे.

  • प्रधानमंत्री ने कल पेट्रोल और डीज़ल पर एक्साइज ड्यूटी में कमी की थी जिसके कारण पेट्रोल और डीज़ल के दाम घटे थे। आज उसी रास्ते पर चलते हुए ​जनता को महंगाई से राहत देने के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने भी पेट्रोल और डीज़ल पर वैट में 4% कटौती करने का फैसला किया है:शिवराज सिंह चौहान, MP CM pic.twitter.com/8IR1Ar06G7

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) November 4, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

केंद्र के बाद इन राज्यों ने भी कम किए पेट्रोल-डीजल पर टैक्स

BJP शासित 9 राज्यों में सस्ता हुआ पेट्रोल

असम, त्रिपुरा, मणिपुर ने पेट्रोल और डीजल पर सात-सात रूपये घटाए जिससे पेट्रोल 12 रूपये और डीजल 17 रूपये सस्ता हो गया. गुजरात, कर्नाटक, गोवा भी इसी राह पर चले. पेट्रोल और डीजल पर सात-सात रुपये की कमी से यहां भी पेट्रोल 12 रूपये और डीजल 17 रूपये सस्ता हो गया. पर उत्तराखंड सरकार ने पेट्रोल पर 2 रूपये वैट घटाया लेकिन डीजल पर कोई राहत नहीं दी. नतीजा पेट्रोल 7 रूपये सस्ता हुआ तो डीजल 10 रूपये. बिहार सरकार ने भी 1.30 पैसे पेट्रोल से वैट कम किया जबकि डीजल से 1 रूपये 90 पैसे.

  • डीज़ल पर अतिरिक्त कर को 1.5 रुपये और पेट्रोल पर अतिरिक्त कर में 2 रुपये प्रति लीटर कमी करने का निर्णय लिया है। इन फैसलों के कारण केंद्र शासन द्वारा ​दी गई राहत के अतिरिक्त मध्य प्रदेश में पेट्रोल और डीज़ल के रिटेल दाम में 7 रुपये प्रति​ लीटर की अतिरिक्त कमी आएगी: मध्य प्रदेश CM

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) November 4, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बीते 26 दिनों में 8.15 रुपये महंगा हो चुका था पेट्रोल

सितंबर के अंतिम दिनों से जो पेट्रोल की कीमतें बढ़नी शुरू हुई थी वो अभी तक जारी थी. पेट्रोल 26 दिनों में कुल 8.15 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका था. वहीं, बीते 29 दिनों में डीजल के रेट में 9.35 रुपये प्रति लीटर बढ़ोत्तरी देखी गई थी.

प्रतिदिन अपडेट होते हैं पेट्रोल और डीजल के दाम

बता दें कि विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर पेट्रोल और डीजल की कीमत प्रतिदिन अपडेट की जाती है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज पेट्रोल और डीजल के दाम तय करती हैं. इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम तेल कंपनियां हर दिन सुबह विभिन्न शहरों की पेट्रोल और डीजल की कीमतों की जानकारी अपडेट करती हैं.

ऐसे जानें अपने शहर में पेट्रोल और डीजल के दाम

पेट्रोल और डीजल (Petrol-Diesel) के दाम प्रतिदिन अपडेट किए जाते हैं. ऐसे में आप सिर्फ एक SMS के जरिए रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा.

भोपाल। केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा पेट्रोल और डीज़ल (Petrol- Diesel) पर एक्साइज ड्यूटी घटाने (Reduce Excise Duty) के बाद प्रदेश की शिवराज सरकार ने भी पेट्रोल-डीज़ल पर वैट (VAT) और अतिरिक्त कर कम कर दिया है. शिवराज सरकार ने प्रदेश की जनता को और राहत देने के लिए पेट्रोल और डीजल पर वेट 4 फीसदी घटा दिया है. नई दर 4 नवंबर आधी रात से लागू हो जाएगी. प्रदेश में अब प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत लगभग रु 107 और डीजल की कीमत लगभग रु 91 हो जायेगी. इस प्रकार पेट्रोल की कीमत में कुल रु12 की तथा डीजल की कीमत में कुल रु 17 की कमी होगी.

CM शिवराज का दिवाली गिफ्ट, सस्ता हुआ पेट्रोल डीजल

केन्द्र सरकार के फैसले के बाद सीएम का ऐलान

दरअसल, पेट्रोल-डीज़ल की लगातार बढ़ रही कीमतों को देखते हुए केन्द्र की मोदी सरकार ने जनता को राहत देते हुए कीमतों में कमी की है. केन्द्र सरकार ने पेट्रोल पर 5 रुपए और डीज़ल पर 10 रुपए एक्साइज ड्यूटी घटाने का ऐलान किया है. इसके बाद नई कीमतें आज से ही लागू हो गई हैं. केन्द्र सरकार ने राज्यों से भी वैट कम करने की अपील की है. इसके बाद प्रदेश की शिवराज सरकार ने भी पेट्रोल-डीज़ल से वैट घटाने का ऐलान किया है.
भोपाल में 107 रुपए लीटर हुआ पेट्रोल, डीज़ल 91 रुपये
शिवराज सरकार ने प्रदेश की जनता को और राहत देने के लिए पेट्रोल और डीजल पर वेट की दरों में 4 नवंबर आधी रात से वैट कम कर दिया है. प्रदेश में अब प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत लगभग रु 107 और डीजल की कीमत लगभग रु 91 हो जायेगी. इस प्रकार पेट्रोल की कीमत में कुल रु12 की तथा डीजल की कीमत में कुल रु 17 की कमी होगी. पेट्रोल डीजल के नए दाम आज रात से लागू हो जाएंगे.

  • प्रधानमंत्री ने कल पेट्रोल और डीज़ल पर एक्साइज ड्यूटी में कमी की थी जिसके कारण पेट्रोल और डीज़ल के दाम घटे थे। आज उसी रास्ते पर चलते हुए ​जनता को महंगाई से राहत देने के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने भी पेट्रोल और डीज़ल पर वैट में 4% कटौती करने का फैसला किया है:शिवराज सिंह चौहान, MP CM pic.twitter.com/8IR1Ar06G7

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) November 4, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

केंद्र के बाद इन राज्यों ने भी कम किए पेट्रोल-डीजल पर टैक्स

BJP शासित 9 राज्यों में सस्ता हुआ पेट्रोल

असम, त्रिपुरा, मणिपुर ने पेट्रोल और डीजल पर सात-सात रूपये घटाए जिससे पेट्रोल 12 रूपये और डीजल 17 रूपये सस्ता हो गया. गुजरात, कर्नाटक, गोवा भी इसी राह पर चले. पेट्रोल और डीजल पर सात-सात रुपये की कमी से यहां भी पेट्रोल 12 रूपये और डीजल 17 रूपये सस्ता हो गया. पर उत्तराखंड सरकार ने पेट्रोल पर 2 रूपये वैट घटाया लेकिन डीजल पर कोई राहत नहीं दी. नतीजा पेट्रोल 7 रूपये सस्ता हुआ तो डीजल 10 रूपये. बिहार सरकार ने भी 1.30 पैसे पेट्रोल से वैट कम किया जबकि डीजल से 1 रूपये 90 पैसे.

  • डीज़ल पर अतिरिक्त कर को 1.5 रुपये और पेट्रोल पर अतिरिक्त कर में 2 रुपये प्रति लीटर कमी करने का निर्णय लिया है। इन फैसलों के कारण केंद्र शासन द्वारा ​दी गई राहत के अतिरिक्त मध्य प्रदेश में पेट्रोल और डीज़ल के रिटेल दाम में 7 रुपये प्रति​ लीटर की अतिरिक्त कमी आएगी: मध्य प्रदेश CM

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) November 4, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बीते 26 दिनों में 8.15 रुपये महंगा हो चुका था पेट्रोल

सितंबर के अंतिम दिनों से जो पेट्रोल की कीमतें बढ़नी शुरू हुई थी वो अभी तक जारी थी. पेट्रोल 26 दिनों में कुल 8.15 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका था. वहीं, बीते 29 दिनों में डीजल के रेट में 9.35 रुपये प्रति लीटर बढ़ोत्तरी देखी गई थी.

प्रतिदिन अपडेट होते हैं पेट्रोल और डीजल के दाम

बता दें कि विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर पेट्रोल और डीजल की कीमत प्रतिदिन अपडेट की जाती है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज पेट्रोल और डीजल के दाम तय करती हैं. इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम तेल कंपनियां हर दिन सुबह विभिन्न शहरों की पेट्रोल और डीजल की कीमतों की जानकारी अपडेट करती हैं.

ऐसे जानें अपने शहर में पेट्रोल और डीजल के दाम

पेट्रोल और डीजल (Petrol-Diesel) के दाम प्रतिदिन अपडेट किए जाते हैं. ऐसे में आप सिर्फ एक SMS के जरिए रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा.

Last Updated : Nov 4, 2021, 5:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.