भोपाल। भोपाल में महिलाओं को घरेलू हिंसा और अन्य अपराधों में सहायता देने के लिए काम कर रही संस्था गौरवी सखी सेंटर के नाम से ठगी का मामला सामने आया है. महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित गौरवी सखी वन स्टॉप क्राइसिस सेंटर का नाम लेकर पीड़ित महिला के पति से ठगी करने का यह पहला मामला सामने आया है. संस्था ने ठगी करने वाली महिला के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.
महिला ने पति की शिकायत की थी : राजधानी भोपाल में घरेलू हिंसा के खिलाफ काम कर रही संस्था गौरवी सखी सेंटर में एक महिला ने आकर शिकायत की है कि पिछले साल 12 अगस्त उसने अपने पति और ससुराल पक्ष के खिलाफ घरेलू हिंसा की शिकायत दर्ज कराई थी. इसके बाद गौरवी संस्था द्वारा उसके पति को परामर्श के लिए बुलाया गया था, लेकिन वह आया नहीं. पीड़िता पिछले साल सितंबर में आखिरी बार सेंटर पर आई थी. पीड़िता ने संस्था को बताया कि उसके पास सितंबर में एक महिला का कॉल आया था. महिला ने कहा कि वह जहांगीराबाद थाने से बोल रही है और गौरवी सेंटर में काउंसलिंग का काम करती है. उक्त महिला ने उसे जहांगीराबाद डी मार्ट के पास अपने ऑफिस में बुलाया और कहा कि मैं तुम्हारे घर वालों को ठीक कर दूंगी. आरोपी महिला ने पीड़िता से कहा कि अब किसी का भी फोन आए तो उठाना मत और उठाओ तो कह देना कि मेरा केस कोर्ट में चल रहा है.
पीड़ित महिला को लिया भरोसे में : पीड़ित महिला को लगा कि उसे भरोसे में लेने वाली महिला भी गौरवी सेंटर से ही है. वह 6 महीने से उसके कार्यालय के चक्कर लगा रही थी. आरोपी महिला ने पीड़िता के पति को भी काउंसलिंग के लिए बुलाया और उसे हर माह 3 हजार रुपये देने को कहा. जेल जाने के डर से पति आरोपी महिला को अपनी पत्नी के भरण पोषण के लिए 3 हजार देता रहा. इधर, महिला ने पीड़ित महिला को अपने ऑफिस में बुलाकर हर महीने बुलाकर रजिस्टर पर साइन कराए.
ये भी पढ़ें : प्यार किया तो डरना क्या: पत्नी के लिए सास ससुर पर तानी बंदूक, पत्नी को छुड़ाने का वीडियो वायरल
एक एनजीओ की है आरोपी महिला : जब इस पूरे मामले की जांच पड़ताल की गई तो जहांगीराबाद स्थित उन्नति शील सुभाकृती सामाजिक कल्याण समिति सेंटर नामक एनजीओ से जुड़ी महिला का नाम सामने आया है. गौरवी सेंटर की ओर से जहांगीराबाद थाने में एनजीओ और आरोपी महिला के खिलाफ शिकायत की गई है. गौरवी संस्था की कार्यक्रम अधिकारी सौम्या सक्सेना ने बताया कि महिलाओं को न्याय दिलाने के नाम पर पीड़िता से पैसे ऐंठने का नया मामला सामने आया है. अंदेशा है कि कुछ और महिलाएं भी इस संस्था की शिकार हो सकती हैं. हमने संबंधित थाने में आरोपी महिला और संस्था के खिलाफ कार्रवाई के लिए आवेदन दे दिया है. (A woman cheated harassed woman) ( Gauravi sakhi centre Madhya pradesh)