ETV Bharat / city

कोरोना कर्फ्यू के दौरान खुली मिली दुकानें, प्रशासन की टीम ने की कार्रवाई

राजधानी के बैरसिया नगर में शटर बंद करके दुकानदार अपने ग्राहकों का इंतजार कर रहे थे. इनके आने पर वे शटर खोल उन्हें समान बेच रहे थे. ग्राहकों के चले जाने के बाद फिर वो शटर बंद करके दुकान के बाहर बैठ जा रहे थे. सूचना मिलने पर SDM राजीव नंदन श्रीवास्तव और तहसीलदार राजेंद्र पवार ने प्रशासन और नगर पालिका की टीम के साथ छापामारी कर दुकानदारों पर उचित कार्रवाई की.

adiminstration took action on shopkeekers
दुकानदारों पर कार्रवाई करती हुई प्रशासन की टीम
author img

By

Published : May 11, 2021, 3:02 PM IST

भोपाल। कोरोना महामारी ने राजधानी में अपना पैर पसारना शुरू कर दिया है. इस बीच इसके फैलाव को रोकने के लिए प्रशासन पूरी सख्ती के साथ तैनात नजर आ रहा है. लोगों से कोरोना के गाइडलाइन का पालन करवाया जा रहा है. संक्रमण को देखते हुए राजधानी की सारी दुकानें बंद कर दी गई हैं, लेकिन इस दौरान कुछ दुकानदार अपनी मनमानी करने से बाज नहीं आ रहे हैं. वे चोरी-छुपे गाइडलाइन का उल्लंघन करते हुए अपनी दुकानों को खोल रहे हैं. इस बीच राजधानी के बैरसिया नगर में प्रशासन ने उनपर कार्रवाई की है. एसडीएम राजीव नंदन श्रीवास्तव और बैरसिया तहसीलदार राजेंद्र पवार ने प्रशासन और नगर पालिका की टीम के साथ छापेमारी कर उनपर उचित कार्रवाई की है.

छुपकर अपनी दुकानों को चला रहे दुकानदारों पर कार्रवाई

राजधानी के बैरसिया नगर में SDM राजीव नंदन श्रीवास्तव और बैरसिया तहसीलदार राजेंद्र पवार ने प्रशासन और नगर पालिका की टीम के साथ छापामारी की कार्रवाई की है. उन्होंने नगर में चुपचाप से दुकानें खोलकर समान बेचते हुए कई दुकानदारों पर चालान किया है. वहीं कईयों को हिदायत देकर पहली बार छोड़ भी दिया गया. दोनों प्रशासनिक अधिकारियों की इस कार्रवाई से नगर में हड़कंप मच गया. जांच के लिए टीम को आते देख, चुपचाप तरीके से दुकान खोले हुए दुकानदार, दुकानों में ताले डालकर भागते हुए नजर आए. वहीं जो लोग SDM और तहसीलदार के हत्थे चढ़ें या तो उनपर चालानी कार्रवाई की गई या फिर अगली बार गाइडलाइन का उल्लंघन नहीं करने की हिदायत देकर छोड़ दिया गया.

शटर बंद कर हो रही थी दुकानदारी

एसडीएम राजीव नंदन श्रीवास्तव ने बताया कि कोरोना कर्फ्यू में इमरजेंसी सेवाओं में छूट दी गई है. दुकानों के अतिरिक्त किसी को भी अपनी दुकान खोलने की परमिशन नहीं है. इसके बावजूद हमको यह सूचना मिली कि नगर के कई दुकानदार गुपचुप तरीके से अपनी दुकान खोलकर सामान बेच रहे हैं. यह लोग अपनी दुकान की शटर का ताला खोलकर दुकान के बाहर बैठ गए हैं और ग्राहक के आने के बाद उसको दुकान के अंदर ले जाकर सामान दे रहे हैं. वहीं ग्राहक के जाने के बाद फिर से वे शटर गिराकर दुकान के बाहर बैठ जाते हैं. सूचना के बाद मैंने और तहसीलदार राजेंद्र पवार ने नगर की कई दुकानों पर छापामारी की कार्रवाई की. इस दौरान कईयों पर चालानी कार्रवाई की गई. वहीं कई दुकानदारोंं को अपनी मजबूरी और परेशानी बताने पर अगली बार से दुकान नहीं खोलने की हिदायत देकर छोड़ दिया गया.

हार्ट पेशेंट भी लगवा सकते हैं वैक्सीन- डॉक्टर

बैरसिया में 1 अप्रैल से लेकर 3 मई तक मिले 319 कोरोना केस

आपको बता दें कि बैरसिया तहसील में 1 अप्रैल से लेकर 3 मई तक कुल 319 कोरोना के मरीज मिल चुके हैं. इनमें से अधिकतर ठीक हो चुके हैं, बाकी अपने घरों में ही आइसोलेट हैं. वहीं अस्पतालों में कुछ का इलाज जारी है. बैरसिया में कोरोना संक्रमण को रोकने और इसके चेन तोड़ने को लेकर प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है. यहां नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार पुलिस की गश्ती और अनाउंसमेंट किया जा रहा है. उसके बावजूद भी अगर कोई नहीं मान रहा है, तो उस पर प्रशासन ने सख्त कार्रवाई करना शुरू कर दिया है.

भोपाल। कोरोना महामारी ने राजधानी में अपना पैर पसारना शुरू कर दिया है. इस बीच इसके फैलाव को रोकने के लिए प्रशासन पूरी सख्ती के साथ तैनात नजर आ रहा है. लोगों से कोरोना के गाइडलाइन का पालन करवाया जा रहा है. संक्रमण को देखते हुए राजधानी की सारी दुकानें बंद कर दी गई हैं, लेकिन इस दौरान कुछ दुकानदार अपनी मनमानी करने से बाज नहीं आ रहे हैं. वे चोरी-छुपे गाइडलाइन का उल्लंघन करते हुए अपनी दुकानों को खोल रहे हैं. इस बीच राजधानी के बैरसिया नगर में प्रशासन ने उनपर कार्रवाई की है. एसडीएम राजीव नंदन श्रीवास्तव और बैरसिया तहसीलदार राजेंद्र पवार ने प्रशासन और नगर पालिका की टीम के साथ छापेमारी कर उनपर उचित कार्रवाई की है.

छुपकर अपनी दुकानों को चला रहे दुकानदारों पर कार्रवाई

राजधानी के बैरसिया नगर में SDM राजीव नंदन श्रीवास्तव और बैरसिया तहसीलदार राजेंद्र पवार ने प्रशासन और नगर पालिका की टीम के साथ छापामारी की कार्रवाई की है. उन्होंने नगर में चुपचाप से दुकानें खोलकर समान बेचते हुए कई दुकानदारों पर चालान किया है. वहीं कईयों को हिदायत देकर पहली बार छोड़ भी दिया गया. दोनों प्रशासनिक अधिकारियों की इस कार्रवाई से नगर में हड़कंप मच गया. जांच के लिए टीम को आते देख, चुपचाप तरीके से दुकान खोले हुए दुकानदार, दुकानों में ताले डालकर भागते हुए नजर आए. वहीं जो लोग SDM और तहसीलदार के हत्थे चढ़ें या तो उनपर चालानी कार्रवाई की गई या फिर अगली बार गाइडलाइन का उल्लंघन नहीं करने की हिदायत देकर छोड़ दिया गया.

शटर बंद कर हो रही थी दुकानदारी

एसडीएम राजीव नंदन श्रीवास्तव ने बताया कि कोरोना कर्फ्यू में इमरजेंसी सेवाओं में छूट दी गई है. दुकानों के अतिरिक्त किसी को भी अपनी दुकान खोलने की परमिशन नहीं है. इसके बावजूद हमको यह सूचना मिली कि नगर के कई दुकानदार गुपचुप तरीके से अपनी दुकान खोलकर सामान बेच रहे हैं. यह लोग अपनी दुकान की शटर का ताला खोलकर दुकान के बाहर बैठ गए हैं और ग्राहक के आने के बाद उसको दुकान के अंदर ले जाकर सामान दे रहे हैं. वहीं ग्राहक के जाने के बाद फिर से वे शटर गिराकर दुकान के बाहर बैठ जाते हैं. सूचना के बाद मैंने और तहसीलदार राजेंद्र पवार ने नगर की कई दुकानों पर छापामारी की कार्रवाई की. इस दौरान कईयों पर चालानी कार्रवाई की गई. वहीं कई दुकानदारोंं को अपनी मजबूरी और परेशानी बताने पर अगली बार से दुकान नहीं खोलने की हिदायत देकर छोड़ दिया गया.

हार्ट पेशेंट भी लगवा सकते हैं वैक्सीन- डॉक्टर

बैरसिया में 1 अप्रैल से लेकर 3 मई तक मिले 319 कोरोना केस

आपको बता दें कि बैरसिया तहसील में 1 अप्रैल से लेकर 3 मई तक कुल 319 कोरोना के मरीज मिल चुके हैं. इनमें से अधिकतर ठीक हो चुके हैं, बाकी अपने घरों में ही आइसोलेट हैं. वहीं अस्पतालों में कुछ का इलाज जारी है. बैरसिया में कोरोना संक्रमण को रोकने और इसके चेन तोड़ने को लेकर प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है. यहां नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार पुलिस की गश्ती और अनाउंसमेंट किया जा रहा है. उसके बावजूद भी अगर कोई नहीं मान रहा है, तो उस पर प्रशासन ने सख्त कार्रवाई करना शुरू कर दिया है.

For All Latest Updates

TAGGED:

berasia news
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.