भोपाल। कटारा हिल्स थाने में पुलिस की लापरवाही का एक मामला सामने आया है. यहां एक नाबालिग लड़की से चाकू की नोक पर बलात्कार करने वाले आरोपी ने लॉकअप में खुद को आग लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की है. फिलहाल आरोपी की हालत गंभीर बताई जा रही है.
इस घटना के बाद डीआईजी अरशद वली ने टीआई समेत तीन कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है. बता दें कि बलात्कार के आरोप में हवालात में बंद युवक का नाम राजकुमार था. पुलिस के मुताबिक युवक को 24 फरवरी को एक नाबालिग लड़की के साथ चाकू की नोक पर बलात्कार करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.
इसके बाद से युवक हवालात में बंद था. मंगलवार सुबह आरोपी युवक ने बीड़ी से कंबल में आग लगा ली, जिससे वह करीब 50 फीसदी जल गया. इस पर कार्रवाई करते हुए डीआईजी इरशाद वली ने लापरवाही बरतने वाले टीआई, एसआई और हेड कांस्टेबल को तत्काल निलंबित कर दिया है. साथ ही मामले की न्यायिक जांच के आदेश भी जारी हो गए हैं.
दरअसल मंगलवार सुबह युवक ने बीड़ी पीने की मांग की थी, जिसके बाद किसी ने उसे बीड़ी दी. आरोपी युवक ने उसी बीड़ी से अपने कंबल में आग लगाकर खुदकुशी करने की कोशिश की. फिलहाल युवक का इलाज जारी है.